क्या आप अपना ( Oriental Bank Of Commerce ) OBC Bank Balance Check करने के लिए एक आसान तरीके की तलाश में है ? तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है .
अभी सभी बैंक हमारे time का वैल्यू जानते है . वो यह भी जानते है कि अब हम अपने सभी काम के लिए bank के चक्कर नहीं लगा सकते है . इसलिए सभी बैंकों ने हमारे banking को आसान बनाने के लिए कई तरह के facility provide कर रहे है . इसी तरह से सभी बैंक, bank balance wnquiry के लिए भी कई तरह के facility provide कर रही है .
वैसे तो आप अपने OBC Bank Balance घर बैठे कई तरह से Check कर सकते है. लेकिन इनमे से सबसे आसान तरीका है missed call या SMS से OBC Bank Balance Check करना. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप कही भी कभी भी use कर सकते है, साथ ही इसमें न तो internet की जरुरत पड़ती है और न ही महंगे mobile की .
इस Post में हम आपको ” OBC Bank Balance Check Missed Call / SMS से कैसे करें ? How to check OBC Bank Balance through Missed Call / SMS in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
Inhe Bhi Jaane :-
- OBC ATM Card Ka PIN Change Kaise Kare ? Puri Jaankari
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
OBC Bank Balance Check Ke Liye Jaruri Information
अगर आप अपना OBC bank balance enquiry करना चाहते है, तो आपके पास OBC account में registered mobile number रहना जरुरी है . अगर आपका number registered नहीं है तो पहले आप अपना number OBC bank account में अपडेट करवा लीजिये.
अगर आपका number registered है तो आप तैयार है. चलिए अब आगे बढ़ते है –
Missed Call Se OBC Bank Balance Check Kaise Kare ?
इसके लिए अब आपको बस OBC balance enquiry Number +918067205757 ( Toll Free Number ) पर अपने registered number से missed call करना है. जैसे ही आप इसपर missed call करेंगे उसके थोड़ी ही देर बाद OBC bank की तरफ से एक sms आएगा जिसमे आपका OBC Bank Balance लिखा हुआ होगा.
तो आपने देखा यह कितना आसान था . अगर आपका यह process काम नहीं कर रहा है तो आप इसके दुसरे तरीके भी use कर सकते है जैसे SMS से balance check करना.
Inhe Bhi Jaane :-
- OBC New ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- Aapka ATM Card Expired Ho Gaya / Expire Hone Wala Hai. New ATM Card Kaise Milega ?
OBC Bank Balance Enquiry SMS Se Kaise Kare ?
अब आप अपना OBC Bank Balance सिर्फ एक sms भेजकर भी पता कर सकते है . इसके लिए बस आपको एक message टाइप करके अपने registered number से OBC Bank balance check Number में send कर देना है .
मेसेज में आप सबसे पहले capital letter में ‘ACBAL‘ लिखें इसके बाद एक space देकर अपना “ 14 digit OBC Account Number” लिख दें, जिसका आप balance चेक करना चाहते है .
Format :- ACBAL<space>14 digit OBC Account Number
Example :- ACBAL 12375800001234
इस तरह से message को type करने के बाद इसे अपने OBC Registered Mobile Number से OBC bank balance check sms number 9915622622 में भेज दे.
जैसे ही आप इस message को भेजेंगे उसके थोड़ी देर के बाद OBC Bank की तरफ से उसी number में एक sms आएगा जिसमे आपका OBC account का Bank Balance लिखा हुआ होगा.
Note :- यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके पहले तरीके यानी missed call वाला सर्विस FREE है, लेकिन दुसरे तरीके में चुकी आप एक sms कर रहे है इसलिए इसका चार्ज आपके टेरिफ प्लान के अनुसार कटेगा.
OBC Account Balance Check / Enquiry Sirf 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare? Video Tutorial
तो आपने देखा की अपना Oriental Bank Of Commerce balance check Missed Call / SMS से करना कितना आसान है . अब मुझे उम्मीद है की आपको इसमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी और आप इस जानकारी का लाभ आप जरुर उठाएंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- OBC ATM Card Block Kaise Kare ? Iski Detail Jaankari
- New ATM Card Activate Karne Ke 2 Sabse Aasaan Tarike.
आप हमसे सभी Social Media में जुड़ सकते है, हमारा सभी जगहों पर अकाउंट “Explain Me Banking” के नाम से ही है. आप किसी भी Social Media में हमें search करके जुड़ सकते है और हमारे New Post की जानकारी Free में पाते रह सकते है.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply