हेल्लो दोस्तों, अगर आपका अकाउंट Axis Bank में है और अपने new Axis bank ATM card को activate करना चाहते है या आप अपने पुराना ATM PIN भूल गए है . इस तरह के दोनों कंडीशन के लिए एक्सिस बैंक ने एक बहुत ही अच्छा तरीका निकला है जिसका नाम Axis bank ATM PIN Generation है .
ऐसे तो आप Axis bank ATM PIN Generation का प्रोसेस कई तरीको से कर सकते है . जैसे –
- Axis bank ATM PIN generation through axis phone banking (IVRS)
- Axis bank Debit card PIN generation through ATM machine
- ATM / Debit card PIN generate through axis mobile banking app
- Axis bank ATM PIN generation through internet banking
इनमें से सबसे आसान तरीका है इसका 1st तरीका क्योंकि बाकी के तरीके आप घर बैठे नहीं कर सकते है . लेकिन इस Axis bank ATM PIN generation & activation through phone banking (IVRS) का पुरा प्रोसेस करके आप बड़ी ही आसानी से ऊपर के दोनों काम कर सकते है . इसकी खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं भी जानें की जरुरत नहीं है यह पूरा प्रोसेस आप आप घर बैठे कर सकते है और इसमें आपके पास महंगा mobile या laptop रहनें की भी जरुरत नहीं है .
तो अगर आप इनमें से किसी भी काम को घर बैठे 5 मिनट से भी कम टाइम में करना चाहते है तो तैयार हो जाइये .
Axis Bank ATM PIN Generation Ke Liye Jaruri Information
अगर आप Axis bank phone banking (IVRS) से ग्रीन पिन जेनेरेट करना चाहते है तो नीचे बताये इनफार्मेशन को अपने पास जमा कर लें.
- Axis Bank ATM / debit card number
- आपके Axis Bank ATM / debit card का Expiry Date.
- आपका Date Of Birth .
- आपका Axis Bank registered mobile number.
इन सभी चीजों की जरुरत हमें इसके प्रोसेस को करते समय पड़ेगी . इसलिए आप सबसे पहले इनको अपने पास इकटठा कर लें .
Inhe Bhi Jaane :-
- Bank Account Transfer Karwane Ke Liye Application Kaise Likhe ?
- ATM Card Expired Hone Wala Hai New Card Kaise Milega ?
Axis Bank ATM PIN Generation Process In Hindi
ऊपर बताये सभी चीजों को जमा करके आराम से बैठ जाएँ और नीचे बताये प्रोसेस को अच्छी तरह से फॉलो करें .
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने registered mobile number से Axis bank Phone Banking customer care number 18604195555 या 18605005555 में से किसी भी नंबर में call करें . इसके बाद option को अच्छी तरह से सुनकर उनको फॉलो करें.
- कॉल करनें पर आपको कुछ बोला जायेगा . जब अपनें “Debit card / Credit card का PIN बनवाने के लिए 1 डायल करें” बोला जायेगा . अब आप अपनें कीपैड में 1 प्रेस करें .
- अब जब “अपनें Debit card का PIN बनवाने के लिए 1 डायल करें” बोला जायेगा . तब अपनें कीपैड में 1 प्रेस करें .
- इसके बाद activation passcode बनवाने से रिलेटेड कुछ गाइडलाइन्स बताया जायेगा . जब “अगर आपको नये पिन के लिए एक्टिवेशन पसकोड चाहिए तो 1 डायल करें” बोला जायेगा . तब अपनें कीपैड से 1 डायल करें .
- इसके बाद आपको आपका debit card number डायल करनें को बोला जायेगा . जब बोला जाये तब आप अपने ATM card का पूरा नंबर डायल कर दें .
- अब आपको आपके debit card का अंतिम तिथि (expiry date) डायल करनें को बोला जायेगा . जब यह बोला जाये तो आप अपने ATM card का expiry date MMYY फॉर्मेट में डायल कर दें .
- इसके बाद बोला जायेगा कृप्या अपनी जन्म तिथि DDMMYYYY पे प्रारूप में डायल करें . तब अपना Date Of Birth डायल कर दें .
- इसके बाद “Activation Passcode आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में भेज दिया गया है ” बोला जायेगा .
इतना प्रोसेस करते ही आपके Axis Bank registered mobile number में 1 message आ जायेगा . इस मेसेज में आपको 6 digit OTP लिखा हुआ मिलेगा . यही वो PIN है जिसको आपनें generate किया है . इसी को Activation Passcode भी बोल सकते है .
अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है आपको अब इस activation passcode का इस्तेमाल करके अपनें एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड के लिए PIN set करना पड़ेगा . तो चलिए अब हम आगे का प्रोसेस भी जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- BSBD Bank Account Kya Hai ? Iske Features, Benefits Ki Puri Jaankari.
- ATM Card PIN Change Nahi Karne Se Kya-Kya Nuksaan Ho Sakta Hai ?
Axis Bank ATM PIN Activation Process In Hindi .
दोस्तों, इतना process जब आप कर लेंगे तो आपके साथ 2 चीजें हो सकती है .
- आपको Activation Passcode तुरंत आ जायेगा .
- आपको Activation Passcode कुछ देर के बाद मिलेगा .
दोनों ही कंडीशन में आपको आगे का प्रोसेस अलग-अलग तरीके से करना पड़ेगा .
1. जब आपको Axis Bank Activation Passcode तुरंत आ जाये .
जब आपको ऊपर वाला प्रोसेस करते टाइम बोला जायेगा की एक्टिवेशन पास्कोड़ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में भेज दिया गया है . तब अगर आपको मेसेज तुरंत मिल जाये तो आप call को ना कटे आगे का प्रोसेस करें .
- आपको उसी time बोला जायेगा कि “अगर आपको activation passcode मिल गया है तो 1 डायल करें”. तब आप अपने कीपैड में 1 प्रेस कर दें .
- इसके बाद बोला जायेगा की “कृप्या अपना activation passcode डायल करें“. तब आपके मेसेज में आये 6 digit passcode को डायल कर दें.
- आपके पास्कोड़ इंटर करते ही आपको आपका पसंद का 4 digit का PIN इंटर करनें को बोला जायेगा . अब आप अपने एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड के लिए जो भी PIN बनाना चाहते है उस 4 digit PIN को डायल कर दें.
- इसके बाद बोला जायेगा “पुष्टि के लिए दुबारा डायल करें“. अब आपने अभी-अभी जो नया PIN डायल किया था उसे ही दुबारा से डायल कर दे.
- उसके बाद बोला जायेगा “आपने अपना डेबिट कार्ड पिन सफलतापूर्वक तैयार कर लिया है“.
अब आपका प्रोसेस पूरा हो जायेगा . लेकिन अगर आपका पास्कोड़ तुरंत नहीं मिला तो क्या करना है यही सोच रहे है ना ? तो चलिए इसके प्रोसेस को भी जान लेते है .
2. आपको Axis Bank ATM Activation Passcode कुछ देर के बाद आये .
कई बार ऐसा होता है कि किसी कारन से यह मेसेज तुरंत ना आकर कुछ देर के बाद आता है . इस कंडीशन में आपका call कट जाता है इसलिए इसका प्रोसेस थोडा अलग हो जाता है . अगर आपके साथ ऐसा हो तो आप नीचे के तरीके को फॉलो करें-
- आप दुबारा से अपने registered mobile number से Axis bank customer care number 18604195555 या 18605005555 में से किसी भी नंबर में call करें . इसके बाद option को अच्छी तरह से सुनकर उनको फॉलो करें.
- इसके बाद आपको भाषा चुनने के लिए बोला जायेगा आप अपने पसंद का language को चुन लें .
- इसके बाद आपको कुछ बोला जायेगा . जब “अपनें Debit card / Credit card का PIN बनवाने के लिए 1 डायल करें” बोला जायेगा . अब आप अपनें कीपैड में 1 प्रेस करें .
- अब जब “अपनें Debit card का PIN बनवाने के लिए 1 डायल करें” बोला जायेगा . तब अपनें कीपैड में 1 प्रेस करें .
- इसके बाद जब “अगर आपके पास पहले से activation passcode है तो 2 डायल करें” बोला जायेगा . तब अपनें कीपैड में 2 प्रेस करें .
- इसके बाद बोला जायेगा की “कृप्या अपना activation passcode डायल करें“. तब आपके मेसेज में आये 6 digit passcode को डायल कर दें.
- आपके पास्कोड़ इंटर करते ही आपको आपका पसंद का 4 digit का PIN इंटर करनें को बोला जायेगा . अब आप अपने एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड के लिए जो भी PIN बनाना चाहते है उस PIN को डायल कर दें.
- इसके बाद बोला जायेगा “पुष्टि के लिए दुबारा डायल करें“. अब आपने अभी अभी जो नया PIN डायल किया था use ही दुबारा से डायल कर दे.
- अब बोला जायेगा “आपने अपना डेबिट कार्ड पिन सफलतापूर्वक तैयार कर लिया है“.
यहाँ पर आपका यह प्रोसेस भी पूरा हो जायेगा . तो आपनें दोनों तरीको से अपने Axis bank ATM PIN generation & activation के पुरे प्रोसेस को जान लिया है .
जब आप इनमें से किसी भी तरीके से पूरा प्रोसेस कम्पलीट कर लेंगे तो आपको एक्सिस बैंक की तरफ से इसका 1 confirmation message भी आएगा . जब यह confirmation message मिल जाय तो आप समझ लेना की आपका काम पूरा हो गया है .
यह काम पूरा करनें के बाद आप अपने इस Axis bank ATM card / debit card को अभी बनाये PIN का इस्तेमाल करके कहीं भी और कभी भी उपयोग कर सकते है.
अब आप axis bank phone banking (IVRS) का उपयोग करके बड़ी ही आसानी से अपने Axis bank ATM PIN generation का प्रोसेस कर पाएंगे . आप इसी तरह के बैंकिंग से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी इस वेबसाइट में पढ़ सकते है औरे अपने बैंकिंग को आसान बना सकते है .
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- SBI Green Channel Card Se Paise / Money Transfer Kaise Kare ?
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी. धन्यवाद
Leave a Reply