अगर आपके घर में बच्चे (Children) है और आप उनके लिए एक बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है, या आप खुद ही एक बच्चे है और अपना एक बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है . तो इस Post को पढ़ते रहिये . इस Post में हम आपको SBI के एक Scheme SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan जो की स्पेशल Children / Bacho के Saving Account के लिए डिजाईन किया गया है, इसके बारे में detail जानकारी देने जा रहे है .
Dosto, SBI ने स्पेशल बच्चो के लिए एक Saving Bank Account का Scheme चलाया है . इसके तहत आप अपने Minor Children यानि छोटे बच्चो का सेविंग अकाउंट बैंक में खुलवा सकते है . यह बैंक अकाउंट बच्चो को ध्यान में रखकर design किया गया है . इस Account में वो सभी सुविधाए दी गई है जिससे बच्चे आज के digital world को समझ सके . साथ ही इसका ध्यान भी रखा गया है की इसका दुरूपयोग वो न कर पाए .
चलिए अब इसके बारे में detail में जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI SMS Banking Ke Liye Mobile Number Register And Enquiry Kaise Kare ?
- Paytm Password Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ?
SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan Kya Hai ?
SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan, State Bank Of India के तरफ से चलाया गया एक scheme है . इसके तहत कोई भी Parent / Guardian अपने बच्चो के लिए Saving Account खुलवा सकता है . या खुद 18 Years से कम Age का बच्चा भी अपने लिए अकाउंट खुलवा सकता है.
इस Scheme का मकशाद बच्चों को पैसो की बचत करने के महत्वा सिखाने के साथ साथ पैसो की क्रय शक्ति का भी अनुभव करना है . साथ ही इन bank accounts में digital banking के सभी तरह के सुविधाए दी गई है जैसे – Internet Banking, Mobile Banking, ATM Card, Cheque Book Facility etc. जो बच्चो को आधुनिक बैंकिंग के विभिन्न चैनेलो से अवगत कराने के साथ साथ Personal Finance की भी जानकारी देगी . जिससे बच्चे आगे जाकर इनका सही तरह से इस्तेमाल कर सके .
SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan Me Mile Features
SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan के तहत 2 तरह का Saving Account Launch किया गया है . Pehla Kadam जो 10 साल से कम के बच्चों के लिए है और Pehli Udaan 10 साल से बड़े बच्चों जो Uniformly Signature कर सकते है उनके लिए है . चलिए अब 1 – 1 करके इन दोनों में क्या features मिल रहे है उनके बारे में detail से जान लेते है
SBI Pehla Kadam Kya Hai Aur Isme Mile Features
SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan में पहला टाइप का बैंक अकाउंट “Pehla Kadam” है. इसमें कोई भी Parent / Guardian अपने 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Saving Account खुलवा सकता है . यह अकाउंट Parent / Guardian के साथ Jointly खुलता है . इस अकाउंट को बच्चे के साथ Parent / Guardian होने पर use किया जा सकता है या फिर Parent / Guardian अकेले जाकर इसको use कर सकते है. यह अकाउंट केवल बच्चा जाकर अकेले Operate नहीं कर सकता है .
अब इसके और features के बारे में जान लेते है .
- Monthly Minimum Balance Requirement :- इसमें किसी भी तरह का Monthly Minimum Balance Requirement नहीं रखा गया है . यानि अगर अकाउंट में 0 (Zero) Balance है तब भी कोई चार्ज नहीं लगेगा .
- Maximum Balance :- इसमें आप Maximum 10 लाख Rupees तक Balance रख सकते है . इससे ज्यादा amount allowed नहीं है .
- Internet Banking :- इसमें limited daily 5000 Rs. transaction के साथ Internet Banking की सुविधा दिया गया है . जिसमे Bill payment, Opening e-Term Deposit (e-TDR)/ e-Special Term Deposit (e-STDR)/ e-Recurring Deposit (e-RD), Inter-Bank funds transfer (NEFT only) का use कर सकते है.
- Mode of Operation :- इस अकाउंट को बच्चे के साथ Parent / Guardian होने पर use किया जा सकता है या फिर Parent / Guardian अकेले जाकर use कर सकते है. यह अकाउंट केवल बच्चा जाकर अकेले Operate नहीं कर सकता है .
- Cheque Book :- इसमें Cheque book का facility भी दिया गया है जिसमे अकाउंट ओपनिंग के समय 10 Cheque दिया जाता है .
- Photo ATM-cum-Debit Card :- इसमें ATM-cum-Debit Card की facility भी दिया गया है जिसमे बच्चे का फोटो भी रहता है . इसके ATM-cum-Debit Card बच्चे और अभिभावक के नाम पर issue होता है . इसमें withdrawal/POS limit Rs. 5,000/- होता है. इसमें एक दिन में 5000/- से ज्यादा withdrawal नहीं किया जा सकता है .
- Mobile Banking :- इसमें limited Bill payment, Top ups. Per day transaction limit Rs. 2,000/- के साथ Mobile Banking का facility दिया जाता है .
ऊपर बताये गए features के अलावा भी कई benefits दिए गए है जिनके बारे में हम नीचे एक बार फिर से बात करेंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Quick App Kya Hai ? Iske Features, Benefits And Uses Ki Detail Jaankari.
- BOI Net Banking Ghar Baithe Online Registration / Apply Kaise Kare ?
SBI Pehli Udaan Kya Hai Aur Isme Mile Features
SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan में दूसरा टाइप का बैंक अकाउंट “Pehli Udaan” है. इसमें कोई भी Parent / Guardian अपने 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चो जो uniformly signature कर सकता हो उसके लिए Saving Account खुलवा सकता है . इसे सीधा बच्चे के नाम पर खुलवाया जा सकता है और इसे बच्चा खुद से Single Operate कर सकता है .
चुकी इस Bank Account को खुद बच्चा Single Operate कर सकता है इसलिए यह 18 Years से कम Age के बच्चों के लिए बहुत ही अच्छी है . यह अकाउंट भी कई features के साथ आता है जी नीचे हम आपको बता रहे है.
- Monthly Minimum Balance Requirement :- इसमें भी किसी तरह का Monthly Minimum Balance Requirement नहीं रखा गया है . यानि अगर अकाउंट में 0 (Zero) Balance है तब भी कोई चार्ज नहीं लगेगा .
- Maximum Balance :- इसमें आप Maximum 10 लाख Rupees तक Balance रख सकते है . इससे ज्यादा amount allowed नहीं है .
- Internet Banking :- इसमें limited daily 5000 Rs. transaction के साथ Internet Banking की सुविधा दिया गया है . जिसमे Bill payment, Opening e-Term Deposit (e-TDR)/ e-Special Term Deposit (e-STDR)/ e-Recurring Deposit (e-RD), Inter-Bank funds transfer (NEFT only) का use कर सकते है.
- Mode of Operation :- इस अकाउंट को सीधा बच्चे के नाम पर खुलवाया जा सकता है और इसे बच्चा खुद से Singly Operate कर सकता है .
- Cheque Book :- इसमें Cheque book का facility भी दिया गया है जिसमे अकाउंट खुलवाने के समय 10 Cheque दिया जाता है .
- Photo ATM-cum-Debit Card :- इसमें ATM-cum-Debit Card की facility भी दिया गया है जिसमे बच्चे का फोटो भी रहता है . इसके ATM-cum-Debit Card बच्चे के नाम पर isue होता है . इसमें withdrawal/POS limit Rs. 5,000/- होता है.
- Mobile Banking :- इसमें limited Bill payment, Top ups, IMPS Per day transaction limit of Rs. 2,000/- के साथ Mobile Banking का facility दिया जाता है .
SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan के दोनों एकाउंट्स में और भी कुछ benefits दिया गया है. जो आपको जानना चाहिए जैसे –
- इन अकाउंट के bank balance में Interest भी दिया जाता है जो normal SBI Savings Bank A/c में होता है इसको daily balance के हिसाब से calculate किया जाता है .
- इस बैंक अकाउंट को कही भी SBI के किसी भी Branch में बिना Account Number बदले Transfer किया जा सकता है .
- इन बैंक एकाउंट्स में Nominee भी रखा जा सकता है . जो की SBI recommend करता है .
- इन एकाउंट्स के Passbook स्पेशल design किया गया है और इसके लिए किसी भी तरह का charge नहीं लिया जाता है .
तो दोस्तों अब मुझे लगता है की आपको SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan के तहत जो Saving Account SBI Offer कर रहा है उसके बारे में आप बहुत कुछ जान चुके है. साथ ही अब आप decide कर सकते है की यह बैंक अकाउंट आपके बच्चो के लिए अच्छा है या नहीं .
साथ ही उन बच्चो के लिए रहत की बात है जिनका Age 18 से कम है और अपना Bank Account खुलवाना चाहते है और अभी के Digital Banking के सभी तरह के Facility को Use करना चाहते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI ATM Green PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- BOI Net Banking Ko Activate / First Time Login Kiase Kare ?
तो अब आप क्या सोच रहे है अगर आपको अपने बच्चो के लिए अकाउंट खुलवाने का सपना है तो जाइये और SBI Pehla Kadam And Pehli Udaan का Benefit उठाकर अपना और अपने बच्चों का सपना सच कीजिये . अगर अभी भी आपको इससे जुडा कोई सवाल है तो तुरंत Comment Box में लिखे .
इस वेबसाइट में Banking से जुड़े हुआ जानकारी भरा पड़ा है जिनको पढ़कर आप अपने banking को आसान बना सकते है . साथ ही हम इसी तरह के banking से जुड़े Post लिखते रहते है . आप हमारे Newsletter को Subscribe करके उनके अपडेट FREE में पा सकते है . इसके लिए आप नीचे अपना email id enter करके अभी तुरंत इसे Subscribe कर सकते है .
Apne Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करें. अपने Social Media Friends (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) के साथ भी इस Post को Share करके अपना वैल्यू उनके नजर में बढा सकते है . धन्यवाद्
MENKA Devi says
Mai 14 saal ka ho mughe pehli udhan account open karvana hai kitna paisa lagega
Ayush Mishra says
can we open pehli udharan saving accounts without our parents in the bank
Suraj Kumar says
No
Anita says
Pahela kadam bina father ko nominee register kiye manager account open karne se mana kar rahe hair kya kare
Suraj Kumar says
Bina guardian ke nahi ho sakta.
NEERAJ says
Pehli kadam account ke liya kitna paisa lagega
Nitin says
मेरी उम्र 15 साल है और मैं पहली उड़ान खाता खुलवाना चाहता हूं तो क्या मुझे अपने पेरेंट्स को बैंक ले जाने की जरूरत है या फिर सिर्फ मैं ही जाकर अपना खाता चालू करा सकता हूं प्लीज रिप्लाई दे
Suraj Kumar says
Iske liye aapko apne parants ko bank le jana hoga tabhi account khulega.
Harsh says
What are the documents requirements to open minor account
Suraj Kumar says
KYC documents of Parants and account holder
Manpreet says
Now I’m 17 yr old if I open my account now then next year when I became 18 year old then how I can transfer my minor account into major
Suraj Kumar says
Iske liye aapko apne Branch me apna KYC document ke saath ek application denaa hoga. Aapka KYC hote hi Minor Account Major Account me Convert kar diyaa jayegaa. KYC Document ke pure list ke liye hamara SBI KYC Document List post padhe.
Anurag says
Sir how to open a bank account in sbi online for minor
admin says
We will try to write a post about this topic. Thanks for suggestion