नमस्कार दोस्तों, क्या आपने Paytm ATM Card / Debit Card apply किया है और क्या यह आपको मिल गया है, तो अब आप इसे Activate करने के बारे में सोच रहे होंगे? अगर हाँ, तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े क्योंकि मैंने इस पोस्ट में बताया है की आप अपने Paytm Debit Card को Activate कैसे कर सकते है.
अगर आपने Paytm का atm card apply किया था और यह आपको delivered हो चूका है तो अब आपके मन में इसे activate करने के बारे में विचार चल रहा होगा. अगर आप इसे अच्छे से activate नहीं कर पाए तो यह कार्ड आपके किसी काम का नहीं रह जायेगा और आप इससे कोई भी transcation नहीं कर पाएंगे, इसलिए इसे सही से activate करना बहुत जरुरी है.
Inhe Bhi Jaane:-
- Paytm Debit Card / ATM Card Online Apply Kaise Kare?
- India Post Payment Bank (IPPB) Account Online Kaise Khole?
Paytm ATM Card / Debit Card Activate Kaise Kare? How To Activate Paytm ATM Card?
अपना Paytm Debit Card Activate करने के लिए नीचे बताये गए steps को अच्छे से follow करे.
- इसके लिए सबसे पहले आप Paytm app को open कर ले, और सबसे नीचे दिए गए “Bank” वाले option पर क्लिक करे.
- अब आपसे आपके Paytm Payment Bank का “Passcode” माँगा जायेगा, यहाँ आप अपना 4 digit का passcode डाल दे.
- Passcode डालते ही आपका Paytm Bank खुल जायेगा, अब आपको यहाँ थोडा नीचे जाना है, इसके बाद आपको “Debit & ATM Card” का एक option मिलेगा, अब आपको इस option पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आपका Paytm Debit Card खुल जायेगा और इसके नीचे आपको एक option “Activate your card” का मिल जायेगा, अपना ATM Card Activate करने के लिए इस option को select करे.
- Activate your card पर क्लिक करते ही आपके सामने instruction आ जायेगा और सबसे नीचे “Activate your card” का button दिया हुआ रहेगा, अब आपको इसपर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप Activate your card पर क्लिक करेंगे आपको आपके Paytm Debit Card के पीछे दिए गए QR Code को scan करने को बोला जायेगा. अब आपको आपके कार्ड में दिए गये QR code को scan कर लेना है.
- QR code स्कैन करते ही आपको फिर से आपके Paytm Payment Bank का “Passcode” डालने को बोला जायेगा. यहाँ पर आप अपना passcode डाल दे.
- Passcode डालते ही आपको आपका Debit card number और Account Number Verify करने को बोला जायेगा, अगर यहाँ दिखाए गए दोनों चीज़े सही है तो आप इसके नीचे दिए गए “Confirm” वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये.
- Confirm पर क्लिक करते ही अब आपको अपने paytm atm card का 4 digit का “PIN” set करने को बोला जायेगा, यहाँ पर आप अपने इस एटीएम कार्ड के लिए जो भी 4 digit का पिन रखना चाहते है उसे डाल दे.
- एक बार पिन डालते ही पिन confirm करने के लिए आपसे दुबारा Pin डालने को बोला जायेगा, यहाँ आपने जो अभी अभी नया पिन डाला था उसे फिर से डाल दे.
- दुबारा Pin डालने पर आपके सामने एक message आएगा जिसमे लिखा हुआ रहेगा “Debit & ATM Card activated successfully”, इसका मतलब है की आपका Paytm debit card सफलतापूर्वक activate हो गया है. अब आप अपने इस एटीएम कार्ड का उपयोग कहीं भी अपना transaction करने के लिए कर सकते है.
Note:- आप अपने Paytm ATM Card का PIN किसी को न बताये, कोई paytm का officer भी कॉल पर आपके Paytm ATM card का पिन पूछे तो भी उसको न दे. अगर आप अपना पिन बता देते हो तो आपके Paytm Payments Bank से पैसे गायब भी हो सकते है.
- Jio Payment Bank Se Jude Aapke Sabhi Sawalo Ke Jawab FAQs
- SBI Green Channel Fund / Money Transfer Karne Ka Pura Process
अब मुझे आशा है की आपको Paytm Debit Card activation से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी, और अब आप अपना Paytm debit card खुद से ही activate कर पाएंगे.
अगर अभी भी आपके मन में इस topic से सम्बंधित किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो इसे बेझिझक हमें Comment Box में बताये, हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
इसी तरह की बैंकिंग से सम्बंधित किसी तरह की भी problem के solution के videos के लिए आप हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ Social Media में साझा (SHARE) जरुर करे, इससे आप किसी की मदद कर पाएंगे.
Leave a Reply