ICICI ATM PIN Generate करके आप अपनें एटीएम / डेबिट कार्ड से रिलेटेड 2 बहुत बड़े काम कर सकते है. जैसे :- पहला अपना icici new ATM / debit card activate करना और दुसरा अगर कभी आप अपनें ATM PIN को भूल जाएँ तो उसको forgot / reset करना.
ICICI ATM PIN generation & activation का सर्विस स्टार्ट होने से पहले जब भी हमें आईसीआईसीआई बैंक का नया एटीएम कार्ड मिलता था तो उसको एक्टिवेट करनें के लिए साथ ही अगर कभी हम ATM PIN भूल जाते थे तो उसको फॉरगॉट या रिसेट करनें के लिए icici bank के ब्रांच में जाना पड़ता था. इस तरह से इन दोनों कामों के लिए ब्रांच में बार-बार जानें से हमें काफी दिक्कत होती थी और हमारा समय भी बर्बाद होता था.
लेकिन जब से ICICI debit card pin generation शुरू हुआ है तब से आप ये दोनों काम अब आप बड़ी ही आसानी से बिना ब्रांच गए ही कर सकते है. लेकिन आप ये काम तभी कर सकते है जब इसका प्रोसेस आपको अच्छे से पता हो.
अगर आप इनमें से कोई भी काम करना चाहते है तो इस पोस्ट में बताये प्रोसेस को ध्यान से पढ़े . ऐसा करनें पर आप बिंदास होकर ये काम करना सिख सकते है. तो चलिए अब हम इसके तरीकों को जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- ICICI Bank Mobile Number Register / Change Kaise Kare ?
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock Kaise Kare ?
ICICI ATM PIN Generate Karne Ke Tarike
आईसीआईसीआई बैंक उन गिनी चुनी बैंकों में से है जो अपनें कार्ड होल्डर्स को एटीएम पिन जेनेरेट और एक्टिवेट करनें के 4 तरीके प्रोवाइड करता है . जो निम्न है –
- ATM machine से ICICI ATM PIN generate करना.
- iMobile by ICICI bank से ATM PIN generation .
- ICICI debit card PIN generation through Internet banking और
- Customer care द्वारा ICICI ATM PIN Generate करना.
आप ऊपर बताये किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन हम जानते है कि सभी के पास iMobile by icici bank या icici internet banking नहीं रहता है. इसलिए हम इस पोस्ट में इसके पहले तरीके से पिन जनरेशन के बारे में बताएँगे .
एटीएम मशीन से पिन जेनेरेट करना बहुत ही आसान है और इसका इस्तेमाल सभी कर सकते है.
ATM Machine से ICICI ATM PIN Generate Karne Ke Liye Jaruri Information
इसका प्रोसेस जानने से पहले आपको यह जानना जरुरी है कि इसके लिए आपके पास क्या-क्या होना जरुरी है. जिससे जब आप इसके लिए जाएँ तो इनको अपने साथ लेकर जा सके.
- सबसे पहला icici bank में registered mobile number
- आपका date of birth जो icici account में दिया हुआ है.
- ICICI ATM / Debit card
इन तीनों चीजों की जरुरत आपको इसके प्रोसेस में पड़ेगी. इसलिए इनको आप जमा कर लें.
ICICI ATM PIN Generate Kaise Kare ? Through ATM Machine
अब आप तैयार है इसके प्रोसेस को जानने के लिए तो चलिए इसको जान लेते है.
- सबसे पहले आप किसी भी icici bank atm में चले जाएँ. और अपनें एटीएम कार्ड को वहाँ के ATM machine में “Swipe” कर लें.
- अगले स्क्रीन में आपको कुछ लैंग्वेज दिखाया जायेगा लेकिन आपको किसी भी लैंग्वेज को सेलेक्ट नहीं करना है. इसी स्क्रीन के लास्ट में “Generate ATM PIN” का आप्शन मिल जायेगा इसपर क्लिक करें .
- अगले स्क्रीन में आपको 2 आप्शन दिखाई देंगे. यहाँ आप “Generate OTP” को सेलेक्ट कर लें.
- इसके बाद आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करनें को बोला जायेगा. यहाँ आप अपनें icici bank account में registered mobile number को इंटर कर दें, उसके बाद इसी स्क्रीन के “Yes” को सेलेक्ट करें.
- अगले स्टेप में आपको डेट ऑफ़ बिर्थ डालनें को बोला जायेगा. आपका जो भी date of birth registered है उसको इंटर कर दें. उसके बाद इसी स्क्रीन के “Yes” को सेलेक्ट करें.
- इसी के साथ उस स्क्रीन में “Your OTP has been sent on your registered mobile number” लिखा हुआ आ जाएगा.
यहाँ पर आप इसका पहला पडाव पार कर जायेंगे और इसी के साथ icici bank की तरफ से आपके mobile number में एक मेसेज आ जाएगा . इस मेसेज में आपको 6 digit का OTP लिखा हुआ मिल जाएगा. यही OTP आपका icici atm pin है जिसको आपनें अभी generate किया है .
लेकिन अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है इस OTP को आपको activate करना पडेगा, तभी आपका काम कम्पलीट हो पायेगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Change Na Karne Se Kya-Kya Nuksan Ho Saklta Hai ?
- SBI Mobile Banking Ghar Baithe Register, Activate Kaise Kare ?
ICICI ATM PIN Generate Karne Ke Baad Activate Kaise Kare ?
इसको एक्टिवेट करना भी आसान है. जब आपको यह मेसेज आ जाये तब नीचे बताये प्रोसेस को फॉलो करें.
- OTP आते ही दुबारा से अपनें एटीएम कार्ड को वहाँ के ATM machine में “Swipe” कर लें.
- इसी के साथ लैंग्वेज सिलेक्शन स्क्रीन आ जाएगा, इसी स्क्रीन के लास्ट में “Generate ATM PIN” का आप्शन मिल जायेगा, इसपर क्लिक करें .
- अगले स्क्रीन में आपको 2 आप्शन दिखाई देंगे . इस बार आप यहाँ दिखाए “Already have OTP Generate ATM PIN” को सेलेक्ट कर लें.
- अब आपको OTP मांगा जाएगा यहाँ पर आपके मेसेज में आये 6 digit OTP को एंटर कर दें और इसी स्क्रीन के “Yes” को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अगले स्टेप में “Please enter your NEW PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. आप अब अपना मनपसंदीदा एक 4 digit का PIN बनाकर उसको enter कर दें. इस प्रोसेस के बाद यही पिन आपका icici bank ATM PIN बन जायेगा .
- अगले स्टेप में “Please re-enter your NEW PIN for confirmation” लिखा हुआ आ जायेगा . अब आपने जो नया PIN पिछले स्टेप में डाला था उसे ही दुबारा से इंटर कर देना है. यहाँ आप New PIN को दुबारा enter कर दें.
- जैसे ही आप new PIN को 2 बार एंटर कर देंगे इसके बाद ATM screen में ” ATM PIN has successfully changed” लिखा हुआ आ जायेगा .
इसका मतलब है आपनें इस पुरे प्रोसेस को कम्पलीट कर लिया है. अब आप जिस भी काम से यह प्रोसेस कर रहे थे वह काम पूरा हो जायेगा. यानी कि अगर आप ICICI ATM / Debit card activate कर रहे थे तो वह एक्टिवेट हो जायेगा. और अगर अपना ICICI bank ATM PIN भूल गए थे और उसे reset कर रहे थे तो वह reset भी हो जायेगा.
इसके बाद आपको ध्यान रखना है कि अब जब भी आप इस एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करें तो अभी-अभी जो भी new PIN आपनें बनाया है उसी का उपयोग करें. अब यही new PIN आपका ATM PIN बन गया है.
आपनें अभी ICICI ATM PIN Generate & Activate करनें का पूरा जानकारी ले लिया है. अब आपको यह तरिका वाकई में आसान लग रहा होगा. इस जानकारी का लाभ उठाइए और अपनें काम बिना परेसानी के पूरा कीजिये.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- ATM Card Expired Ho Jane Par New Card Kaise Milega ?
अगर आपको इस पोस्ट से लाभ हुआ है तो इसको अपनें Family Members के साथ SHARE जरुर करें . साथ ही इस पोस्ट को Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply