दोस्तों अगर आपके पास बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट है और BOI ATM Card इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आपके बैंक ने BOI ATM Pin Generation Online Process लॉन्च कर दिया है। इससे भी बड़ी खुशी यह है की इस प्रोसेस से आप घर बैठे कही गए बिना ही अपने मोबाइल से कर सकते हैं।
शायद हमें ATM Green Pin Generation और इसके बेनिफिट्स के बारे में बताने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप नहीं जानते तो हमारा नीचे का पोस्ट पढ़ सकते हैं।
हम बस आपको यह बोलना चाहेंगे कि इस पोस्ट को या तो आप पूरा पढ़ लीजये ताकि सारा काम अच्छे से समझ में आ जाए या तो अभी छोड़ दीजिए क्योंकि आधा जानने से कोई बेनिफिट नहीं होगा। अब फैसला आपके हाथ में है।
BOI ATM Pin Generation Online Process के लिए जरूरी इंफॉर्मेशन
इसके लिए आपके पास कुछ इंफॉर्मेशन का होना जरूरी है अगर नहीं है तो इनको पहले जमा कर लीजिए फिर प्रोसेस को फॉलो कीजिएगा।
- Bank Of India ATM Card जिसका आप पिन जनरेट करना चाहते हैं।
- आपका बैंक अकाउंट का पासबुक।
- बीओआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर। अगर आपका बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो निचे का पोस्ट पढ़कर यह काम कर सकते है ।
- Bank Of India BOI Me Mobile Number Register Kaise Kare ? Puri Jaankari
- बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंक ऐप [ BOI Mobile ] में रजिस्टर्ड भी होना जरूरी है। इसी एप की सहायता से सारे काम करेंगे।
उम्मीद है कि आपने सारे इंफॉर्मेशन जमा कर लिया है। अब हम प्रोसेस की तरह बढ़ सकते हैं।
BOI ATM Pin Generation Online Process Through mobile
यह प्रोसेस बहुत आसान है बस आप नीचे बताएं स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते जाइए।
STEP 1
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में बीओआई मोबाइल ऐप को ओपन करें।
- अभी अपना मोबाइल नंबर / यूजर आईडी / कस्टमर आईडी में से कोई एक डिटेल डाल दें।
- अब आप अपना login pin इंटर कर दें।
- दोनों डिटेल डालने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
STEP 2
- अब आपका बीओआई मोबाइल बैंकिंग खुल जाएगा।
- इसकी होमपेज में ही थोड़ा नीचे जाने पर राइट साइड में एक ऑप्शन कार्ड सर्विस मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
ATM Pin Generation STEP 3
- अभी 2 ऑप्शन स्क्रीन में आएंगे। इनमें से डेबिट कार्ड सर्विस पर क्लिक करें।
ATM Pin Generation STEP 4
- आप एक स्क्रीन आएगा जिसमें एक एक करके ऑप्शन आते जाएंगे,आपको उनको फील करते जाना है।
- सबसे पहले सिलेक्ट योर अकाउंट पर क्लिक करके आप अपना बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर ले। फिर ओके पर क्लिक करें।
- अब कार्ड नंबर पूछा जाएगा। इसके सामने के एरो पर क्लिक करके अपने उस बीओआई डेबिट कार्ड को सेलेक्ट कर ले जिनका पिन जनरेट करना है।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
BOI ATM Pin Generation Online Process Through mobile STEP 5
- एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे बैंक ऑफ इंडिया डेबिट कार्ड दिखाया जाएगा। उस कार्ड का नंबर,एक्सपायरी डेट एवं एक्टिव है कि नहीं उसका स्टेटस दिखाया जाएगा।
- इन सभी के नीचे कई ऑप्शन दिखाए जाएंगे इनमे से जनरेट रिसेट पिन को क्लिक करें।
BOI ATM Pin Generation Online Process Through mobile STEP 6
- जैसे ही आप इतना प्रोसेस करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक ओटीपी वाला मैसेज आएगा।
- इस मैसेज में आए ओटीपी को आपका बीओआई मोबाइल एप् आटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा।
- आप बस जब ओटीपी अपने आप फील हो जाए, तब वेरीफाई पर क्लिक करें।
STEP 7
- अगले स्क्रीन में आपको आपके बीओआई एटीएम कार्ड के लिए न्यू पिन बनाने का ऑप्शन दे दिया जाएगा ।अभी आप अपने कार्ड के लिए भविष्य में जो भी 4 डिजिट का पिन रखना चाहते हैं उसको सोच लीजिए।
- आपने जो भी पिन सोचा है उसको न्यू पिन वाले बॉक्स में इंटर कर दें।
- उसी पिन को कंफर्म न्यू पिन वाले बॉक्स में भी इंटर कर ले।
- दोनों बॉक्सेस में पिन डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
STEP 8
- अब आपको ट्रांजैक्शन पासवर्ड इंटर करना है आपका जो ट्रांजैक्शन पासवर्ड है उसको इंटर करने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें।
हुररररे अगर आपने प्रोसेस को अच्छे से फॉलो किया होगा तो यह मैसेज आएगा boi atm pin generate / changed sucessfully to your card xxxx xxxx xxxx xxxx .
इसका मतलब है कि बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पिन जेनरेशन ऑनलाइन प्रोसेस पूरा हो गया है। आपने जिस भी प्रपस से प्रोसेस को किया है वह भी हो जाएगा।
BOI Debit Card Pin Generation Online Process Important Note
यहां पर आपको एक बात जानना बहुत जरूरी है कि बैंक ने जो ATM Pin Generation Online Process प्रोवाइड किया है उसमें नया डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने का फैसिलिटी प्रोवाइडेड नहीं किया है। बाकी का काम जो भी ग्रीनपिन से होता है वह सारे काम आप इस प्रोसेस से कर सकते हैं।
अगर आपको BOI New ATM Card Activate करना है तो नीचे का पोस्ट पढ़ सकते हैं।
- BOI ATM Card Activation के 4 सबसे आसान Online & Offline तरीकें
- BOI ATM Card Green PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको boi atm pin generate online process through mobile का पूरा प्रोसेस समझ में आ गया होगा। अगेर अभी भी कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछें हम आपका फुल जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगर आपको बैंकिंग या फाइनेंस से रिलेटेड कोई और प्रॉब्लम है तो हमें भी कमेंट में पूछ सकते हैं या हमारे यूट्यूब चैनल explain me banking में उसका जवाब पूछ सकते हैं।
इस पोस्ट को पूरा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Leave a Reply