Oriental Bank Of Commerce ( OBC ) एक ऐसा बैंक है जो अपने customers को कई तरीको से OBC ATM card Block करने का facility provide करता है . जिससे अगर customer किसी ऐसे कंडीशन में हो जब उनको अपना OBC ATM block करवाने की जरुरत पड़े तो उनको आसानी हो .
लेकिन अभी आपके मन में एक सवाल आ सकता है की आखिर हम अपने OBC ATM card Block कब और क्यों करवाएं ? तो चलिए हम आपको इसी का जवाब सबसे पहले दे देते है .
OBC ATM Card Block Kyon Kare ?
दोस्तों, अब हम सभी ATM Card से परिचित हो गए है . इसका उपयोग भी हम बड़ी ही आसानी से करने लगे है. लेकिन कई ऐसे condition भी होते है जब हम अपने ATM Card से related लापरवाही कर देते है और इसके बाद हमें नुकशान उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक condition हमारे पास तब आता है जब हमारा ATM card खो जाता है या चोरी हो जाता है या इसे कहीं रखकर हम भूल जाते है और हमें वह मिलता नहीं है.
ऐसे condition में हमें बहुत सावधान ( alart ) रहना चाहिए . हमें ऐसे किसी भी परिस्थिति में तुरंत उस ATM card / Debit Card को block / hotlisted करवा देना चाहिए जिससे हमारे bank account और ATM card से related जानकारियां साथ ही हमारे पैसे (Money) सुरक्षित रह सके. इससे लाभ यह होगा की जिसके पास हमारा ATM card है वह हमारे details का गलत use नहीं कर पायेगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- OBC New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- Wrong PIN Se Block Hue ATM card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
OBC ATM Card Block Kaise Kare ?
अगर आप Oriental Bank Of Commerce ( OBC ) के customer है और ऐसे ही किसी situation में है तो आप भी अपने OBC debit card को कई तरह से ब्लाक करवा सकते है. जैसे –
- SMS bhejkar,
- OBC customer care ( OBC helpline ) me call karke,
- Kisi bhi OBC Branch me jakar.
इन सभी के बारे में हम अभी आपको एक-एक करके पूरी जानकारी देंगे . तो चलिए अब बढ़ते है हमे पहले तरीके की तरफ.
OBC ATM Card Block Through SMS Kaise Kare ?
इसके लिए आप अपने mobile के create message box में जाये . वहाँ जाकर आप capital letter में लिखे “BLOCK” इसके बाद एक space देकर अपना “OBC Account Number” लिख दे फिर से एक space देकर जिसको आप block करवाना चाहते है उसका “Last 4 digit of card number” लिख दे, .
Format :- BLOCK<space>14 Digit OBC Account Number<space>Last 4 digit of card number
Example :- BLOCK 12345678936548 1593
इस तरह से message को लिखकर इसे अपने OBC registered mobile number से 9915622622 पर भेज दें. इस तरह से आपके SMS को भेज देने के बाद अगर आपके details सही है तो आपके ATM Card को Block कर दिया जायेगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- Kisi Bhi bank Ke New ATM card Ko Activate Kaise Kare ?
- ATM Card Expired Ho Gaya Ya Expire Hone Wala Hai Kya Karna Padega ?
OBC ATM Card Block Through Customer Care
अगर आप अपना OBC debit card block करवाना चाहते है तो इसके लिए OBC Bank ने customer care number दे रखा है . जो 24 घंटे हर वक्त आपके मदद के लिए खुला रहता है जिसमें आप कभी भी call कर सकते है .
OBC Customer Care number :- 18001801235 (Free)
OBC Helpline Number :- 01202580001 ( Paid )
इस number में call करके आप कभी भी कही से भी अपना ATM card / Debit card Block करवा सकते है. इस number में call करने पर आपको कुछ details देना पड़ेगा उसके बाद आपका OBC atm card block कर दिया जायेगा .
OBC Branch Se OBC ATM Card Block Karwana
अगर किसी कारण से ऊपर बताये दोनों तरीके काम नहीं कर रहे है तब आपके पास एक और option है . आप किसी भी OBC branch में जाकर यह काम कर सकते है.
इसके लिए आप अपने details को लेकर किसी भी OBC bank के branch में चले जाये. वहाँ जाकर आप वहाँ के employees को अपना प्रॉब्लम बताये . इसके बाद आपको एक application लिखने को बोला जायेगा . उनके बताये गाइडलाइन्स के अनुसार आप एक application लिखकर जमा कर दें. इस application में आप अपने details जरुर लिख दें.
आप जब अपना ATM card Block / Hotlisting का application जमा कर देंगे तब आपका OBC atm card Block कर दिया जायेगा.
NOTE :- आप ऊपर के किसी भी तरीके का use अपने OBC debit card block करवा रहे हो . जब आप किसी भी एक तरीके को complete कर लेंगे तो आपके पास ATM blocking का confirmation मेसेज जरुर आना चाहिए . जबतक आपके पास यह confirmation मेसेज न आये तब तक आप यह मत सोच लेना की आपका OBC debit card block को गया है . इस कंडीशन में एक तरीका काम न करने पर आप किसी और तरीके का use करे .
Inhe Bhi Jaane :-
- OBC ATM PIN Ko Change Kaise Kare ? Iski Detail Jaanakri
- ATM PIN Time-Time Par Change Karna Kyon Important Hai ?
ऊपर के किसी भी तरीके का use करके आप अपने OBC bank ATM card Block करवा सकते है. मुझे उम्मीद है की अब आपको इस topic पर कभी भी दिक्कत नहीं होगी और ऐसे किसी भी condition में आप सावधानी जरुर बरतेंगे.
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे Videos को देखकर अपने Banking को आसान बनाइये .
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply