क्या आपका बैंक अकाउंट Punjab National Bank में है ? अगर “हाँ” तो आपको PNB SMS Banking के बारे में भी जानना चाहिए . इससे आप अपने PNB Bank account से related जानकारियाँ जैसे – Balance Enquiry, Mini statement, Cheque Status Enquiry, Fund transfer और भी बहुत कुछ केवल एक SMS भेजकर घर बैठे जान सकते है .
PNB SMS banking की सबसे बड़ी खाशियत यह है की इसमें आपको न तो internet connection की जरुरत पड़ती है और न ही महंगे Smart phones की जरुरत होती है . इसे आप कहीं भी use कर सकते है और अपने PNB Bank account से related जानकारियाँ ले सकते है .
इससे आप कई तरह के Request भी कर सकते है और कई तरह के request किये हुए services को भी रोक सकते है . इन सब चीजों के लिए आपको अपने PNB bank के branch का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा .
तो अब हम PNB SMS banking के benefits के बारे में कई चीजे जान गए है . चलिए अब हम इसके लिए mobile number Register कैसे करते है और इससे enquiry कैसे करते है ये भी जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- PNB ATM Card Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- BSBD Account Kya Hai ? Isse Kaise Aap Bank Ke Sabhi Charges Se Chutkara Pa Sakte Hai ?
PNB SMS Banking Mobile Number Register Kaise Kare ?
अगर आपने अपने पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में अपना mobile number registered करवा रखा है तो आपको अलग से PNB SMS banking में register करने की कोई जरुरत नहीं है . आप direct इसका use कर सकते है .
अगर आपने अभी तक अपना mobile number PNB में registered नहीं करवाया है तो किसी भी नजदीकी PNB branch में जाकर अपना number registered करवा लीजिये . इसके बाद आप भी PNB SMS banking के लिए eligible हो जायेंगे .
PNB SMS Banking Enquiry Kaise Kare ?
PNB SMS banking से enquiry करने के लिए आपको अपने registered mobile number से PNB SMS Banking number में एक SMS Predefined Formats में भेजना रहता है . हरेक services के लिए अलग अलग keyword होता है जिससे यह पता चलता है की आपने किसके लिए request किया है . और इसी के आधार पर PNB आपके request के अनुसार reply भेजता है .
आपको ऐसे समझने में थोडा मुस्किल लग रहा होगा, चलिए अब हम एक-एक करके सभी के बारे में जान लेते है .
PNB Account Balance Enquiry Through SMS Banking
अब आप अपने PNB account balance सिर्फ एक SMS से लेने के लिए अपने mobile के create message box में जाएँ और 1 message टाइप करें . सबसे पहले आप capital letter में “BAL” लिखें और एक space देकर अपना 16 digit PNB account number लिख दें .
Format :- BAL<space>16 digit PNB account number
Example :- BAL 015500xxxxxxxxxx
इस मैसेज को registered mobile number से 5607040 में send कर दें . आपके message send करते ही PNB की तरफ से आपको एक SMS आएगा जिसमें आपका pnb bank balance लिखा हुआ होगा .
PNB Mini Statement Inquiry SMS Se Kaise Kare ?
अपना mini statement जानने के लिए आप message में capital letter में “MINSTMT” लिखें और 1 space देकर अपना 16 digit PNB account number लिख दें .
Format :- MINSTMT<space>16 digit PNB account number
Example :- MINSTMT 015500xxxxxxxxxx
इस मैसेज को registered mobile number से 5607040 में send कर दें . आपके message send करते ही PNB की तरफ से आपको एक SMS आएगा जिसमें आपका PNB mini statement लिखा हुआ होगा .
Inhe Bhi Jaane :-
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Sabse Aasaan Tarike
- Wrong PIN Se Block hue ATM Card Ko Block Kaise Kare ?
PNB SMS Banking Se Cheque Status Enquiry Karna
अब आप अपने cheque का स्टेटस भी केवल एक sms भेजकर जान सकते है . इसके लिए message में capital letter में “CHQINQ” लिखें और 1 space देकर Cheque Number लिख दें जिसका आप status जानना चाहते है और फिर से 1 space देकर अपना 16 digit PNB account number लिख दें .
Format :- CHQINQ<space>Cheque Number<space>16 digit PNB account number
Example :- CHQINQ 123456 015500xxxxxxxxxx
इस message को अपने PNB registered mobile number से 5607040 में भेज कर दें. आपके इस message को भेजने के कुछ देर के बाद PNB आपको आपका Cheque Status reply में भेज देगा . इस तरह से आप घर बैठे अपना Cheque Status जान जायेंगे .
PNB Stop Payment Of Cheque By SMS
आप केवल अपने PNB चेक स्टेटस को ही नहीं जान सकते बल्कि अगर किसी cheque का payment रोकना है तो इसे भी आप केवल एक sms भेजकर रोक (stop कर ) सकते है.
इसके लिए आप अपने message में capital letter में “STPCHQ” लिखें और 1 space देकर Cheque Number लिख दें जिसको आप रोकना चाहते है और फिर से 1 space देकर अपना PNB 16 digit account number लिख दें .
Format :- STPCHQ<space>Cheque Number<space>PNB16 digit account number
Example :- STPCHQ 123456 015500xxxxxxxxxx
इस message को अपने registered mobile number से 5607040 में भेज कर दें. आपके इस message को भेजने के बाद आपके request पर एक्शन लिया जायेगा और जब आपका काम हो जायेगा तो PNB आपको आपका Cheque Stop Status reply में भेज देगा . इस तरह से आप घर बैठे अपना Cheque payment को stop करवा सकते है .
PNB Self Transfer Of Funds By SMS Banking
आप अपने PNB SMS banking से किसी को fund transfer यानि पैसे भी भेज सकते है . लेकिन इसका daily limit Rs. 5000 है . इसका मतलब यह है की आप हरेक दिन maximum 5000 रुपये ही भेज सकते है, लेकिन मेरे हिसाब से यह काफी है . यहाँ पर आपको यह भी ध्यान रखना है की आप केवल PNB To PNB पैसे transfer कर सकते है .
PNB SMS banking से fund transfer करने के लिए अपने mobile में एक message टाइप करें . जिसमें सबसे पहले capital letter में “SLFTRF” लिखकर एक space दें उसके बाद FROM Account Number लिख दें जिससे आप पैसे भेजना चाहते है फिर से एक space देकर TO Account Number लिख दें जिसमें आप पैसे भेजना चाहते है again एक बार और एक space देकर AMOUNT जितना आप भेजना चाहते है लिख दें .
Format :- SLFTRF<space>FROM Account Number<space>TO Account Number number<space>AMOUNT
Example :- SLFTRF 015500XXXXXXXXXX 015500YYYYYYYYYY 500
इस तरह से message को टाइप करने के बाद आप message में लिखे details को अच्छी तरह से जाँच लें . अगर सभी details सही है तो इस message को अपने PNB registered mobile number से 5607040 में भेज कर दें.
इस तरह से जब आप message भेज देंगे और आपके details सही होंगे तो आपके enter किये हुए amount आपके account से काटकर उनके account में चले जायेंगे . जब आपके पैसे transfer हो जायेंगे तो आपको इसका confirmation message भी मिल जायेगा .
अब मुझे उम्मीद है की आपको PNB SMS banking में mobile number Registration और इसका use करके Enquiry एंड इसके services का use करना आप सिख चुके है . तो जाइये और इस facility का बेनिफिट लेकर अपने banking को और भी आसान बनाइये .
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Time Time Par Change Kyon Kare ? Iske Reason And Benefits
- SBI SMS Banking Me Mobile Number Register And Enquiry Kaise Kare ?
क्या आपने अभी तक हमारे Facebook Page “Explain Me Banking” ko LIKE नहीं किया है . अभी LIKE कर लें और हमारे साथ मिलकर अपने बैंकिंग को आसान बनाते रहें .
हमारे Newsletter को Subscribe करके आप Banking को आसान बनाने वाले New Post की जानकारी Free में तुरंत पा सकते है . इसके लिए नीचे अपना Email enter करके Subscribe कीजिये. धन्यवाद्
Ashwani kumar says
I want to update my mobile no in PNB bank but I don’t have the debit card.
Suraj Kumar says
You can update your mobile number without debit card from your pnb branch.