हेलो दोस्तों क्या आप BOI Mobile Number Online Change Through ATM Machin का प्रोसेस जानते हैं ? अगर आपका जवाब ना है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि मैं इस पोस्ट में आपको डिटेल में एटीएम मशीन के द्वारा BOI Mobile Number Change करवाने का प्रोसेस आपको बताने वाला हूं और अगर आपका जवाब हां है तो अभी आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि मैं इस पोस्ट में बीओआई मोबाइल नंबर चेंज करवाने के और जितने भी प्रोसेस हैं उसको भी बताऊंगा।
इसलिए अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया में है और आप मोबाइल नंबर चेंज या रजिस्टर्ड करवाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं मैं यहां पर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर करवाने की जितने भी प्रोसेस प्रोवाइड किए जाते हैं मैं यहां पर बताऊंगा। उसके बाद आपको जो भी प्रोसेस सबसे आसान लगे उसे उपयोग करके आप अपना काम निकाल सकते हैं।
BOI Mobile Number Change Process
दोस्तों मैं यहां पर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रोवाइड किए गए ऑनलाइन एंड ऑफलाइन सारे तरीकों को एक साथ बता रहा हूं। उसे आप एक नजर देख ले उसके बाद एटीएम मशीन के सहारे मोबाइल नंबर चेंज करने के तरीकों को डिटेल में समझेंगे और बाकी बचे प्रोसेस को हम शॉर्ट में समझेंगे क्योंकि हमने इन से रिलेटेड डिटेल में पोस्ट लिख रखा है।
- BOI Mobile Number Change Through ATM Machin
- BOI Mobile Number Change Through Form Fillup
- Bank Of India Mobile Number Change Through Application
- Bank Of India Mobile Number Change Through Net Banking
दोस्तों ऊपर बताए उन तरीकों को पढ़कर आप यह समझ ही चुके होंगे कि कौन सा ऑफलाइन और कौन ऑफलाइन तरीका है परंतु आप यह कैसे जानेंगे कि आपको कौन सा तरीका अपने काम के लिए उपयोग में लाना है अतः यह जानने के लिए इस पोस्ट में अंत तक बने रहे।
इन्हें भी जाने
- BOI ATM Card Activation के 4 सबसे आसान Online & Offline तरीकें
- Bank Of India ATM Se Paise Kaise Nikale ? How To Withdrawal Money Form BOI ATM ?
BOI Mobile Number Online Change कैसे करें ? Through ATM Machin
अगर आपने अपने Bank Of India Mobile Number Online Change करवाने के लिए इस प्रोसेस को चुना है तो मैं आपको बता दूं यह एक ऑनलाइन प्रोसेस है। लेकिन इसके लिए आपको बैंक ऑफ इंडिया एटीएम मशीन में जाना पड़ेगा ।अगर आप इस तरीकों से अपना मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो हमारे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए देखते ही देखते आपका काम कंप्लीट हो जाएगा।
- जब आप एटीएम मशीन में पहुंच जाएंगे तो सबसे पहले अपना कार इंसर्ट करें और language select करें।
- अब आपके सामने enter pin का ऑप्शन आएगा उसमें अपना पिन डालें और आगे बढ़े।
- जब आप अपना पिन इंटर कर देंगे तो आपको other riquest का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करें और mobile ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपना पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालना रहता है इंटर करके प्रोसीड करें।
- अब आप अपना न्यू नंबर को इंटर करें उसके बाद फिर से एक बार आपको उस न्यू नंबर को इंटर करने के लिए बोला जाएगा इसलिए उसे फिर से दोबारा डाल दें।
- जैसे हीआप अपना न्यू नंबर डाल देंगे आपके सामने एक न्यू स्क्रीन खुलकर आएगा और उसमें मोबाइल नंबर अपडेट सक्सेसफुली का मैसेज दिखाया जाएगा।
- बस हो गया आपका मोबाइल नंबर चेंज।
BOI Mobile Number Change Through Form Fillup
दोस्तों यह एक ऑफलाइन तरीका है जिसके लिए आपको ब्रांच विजिट करना पड़ता है और BOI Mobile Number Change Form को फिल अप करना रहता है । इसे भरकर जैसे या ब्रांच में आपका दो-तीन दिन के अंदर मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जाएगा।
BOI Mobile Number Change Through Application
दोस्तों यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है लेकिन आपको इस प्रोसेस से अपना मोबाइल नंबर चेंज तब करवाना होगा जब बैंक के पास बीओआई मोबाइल नंबर चेंज फार्म उपलब्ध ना हो। इसमें सिंपली ब्रांच मैनेजर के नाम पर एक एप्लीकेशन लिखना पड़ता है ।उस एप्लीकेशन को लिख कर जब आप ब्रांच में जमा करेंगे तो उसके दो-तीन दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर कर दिया जाएगा। अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि एप्लीकेशन कैसे लिखना है तो मैं नीचे एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं उसे देख कर आप अपने काम में ले सकते हैं।
BOI Mobile Number Change Application In Hindi Format
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया , शाखा का नाम
विषय :- बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 1234 ****1423 (आपका BOI खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 12346578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | मेरा पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 91******43 है जिसको अब मै इस्तेमाल नहीं करता हूँ | मेरा नया मोबाइल नंबर 82******39 है | मैं इस नये नंबर को अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ |
अतः श्री मान से अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर नये मोबइल नंबर को रजिस्टर्ड करने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-
इन्हें भी जाने
- BOI Address Change Application Letter In Hindi And English
- BOI Mobile Number Change Application Letter In English
Bank Of India Mobile Number Online Change कैसे करें ? Through Net Banking
दोस्तों यह एकमात्र ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही अपना BOI Mobile Number Online Change करवा सकते हैं लेकिन यह तभी संभव है जब आप बीओआई नेट बैंकिंग का उपयोग करते हो।अगर आप बीओआई नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो उसमें लॉगिन करके माय प्रोफाइल में जाएं उसके बाद अपडेट माय नंबर पर क्लिक करके आप अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
दोस्तों अगर आपको BOI Mobile Number Change Through Form Fillup , Application या Net Banking के द्वारा करवाना है लेकिन आप यह नहीं कर पा रहे हैं क्युकी मैंने इस पोस्ट में इसके बारे में डिटेल में नहीं बताया हैं ।इसलिए आप उदास ना हो , मैंने इन तीनों तरीकों से अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए डिटेल में पोस्ट लिखा है जिसका लिंक अब मैं नीचे दे रहा हूं जिसे पढ़कर आप अपनी मर्जी के कोई भी तरीकों से अपना बीओआई मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर करवा पाएंगे।
अतः आप जिस भी काम के लिए अपना मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर करवाने के लिए आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है हमें आशा है कि आप हमारे इस जानकारी से संतुष्ट होंगे।
पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Leave a Reply