Axis Bank ATM PIN Generate करनें की जरुरत हमें तब पड़ती है जब Axis Bank New ATM / Debit card को Activate करना रहता है या फिर ATM PIN भूल जाते है और उसको forgot / reset करना रहता है .
पहले के समय में जब भी हमें एक्सिस बैंक का नया एटीएम कार्ड मिलता था तो उसको एक्टिवेट करनें के लिए साथ ही अगर कभी हम इसका ATM PIN भूल जाते थे तो उसको फॉरगॉट या रिसेट करनें के लिए Axis bank के ब्रांच के चक्कर काटना पड़ता था . ब्रांच में बार-बार इन दोनों कामों के लिए जानें में हमें काफी दिक्कत होती थी और हमारा टाइम भी बर्बाद होता था.
लेकिन जब से इस बैंक नें Axis bank ATM card PIN Generation का सर्विस स्टार्ट किया है ये दोनों काम अब आप बड़ी ही आसानी से बिना ब्रांच के चक्कर काटे ही कर सकते है . लेकिन इसके लिए इसका प्रोसेस आपको पता होना जरुरी है .
अगर आप भी इन दोनों में से कोई काम करना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है . इस पोस्ट में हम इसके पुरे प्रोसेस को डिटेल में बताने जा रहे है जिससे आप बिंदास होकर ये काम कहीं भी और कभी भी कर सकते है. तो चलिए अब हम इसके तरीकों को जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM Card Expire Ho Gaya Ya Hone Wala Hai New Card Kaise Milega ?
- SBI Missed Call Banking Me Mobile Number Register & Enquiry Kaise Kare ?
Axis Bank ATM PIN Generate Karnen Ke Tarike
एक्सिस बैंक एक ऐसा बैंक है जो इस काम के लिए अपनें कस्टमर्स को कई तरीके प्रोवाइड करता है . जैसे –
- Axis Bank Debit card PIN Generation through ATM Machine
- Axis Bank ATM PIN Generate through Axis Phone Banking (IVRS)
- ATM / Debit Card PIN Generation through Axis Bank Mobile Banking App
- Axis Bank ATM PIN Generate through Axis Bank Internet Banking
इन सभी तरीको से पिन जेनेरेट करनें का तरीका अलग-अलग है . हम इस पोस्ट में इसके पहले तरीके यानी ATM machine वाला तरीका बताने जा रहे है . यह तरीका आसान है जिससे आप इसको 5 मिनट से भी कम समय में पूरा करके अपना काम कम्पलीट कर सकते है .
Axis Bank ATM PIN Generate Karne Ke Liye Jaruri Information
अगर आप इस तरीके का लाभ उठाकर एटीएम ग्रीन पिन जेनेरेट करना चाहते है तो आपके पास एक्सिस बैंक अकाउंट से रिलेटेड कुछ जानकारियों का होना जरुरी है . जैसे –
- एक्सिस बैंक में registered mobile number.
- अपना Date Of Birth जो आपके बैंक में दिया हुआ है.
- Axis bank debit card / ATM card जिसका ग्रीन पिन जेनेरेट करना चाहते है .
इन सभी चीजों / इनफार्मेशन की जरुरत हमें इस प्रोसेस में पड़ेगी . तो जब भी आपको यह प्रोसेस करना हो तब इनको अपने पास लेकर तैयार हो जाएँ . और आगे का प्रोसेस करें –
Inhe Bhi Jaane :-
- Galat PIN Se Block Hue Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- SBI Net Banking Ghar Baithe Registration / Activate Kaise Kare ?
Axis Bank ATM PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
ये काम करना बहुत ही आसान है बस आप नीचे के छोटे से प्रोसेस को अच्छे से फॉलो करें .
- आप ऊपर बताये गए सारे चीजों को लेकर किसी भी axis bank ATM में चले जाएँ
- वहाँ जाकर अपने ATM card को ATM machine में “Swipe” कर लें .
- इसके बाद उसके स्क्रीन में आपको कुछ भाषा दिखाई देंगे . आप इनमें से अपने पसंद का language सेलेक्ट कर लें .
- अगले स्क्रीन में आपको कुछ services के आप्शन दिखाए जायेंगे . इनमें से आप इसके “SET NEW PIN” option को सेलेक्ट कर लें .
- इसके बाद के स्क्रीन में आपको बोला जायेगा “ENTER MOBILE NUMBER” यहाँ आप अपने Axis bank account में registered mobile number को enter कर दें . मोबाइल नंबर डालनें के बाद उसी स्क्रीन में आप “YES” बटन को सेलेक्ट करें .
- अगले स्टेप में आपको “ENTER BIRTHDATE” लिखा हुआ नजर आ जायेगा . यहाँ आप अपने अकाउंट में जो भी अपना Date Of Birth दिया है उसको DDMMYYYY फोर्मेट में enter कर दें . इसके बाद उसी स्क्रीन में आप “YES” बटन को सेलेक्ट करें .
- अगले स्क्रीन में “ENTER PASSCODE” लिखा हुआ आ जायेगा .
जैसे ही आप इतना प्रोसेस करेंगे तुरंत आपके registered mobile number में Axis Bank की तरफ से 1 message आ जौयेगा . इस मेसेज में 6 digit OTP लिखा हुआ रहेगा . यही 6 digit OTP आपका Axis Bank green PIN (PASSCODE) है जिसको आपनें अभी-अभी generate किया है .
- जैसे ही आपको यह message आ जाये तो उस मेसेज में लिखे हुए 6 digit PASSCODE को एटीएम मशीन में enter कर दें .
- अगले स्टेप में “Please enter your new PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . आप अब अपना मनपसंदीदा एक 4 digit का PIN enter कर दें . बाद में यही PIN आपका Axis bank ATM PIN बन जायेगा .
- इसके बाद अगले स्टेप में “Please re-enter your new PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . अबकी बार जो नया PIN आपने पिछले स्टेप में डाला था हसे ही दुबारा से इंटर करना है . अब आप New PIN को दुबारा enter कर दें.
- जैसे ही आप PIN को 2 बार एंटर कर देंगे इसके बाद ATM screen में “PIN CHANGE COMPLETE!” लिखा हुआ आ जायेगा .
Congratulation आपनें Axis bank ATM PIN generate करनें के पुरे प्रोसेस को कम्पलीट कर लिया है . अब आप जिस भी काम से यह प्रोसेस कर रहे थे वह काम पूरा हो जायेगा . यानी कि अगर आप अपना axis bank ATM / Debit card activate कर रहे थे तो वह एक्टिवेट हो जायेगा . और अगर अपना Axis ATM PIN भूल गए थे और उसे forgot / reset कर रहे थे तो यह काम भी हो जायेगा .
अब आप ध्यान रखें की इसके बाद अभी-अभी जो भी new PIN आपनें बनाया है उसी का उपयोग करके उस axis bank debit card को कहीं भी use कर सकते है . तो था ना कितना आसान तरीका और इसमें आपको कहीं भी ब्रांच जाकर परेसान होने की कोई जरुरत नहीं पड़ी .
आपनें अभी Axis Bank ATM PIN Generate & Activate करनें का पूरा जानकारी ले लिया है . अब आप इस जानकारी का यूज करनें के लिए तैयार है .
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Net Banking Online Activate Kaise Kare ?
- ATM / Debit Card PIN Change Karte Rahna Kyon Jaruri Hai ?
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
Leave a Reply