ATM Green PIN / Debit card green PIN सायद आप इन शब्दों से परिचित हो . लेकिन इसके बारे में जब आप अच्छे से जान लेंगे तो आपको हैरानी होगी की ये छोटे से features आपके कामों को कितना आसान बनाते है . ये बैंकों के द्वारा दिया जाने वाला ऐसा features है जो हमें कई तरह के परेशानियों से बचाता है और टाइम का भी बचत होता है .
हम नए टेक्नोलॉजी को तभी इस्तेमाल कर सकते है जब उनकी पूरी जानकारी हमारे पास हो . इसी तरह से अगर आप इस ATM Green PIN / Debit card green PIN के नए टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करके अपनें कामों को आसान बनाना चाहते है तो इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी लेना पड़ेगा .
इस पोस्ट में हम आपको ATM card green PIN क्या है ? इसके क्या-क्या benefits है ? इससे हम क्या-क्या कर सकते है (features) ? इसके generation और activation का प्रोसेस क्या है ? इन सभी चीजों के बारे में आपको डिटेल से बताएँगे .
आपको बस इतना करना है कि शान्ति से इस पुरे पोस्ट को पढ़ लेना है . इसको पूरा पढनें के बाद आपको इसके बारे में इतनी जानकारी हो जाएगी की आप इसके बारे में दूसरों को बताने लगेंगे .
ATM Green PIN / Debit Card Green PIN Kya Hai ?
ग्रीन पिन एक सामान्य सा 6 digits OTP होता है जिसकी सहायता से आप अपने ATM card या Debit card के PIN को खुद ही सेट कर सकते है . इसको फिजिकल पेपर पिन मेलर (Physical paper PIN mailers) के रिप्लेसमेंट में लांच किया गया था जो की Go Green initiative के तहत कागज़ और समय बचने के लिए डिजाईन किया गया था . इसका use करने के लिए आपको कभी भी अपने ब्रांच जाने की जरुरत नहीं पड़ती है .
इसके लॉन्च करनें के बाद इसको लोगों का बहुत सपोर्ट मिल रहा है और इससे सभी को बहुत लाभ भी हो रहा है . इसके successful होनें का कारण आप भी नीचे इसके इसके बारे में और चीजें पढ़कर जान जायेंगे .
ATM / Debit Card Green PIN Generate Kaise Kare ?
अभी लगभग हरेक बैंक अपनें अकाउंट होल्डर्स को ग्रीन पिन जेनरेट करनें के फैसिलिटी प्रोवाइड कर चूका है . अलग-अलग बैंकों ने Green PIN Generate करनें के लिए अपने हिसाब से अलग-अलग प्रोसेस प्रोवाइड किये है . जैसे –
- ATM card green PIN generation through ATM Machine
- Debit card PIN generation through SMS
- ATM PIN generation through Missed Call
- ATM Green PIN generation through Internet Banking
- Debit card Green PIN generation through IVRS (Phone Banking)
- ATM green PIN generation by Mobile Banking App
अब आप यहाँ इतने सारे आप्शन देखकर कन्फ्यूज्ड ना हों , और ऐसा मत सोच लीजिये की हरेक बैंक सभी तरह से पिन जेनरेट करनें का फैसिलिटी देता है . हरेक बैंक इनमें से कुछ तरीके प्रोवाइड करता है . जैसे – SBI 4 तरीके प्रोवाइड करता है, IDBI bank 5 तरीके प्रोवाइड करता है, Axis bank भी 4 तरीके प्रोवाइड करता है, लेकिन BOI केवल 1 तरीका प्रोवाइड करता है.
इसी तरह से सभी बैंक अपने सुविधा के अनुसार तरीके प्रोवाइड करता है. आपको पता करना पड़ेगा की आपका बैंक क्या-क्या आप्शन दे रहा है . उसके बाद उनका use करके ATM Green PIN generate कर सकते है .
इनमें से कुछ बैंकों के प्रोसेस के लिंक हम यहाँ दे रहे है . इनमें क्लिक करके इसकी जानकरी ले सकते है . बाकि को आप हमारे इसी वेबसाइट में सर्च करके पढ़ सकते है .
- SBI ATM Green PIN Generate Karnen Ki Puri Jaankari.
- BOI ATM / Debit Card Green PIN Generate Kaise Kare ?
- PNB ATM PIN Generation Ka Pura Process In Hindi
ATM Green PIN Ke Features Kya-Kya Hai ?
अगर आप पहले से बैंकिंग से जुड़े हुए है तो आपको इसके बेनेफिट्स के बारे में अच्छे से समझ में आएगा . इसके 2 सबसे बड़े benefits है जो –
1. New ATM Card Activation
दोस्तों सायद आपको पता होगा की पहले जब भी हम किसी भी बैंक के ATM card या Debit card के लिए apply करते थे तो apply करनें के बहुत दिनों के बाद हमारा कार्ड बनकर आता था . लेकिन हम उस card को तबतक use नहीं कर पते थे जबतक उसको activate ना कर लें.
उस कार्ड को activate करनें के लिए हमें ATM PIN की जरुरत पड़ती थी यह PIN हमें अपने बैंक के ब्रांच से लेना पड़ता था . यह ATM PIN कभी-कभी मिलनें में महीनों लग जाता था इतनें समय तक हमारे पास एटीएम कार्ड होनें के बाद भी उसका इस्तेमाल हम नहीं कर सकते थे .
लेकिन अब आप इस ATM green PIN / Debit card green PIN का इस्तेमाल करके अपनें card को कहीं भी और कभी भी तुरंत activate कर सकते है . साथ ही उसका इस्तेमाल भी तुरंत करना स्टार्ट कर सकते है . इस facility के वजह से अब हमें PIN के लिए न तो महीनों इंतिजार करनें की जरुरत है और न ही इसके लिए ब्रांच के चक्कर काटकर परेसानी झेलनें की जरुरत है.
2. ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Karna
आपको सायद याद होगा की पहले के टाइम में जब भी कोई अपना ATM PIN / Debit card PIN भूल जाता था तो उसको 1 बहुत लम्बे प्रोसेस से गुजरकर अपने ब्रांच के द्वारा दूसरा पिन मंगवाना पड़ता था . दूसरा PIN मंगवाने में 15 दिन से लेकर 30 दिन और कभी-कभी कई महीनों का समय लग जाता था . इस बिच में हम अपने card का use भी नहीं कर पते थे .
इस टेक्नोलॉजी का यह एक बहुत बड़ा बेनिफिट है . अब आप जब भी अपना ATM PIN भूल जाएँ तो तुरंत अपना ATM Green PIN / Debit card green PIN generate कीजिये और उसके लिए तुरंत New PIN set कर लीजिये . इसके लिए अब न तो आपको ब्रांच का चक्कर काटना है औरे न ही महीनों PIN का wait करना है .
हरेक बैंक के ATM Green PIN generate करके इसे forgot / reset करनें का प्रोसेस अलग-अलग है . हम यहाँ कुछ बैंकों के प्रोसेस के लिंक दे रहे है . इनमें क्लिक करके इसकी जानकरी ले सकते है . बाकि को आप हमारे इसी वेबसाइट में सर्च करके पढ़ सकते है .
- OBC ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ?
- Central Bank Of India ATM PIN Forgot / Reset Kaise Kare ?
ATM Green PIN Ke Benefits Kya-Kya Hai ?
अब हम इस ग्रीन पिन के बारे में बहुत सारे जानकारी ले चुके है लेकिन अगर इसके benefits के बारे में नही जानें तो बात अधूरी रह जाएगी . बेनिफिट से मेरा मतलब यह है कि इस फैसिलिटी का दुसरे सर्विसेस के मुकाबले क्या अलग चीजें हमें मिल रही है .
- अब एटीएम पिन के लिए आपको अपनें बैंक के ब्रांच का चक्कर काटनें की जरुरत नहीं पड़ती है .
- इसको आप कहीं भी कभी भी उपयोग कर सकते है . यानी की यह facility 24×7 hours और 365 दिन available रहता है जिससे हमें इंतिजार करनें की कोई जरुरत नहीं है . इससे आप छुट्टीयों के दिन भी अपना काम कर सकते है .
- चुकी यह बिना registered mobile number के नहीं हो सकता है इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित (secure) है .
- इसके लिए आपको इंतिजार (wait) नहीं करना पड़ता इसलिए इससे हमारा समय बचता है और परेसानी से भी बच जाते है .
- चुकी इसमें किसी भी तरह का physical work नहीं हो रहा है इसलिए इससे कागज़, पैसा, एनर्जी सभी की बचत हो रही है . इस कारण से यह हमारे वातावरण (Environment) के लिए अच्छा है.
- चुकी इसको केवल 1 बार ही use किया जा सकता है इससे हमारा security और भी बढ जाता है .
समय के साथ इसके benefits भी बढ़ते जायेंगे .
अभी आप ATM Green PIN के बारे में बहुत कुछ जान चुके है . मुझे उम्मीद है कि इसके बारे में आप इतनी जानकारी ले चुके है कि इसको पसंद करनें लगे होंगे और इसके बारे में और भी लोगों को बताएँगे . इससे सभी लोग इसका उपयोग करके अपने समय और हमारे वातावरण (Environment) को बचानें में अपना योगदान दे सके .
- ATM Card Expired Ho Jane Par New Card Kaise Milega ?
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock Kaise Kare ?
दूसरों के मदद के लिए इस पोस्ट को जरुर से SHARE करें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में इसको Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply