आप ढूंढते हुए इस पोस्ट तक आयें है इसका मतलब यह है कि आप Kashi Gomti Samyut Gramin Bank के कस्टमर है. और हो सकता है कि आप अपना kashi gomti samyut gramin bank ATM PIN Bhul गए है ? अगर यह सही है तो आप बिलकुल भी परेसान ना हों. क्योंकि इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद अपने भूले हुए एटीएम पिन को आसानी से forgot / reset कर पाएंगे.
दोस्तों, पहले के समय में KGSG Bank ATM PIN forgot / reset करना बहुत ही मुस्किल काम था. इसलिए अब काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक नें हमारे इस परेसानी को दूर करनें के लिए ATM Green PIN का फैसिलिटी हाल ही में शुरू किया है.
अब आप जब भी अपना एटीएम पिन भूल जाये तो बड़ी ही आसानी से Green PIN का इस्तेमाल करके तुरंत अपने kashi gomti samyut gramin bank ATM PIN forgot / reset कर सकते है. और तुरंत अपनें उस कार्ड को यूज करना स्टार्ट कर सकते है.
लेकिन इसके लिए आपका इस प्रोसेस को पूरा जानना जरुरी है जिससे आपको बाद में दिक्कत ना हो. इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
Kashi Gomti Samyut Gramin Bank ATM PIN Forgot / Reset Ke Liye Jaruri Information
अगर आप इस काम को ग्रीन पिन से करना चाहते है तो आपके पास आपके KGSG bank अकाउंट से रिलेटेड 2 चीजें होनी जरुरी है.
- KGSG Bank में registered mobile number और
- KGSGBank ATM / debit card आपके पास होना चाहिए.
चुकी इन दोनों चीजों की जरुरत हमें इसके प्रोसेस में पड़ेगी, इसलिए इनको आप जमा कर लें और इसके लिए तैयार हो जाएँ.
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Change Karte Rahna Kyo Jaruri Hai ? Jarur Padhe
- SBI Bank Balance Check Sirf 1 Missed Call Se Kaise Kare ?
Kashi Gomti Samyut Gramin Bank ATM PIN Forgot / Reset Kaise Kare ?
यह प्रोसेस 2 भागों में बटा हुआ है . जो निम्न है –
- अपनें KGSGBank ATM Green PIN Generate करना और
- Kashi Gomti Samyut Gramin Bank Green PIN Validate करके ATM PIN Forgot / Reset करना.
आप बिलकुल भी घबराइए नहीं क्योंकि ये दोनों प्रोसेस बहुत आसान है जिसको आप 5 मिनट से भी कम समय में कर सकते है.
Important Note :- जैसा की हम सभी जानते है कि काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक का पैरेंट बैंक Union Bank Of India (UBI) है. इसलिए अभी मैं जो प्रोसेस बताने जा रहा हूँ उसको आप UBI ATM machine या KGSGBank ATM machine दोनों में से किसी भी बैंक के मशीन में कर सकते है. दोनों ही जगहों पर आपको प्रोसेस एक जैसा मिलेगा.
1. Kashi Gomti Samyut Gramin Bank ATM Green PIN Generate Karna
आप इसके लिए बताये जरुरी चीजों को लेकर UBI या KGSG Bank दोनों में से किसी भी ATM में चले जाएँ. इसके बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें.
- इसके लिए सबसे पहले अपने ATM / debit card को वहाँ के ATM machine में “SWIPE” कर लें .
- आपके कार्ड को स्वाइप करते ही उस स्क्रीन में कुछ language आ जायेंगे . यहाँ से आप अपने पसंद का भाषा चुन लें.
- इसके बाद आपको कुछ आप्शन दिखाए जायेंगे. आप इनमें से “Generate Green Pin” के आप्शन को सेलेक्ट करना है .
- अब आपके सामने 2 options आ जायेंगे . इनमे से अभी आप “ Generate OTP->” के option को सेलेक्ट कर लें .
- इसके बाद वहाँ “OTP GENERATED SUCCESSFULLY” लिखा हुआ आ जायेगा .
इसके तुरंत बाद आपके KGSGBank registered mobile number में एक मैसेज आएगा जिसमें 6 digit OTP लिखा हुआ मिल जाएगा .
यही 6 digit OTP आपका green pin है जिसको आपने अभी-अभी generate किया है . यहाँ आपका पहला प्रोसेस पूरा हो जायेगा लेकिन अभी इस green PIN को validate करके आपको अपना ATM PIN Forgot / Reset करना पडेगा, तभी आपका काम कम्पलीट हो पायेगा. तो आइये इसके आगे का प्रोसेस जान लेते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong ATM PIN Se Blocked ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- Paytm ATM / Debit Card Online Kaise Mangwaye ? Through Paytm App
2. Kashi Gomti Samyut Gramin Bank ATM PIN Forgot / Reset ( Green PIN Validate) Karna
जैसे ही आपको KGSGBank Debit card green PIN वाला मैसेज मिल जाये, आप इसके अगले स्टेप के लिए तैयार हो जायेंगे इसके बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें .
- अब फिर से अपने एटीएम कार्ड को ATM machine में “SWIPE” कर लेना है .
- आपके कार्ड को स्वाइप करते ही language वाला स्क्रीन आ जायेंगे . यहाँ से आप अपने पसंद का भाषा चुन लें.
- इसके बाद आपको कुछ आप्शन दिखाए जायेंगे. आप फिर से “Generate Green Pin” के आप्शन को सेलेक्ट करना है .
- अब आपके सामने 2 options आ जायेंगे . इस बार आपको ध्यान रखना है कि इन आप्शन में से ” Validate OTP->” के आप्शन को सेलेक्ट करना है.
- अगले स्क्रीन में “PLEASE ENTER YOUR OTP FOR VALIDATION” लिखा हुआ आ जायेगा . यहाँ आप अपने मोबाइल में आये 6 digit ग्रीन पिन OTP को एंटर कर दें .
- अगले स्टेप में “PLEASE ENTER YOUR NEW PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . आप इस स्टेप में अपना एक मनपसंदीदा 4 digit का एटीएम PIN सोच लें जो आपको याद रह सके और उसको यहाँ इंटर कर दें. बाद में यही PIN आपका KGSG Bank ATM PIN बन जायेगा .
- इसके बाद अगले स्टेप में “PLEASE RE-ENTER YOUR NEW PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. अबकी बार आपनें जो new PIN पिछले स्टेप में एंटर किया था हसे ही दुबारा से इंटर करना है . यहाँ आप अपने New PIN को दुबारा एंटर कर दें.
- जैसे ही आप इतना प्रोसेस कर लेंगे इसके बाद ATM screen में “Pin Changed Successfully” लिखा हुआ आ जायेगा .
इसका मतलब यह है कि आपनें इसके दोनों स्टेज को सफलतापूर्वक कम्पलीट कर लिया है. जब स्क्रीन में यह लिखा हुआ आ जाये तो आप समझ लेना की आपका पूरा प्रोसेस कम्पलीट हो गया है. अब आपनें अभी जो 4 digit का new PIN बनाया है उसको इस्तेमाल करके अपनें उस KGSG Bank ATM card को किसी भी काम के लिए यूज करना स्टार्ट कर सकते है.
Kashi Gomti Samyut Gramin Bank ATM PIN Forgot / Reset Kaise Kare ? Video Tutorial
बधाई हो ! आपनें Kashi Gomti Samyut Gramin Bank ATM PIN भूल जाने पर इसको खुद से बिना ब्रांच गए Forgot / Reset करना सिख लिया है. अब इस जानकारी का लाभ उठाइए और अपना नया पिन सेट कर लीजिये.
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM Card Expired Ho Jane Par New Card Kaise Milega ?
- Jio Payments Bank Se Jude Aapke Sabhi Sawalo Ke Jawab
हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपनें Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में SHARE करके आप भी एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply