हम किसी भी बैंक का internet banking क्यों लेते है ? ताकि हमारा काम आसान हो सके और हम अपने banking को आसानी से कहीं से भी operate कर सकें . सोचिये आप Bank Of India internet banking के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर login करते है और आपको पता चले की लेन देन / Transfers वाला option उसमें है ही नहीं, तो आपको कैसा लगेगा ?
इस कंडीशन में हम BOI Net Banking Transfer / लेन देन से related कोई काम कर ही नहीं पाएंगे . अगर हम अपने net banking से किसी तरह का लेन-देन यानि paise transfer / money transfer से रिलेटेड कोई काम नहीं कर पाएंगे तो उस net banking का कोई मतलब नहीं है .
हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” और इस ब्लॉग में ऐसे कई कमेंट्स आये है कि उनके साथ यही हो रहा है . यानि की जब वो अपने BOI Net banking में login कर रहे है तो उनको “लेन देन / Transfers” वाला option मिल ही नहीं रहा है . अगर आप भी इसी तरह के किसी प्रॉब्लम को फेस कर रहे है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए, इस पोस्ट में हम इसका solution ( हल ) बताने जा रहे है .
Kya Mujhe BOI Net Banking Transfer / लेन देन Option Mila Tha ?
दोस्तों, स्टार्टिंग में मैंने भी जब अपने Bank Of India net banking में registration करके login किया तो मुझे भी यह “लेन देन / Transfers” option नहीं दिया गया था . सुरुवाती दौर में मैं भी इसके लिए परेसान था . फिर मैंने इसका हल ढूँढ निकाला .
चलिए सबसे पहले मैं आपको इसका proof दिखा देता हूँ .
अभी ऊपर जो image आप देख रहे है वह मेरे BOI net banking का home पेज है जब मैंने पहली बार इसमें login किया था . आप इसमें नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा की इसमें BOI net banking Transfer / लेन देन का option है ही नहीं . अभी अगर आप भी अपने net banking में login करेंगे तो इसी तरह का पेज खुल रहा होगा .
- BOI ATM Card Ka Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- Apna BOI Bank Balance Check Sirf 1 Missed Call Se Kaise Kare ?
BOI Net Banking Transfer / लेन देन Option न मिलने पर मैंने क्या किया ?
इसके बाद मैंने अपने internet banking के Transaction Password के लिए apply किया . जब मेरा BOI transaction password आ गया तो मैंने इसको online activate किया . इसके बाद मैंने जब फिर से अपने BOI net banking में login किया तो मुझे यह “लेन देन / Transfers” मिल गया था .
चलिए इसका भी proof मैं आपको दिखा देता हूँ .
अभी आप ऊपर का जो image देख रहे है वो उस time का है जब मैंने अपने bank of india transaction password को activate करके login किया था . इसको आप ध्यान से देखेंगे तो आपको दिखेगा की इसमें यह option आ गया है .
Conclusion For BOI Net Banking “लेन देन / Transfers” Option
इसका conclusion यही निकलता है कि अगर आपको भी यह option चाहिए तो आपको भी transaction password के लिए apply करना पड़ेगा . अगर आपको नहीं पता की BOI Transaction Password के लिए कैसे apply करते है तो यहाँ क्लिक करके इसकी डिटेल जानकारी आप ले सकते है .
जब आपका transaction password आ जाये तो उसको आप online या offline जैसे भी सुविधा हो activate कर लें . Transaction Password activate करने से related जानकारी के लिए मैं नीचे दो links दे रहा हूँ .
- BOI Transaction Password Ko Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- Bank Of India Transaction Password Offline Activate Kaise Kare ?
आपके इतना process करनें के बाद जब आप अपने net banking में login करेंगे तो आपको भी यह BOI Net Banking Transfer / लेन देन के लिए option मिल जायेगा .
मुझे उम्मीद है कि जो प्रॉब्लम BOI net banking transfer / लेन देन आप्शन से रिलेटेड हो रही है उसका solution आपको मिल गया होगा तो जाइये और इस जानकरी का लाभ उठाइये .
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply