State Bank Of India (SBI) हमारे देश का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक है . जब भी हमें किसी बैंक में account open करवाना रहता है तो SBI हमारे लिस्ट में सबसे उपर ही रहता है . इस पोस्ट में हम आपको SBI KYC Documents जिसको Know Your Customer Documents भी बोला जाता है का पूरा लिस्ट बताएँगे जो SBI द्वारा accept किया जाता है.
SBI KYC Documents Ki Jarurat Kab Padti Hai ?
आप यहाँ तक SBI KYC documents को search करते हुए आये है तो सायद आपको किसी एक काम के लिए इनकी जरुरत होगी . लेकिन इस documents की जरुरत कई कामों में होती है . जैसे –
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में बैंक अकाउंट खुलवाने के समय आपको इनकी जरुरत पड़ती है .
- अगर आपके account में आपको किसी तरह का डिटेल change करवाना रहता है तब उससे related KYC documents आपसे माँगा जाता है .
- अपना SBI bank account transfer करवाते टाइम भी आपसे new sbi branch में आपका KYC documents माँगा जाता है .
- अगर आपका SBI bank account का अभी तक KYC नहीं हुआ है तो KYC करवाते time इससे related documents माँगा जाता है .
तो आपने अब हरेक उस काम के बारे में जान लिया है जब आपको SBI KYC documents की जरुरत पड़ती है . अगर आपको भी इन्ही में से कोई काम करवाना है तो इसके बारे में आपको जानना जरुरी है .
जब आप इनमें से कोई भी काम करवाने के लिए जाएँ तो ये documents लेकर जरुर जाएँ . लेकिन अपने साथ ये documents लेकर जाने के लिए आपको यह जानना जरुरी है कि आखिर ये sbi valid KYC documents कौन-कौन से होते है . इसलिए इस post में हम आपको SBI KYC Documents For Account Opening & Account Details Update का पूरा लिस्ट देने जा रहे है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Balance Enquiry Sirf 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
- New SBI ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
SBI KYC Documents Kitne Type Ke Hote Hai ?
ये valid KYC documents 2 तरह के होते है .
- Proof Of Identity ( पहचान का प्रमाण पत्र ) और,
- Proof Of Address ( एड्रेस का प्रमाण पत्र )
आप जिस काम के लिए जा रहे है उसके हिसाब से आपको डाक्यूमेंट्स लेकर जाना पड़ेगा .
SBI KYC Documents List For Proof Of Identity
Proof Of Identity में उस तरह के डाक्यूमेंट्स होते है जिससे आपके अपनें बारे में बैंक को पता चल सके . इससे आपके बारे में बैंक को verify करने में ( आपकी पहचान करने में ) आसानी होती है . SBI KYC Documents जो Identity Proof में लिया जाता है उसका लिस्ट मैं नीचे दे रहा हूँ .
इनमें से कोई 1 डॉक्यूमेंट चलेगा जिसमें आपका फोटो लगा हुआ हो.
- Aadhaar Card
- Passport
- PAN Card
- Voter ID Card
- Government/Defence ID Card
- ID Card of reputed employers
- Pension Payment Orders issued to the retired employees by Central/State Government Departments, Public Sector Undertakings
- Driving License
- Photo ID Cards issued by Post Offices
- Photo identity Cards issued to bonafide students by a University, approved by the University Grants Commission (UGC) and/or an Institute approved by All India Council for Technical Education (AICTE).
आप जब ऊपर बताये किसी काम के लिए जाएँ तो इनमें से कोई भी 1 डॉक्यूमेंट को लेकर जा सकते है और अपना identity proof के जगह पर जमा कर सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Net Banking Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- Apna SBI Registered Number Kho / Band Ho Jane Par New Number Registered Kaise Karwaye ?
SBI KYC Documents List For Proof Of Address
Proof Of Address में ऐसे डॉक्यूमेंट आते है जिससे बैंक को आपके एड्रेस के बारे में पता चल सके . इससे बैंक को आपके address के बारे में प्रमाणित ( verify ) करनें और पता लगाने में आसानी होती है . इससे जब भी आपके साथ बैंक को communication करना रहेगा तो उसी address में SBI आपसे related services को भेजेगा . SBI valid KYC Documents जो Address Proof में लिया जाता है उसका लिस्ट मैं नीचे दे रहा हूँ .
- Passport
- Credit Card Statement- not more than 3 months old
- Salary slip
- Income/Wealth Tax Assessment Order
- Electricity Bill- not more than 6 months old
- Landline Telephone Bill – not more than 3 months old
- Bank account statement
- Letter from reputed employer
- Letter from any recognized public authority having proper and verifiable record of issuance of such certificates
- Ration Card
- Voter ID Card (only if it contains the current address)
- Pension Payment Orders issued to retired employees by Government Departments, both Public Sector Undertakings, if they contain current address.
xiii) Copies of Registered Leave & License agreement/Sale Deed/Lease Agreement may be accepted as proof of address.
xiv) Certificate and also proof of residence, incorporating local address as well as permanent address, issued by the Hostel Warden of the University/Institute, where the student resides, duly countersigned by the Registrar/Principal/Dean of Student Welfare. Such accounts shall however, be required to be closed on completion of education/leaving the University/Institute provided the constituent does not give any other acceptance proof of residence to the Bank. - For students residing with relatives, address proof of relatives, along with their identity proof, can also be accepted provided declaration is given by the relative that the student is related to him and is staying with him.
- In respect of close relatives e.g. wife, son, daughter and parents etc. who live with their husband, father/mother and son/daughter, as the case may be branch can obtain an identity document and a utility bill of the relative with whom the prospective customer is living, along with a declaration from the relative that the said person (prospective customer) wanting to open an account is a relative and is staying with him/her. Supplementary evidence such as a letter received through post only (and not by courier service), can also be taken on record for further verification of the address.
इनमें से आप किसी को भी अपने address proof के जगह पर दे सकते है .
NOTE :- यहाँ पर कुछ बातों को जानना जरुरी है जैसे –
- आप जो भी valid SBI KYC documents को लेकर जायेंगे उसका Original Copy लेकर जाना जरुरी है . आपसे उन डाक्यूमेंट्स को verify करनें के लिए ओरिजिनल कॉपी माँगा जा सकता है .
- अगर आप कोई ऐसा identity proof जमा कर रहे है जिसमें आपका address भी verify हो जा रहा है तो आपको अलग से address proof जमा करने की कोई जरुरत नहीं है .
- आप जो भी प्रमाण पत्र (documents ) जमा कर रहे है उनको self attested जरुर से कर दें .
तो अब आपको SBI KYC documents के पूरे लिस्ट का पता चल गया है . इनमें से आपके पास जो भी है और आपको जो भी देने लायक डॉक्यूमेंट लगता है उनको लेकर जाएँ और अपना काम पूरा करवा लीजिये . मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से में मदद जरुर मिली होगी और इस जानकारी का लाभी आप जरुर उठाएंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- BSBD Bank Account Kya Haio ? Iske Features & Benefits Ki Detail Jaankari
- SBI Pehla Kadam & Pehli Uddan Bank Account Kya Hai ?
हमनें ये पूरा लिस्ट SBI के प्रोवाइड किये हुए सोर्सेज से आपको बताया है . हम किसी भी तरह से बैंक से जुड़े हुए नहीं है . अगर आपको किसी भी तरह से दिक्कत होती है तो आप sbi bank से संपर्क करें .
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply