दोस्तों, अगर आप BOI Net Banking use करते है और इससे किसी भी तरह का transaction करना चाहते है तो आपके पास Bank Of India transaction password का होना जरुरी है . बिना transaction password के आप किसी भी तरह का लेन-देन नहीं कर सकते है . Transaction password आपको कैसे मिल सकता है उसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है .
जब हमें BOI Net Banking transaction password मिल जाता है तो सबसे पहले उसको Activate करना पड़ता है . इसको activate करने के बाद ही आप इसका use किसी भी तरह के transaction में कर सकते है.
Bank Of India Transaction Password Activate Karna
अगर आपके पास आपका Bank Of India Transaction password आ गया है तो इसको आप 2 तरह से activate कर सकते है .
- Bank Of India transaction password Online Activation
- Bank Of India transaction password Offline Activation
इसके पहले तरीके यानी online activation के बारे में हमने पहले ही एक डिटेल पोस्ट लिख रखा है जिसको आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है . Online activation process में कुछ लोगों को दिक्कत आ रही है और जिसके कारन वो अपना Bank Of India transaction password activate करके उसका उपयोग नहीं कर पा रहे है .
इसलिए इस post में आपको हम transaction password Offline Activation का process बनाने जा रहे है, जिससे कोई भी अपना transaction password activate करवा सकता है . इस प्रोसेस में आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी और सभी लोग इसका use कर सकते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Me Apna Mobile Number Register / Change Kaise Kare ?
- Apna BOI ATM PIN Bhul Jane Par Ise Online Forgot / Reset Kaise Kare ?
Bank Of India transaction password Offline Activate Kaise Kare ?
Bank Of India internet banking transaction password को ऑफलाइन एक्टिवेट करवाना बहुत ही आसान है .
इसके लिए आपको एक form fill up करके किसी भी bank of india branch में जमा करना है . इसके बाद आपका transaction password activate कर दिया जायेगा . इस BOI transaction password activation form को आप नीचे देख सकते है .
चलिए सबसे पहले हम इस activation form को fill up करना सिख लेते है . उसके बाद हम आपको आगे का प्रोसेस बताएँगे .
- सबसे पहले आप ऊपर में उस branch का name लिख दें, जिसमें इस फॉर्म को आप जमा करना चाहते है .
- इसके बाद आप अपना BOI Net Banking User Id लिख दें .
- अब आप अपना Bank Of India account का Customer Id लिख दें . यह information आपको passbook में आसानी से मिल जायेगा .
- अब वह date लिख दें जिस डेट को आप यह फॉर्म जमा करेंगे .
- आपके बैंक अकाउंट में जिस तरह का signature है सेम signature आप यहाँ कर दें .
- आपके बैंक अकाउंट में जिस जिस तरह का नाम है वैसा ही name आप इसके नीचे लिख दें .
बस आपका यह form fill up complete हो गया है . अब आप इस फॉर्म को किसी भी BOI branch में जमा कर दें . आपके इस फॉर्म को जमा करनें के बाद वहाँ के employees आपके transaction password को activate कर देंगे . जब आपका transaction password activate हो जायेगा तब आप इसको use कर सकते है .
Bank Of India transaction password Activation Form Kaise Milega ?
अब आप सोच रहे होंगे कि आपने यह तो बता दिया की इस फॉर्म की सहायता से हम Bank Of India transaction password को activate कर सकते है, लेकिन यह form कहाँ मिलेगा यह तो बताया ही नहीं .
जब आप transaction password के लिए apply करते है तो जिस envelop में यह आता है उसके साथ ही यह activation form भी साथ में आता है . अगर आपको यह फॉर्म नहीं मिला है तो आप comment में हमें बताएं, इसका PDF Form हम आपको provide कर देंगे .
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Bank Of India transaction password को Offline activate करवा सकते है . जब आपका password activate हो जाये तो उसे change करके strong transaction password बना लें जिससे आपका लेन-देन सुरक्षित रहे.
अब मुझे उम्मीद है कि जिनको Online वाले process में दिक्कत आ रही थी उनको इससे लाभ जरुर मिलेगा . अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
Inhe Bhi Janae :-
- BOI Bank Balance Enquiry Sirf 1 Missed Call Se Kaise Kare ?
- BOI ATM Green PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे Videos को देखकर अपने Banking को आसान बनाइये . धन्यवाद्
Leave a Reply