नमस्कार दोस्तों , क्या आप पंजाब नेशनल बैंक का खाता धारक है और किसी कारण बस उस अकाउंट को बंद अथवा क्लोज करवाना चाहते हैं तो बिना किसी टेंशन के इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम PNB Account Close करने के जितने भी ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके हैं उन सभी को डिटेल में बताने वाला हूं जिससे कि आप बड़े ही आसानी से अपना अकाउंट क्लोज करवा पाएंगे।
बैंक अकाउंट क्लोज करना क्यों है जरूरी
बैंक खाते को बंद करवाना कई कारणों से जरुरी होता है उनमे से कुछ को हम यहाँ बता रहे है।
- दोस्तों अगर आपके पास दो तीन या चार बैंक अकाउंट हैं और आप अपने बैंक अकाउंट को मेंटेन नहीं रख पा रहे हैं तो उसे अवश्य ही बंद कर दें ताकि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे जिससे आगे चलकर किसी भी तरह का फाइनेंशियल सर्विस जैसे- लोन इत्यादि लेने में आपको कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
- सभी बैंक अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस अमाउंट रखना पड़ता है। अगर आप तीन बैंक अकाउंट मेन्टेन करते हैं तो आपको हर एक बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को रखना पड़ेगा। इससे आपका बहुत सारा पैसा ऐसे ही कई बैंक अकाउंट में पड़ा रहेगा जिनका लाभ आप नहीं ले पाएंगे ।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
PNB Account Close कैसे करें ? जाने सारे Online & Offline तरीके
दोस्तों वर्तमान समय में बैंक किसी भी कार्य के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के प्रोसेस अपने खाता धारक को प्रोवाइड करते ही हैं जिससे कि कस्टमर अपनी सुविधा के अनुसार अपने कार्य को बड़ी ही आसानी से कर पाए। परंतु जहां तक Bank Account Close करवाने की बात है बहुत सारी चीजें जैसे – बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक इत्यादि जो सर्विस आप यूज कर रहे हैं उसे बैंक में सबमिट करना पड़ता है । इसके अलावा अगर आपके पासबुक में पैसा है तो उसे सेटल करने का डिटेल भी देना रहता है जो कि ऑनलाइन घर बैठे किया जाना संभव नहीं है । इसलिए अगर बैंक चाहे भी तो Bank Account Close करवाने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस अवेलेबल करवाना मुश्किल है।
तो चलिए देखते हैं पंजाब नेशनल बैंक अपने खाता धारक का अकाउंट क्लोज करवाने के लिए कौन-कौन से ऑफलाइन प्रोसेस अवेलेबल करवाते हैं।
PNB Account Close Offline Process
दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया बैंक अकाउंट क्लोज करवाने के लिए बहुत सारे चीज है जो भी सर्विस उपयोग कर रहे हैं उसे बैंक में सबमिट करना पड़ता है इसलिए पीएनबी अभी के समय में इस तरह की कोई भी ऑनलाइन सुविधा अपने कस्टमर को उपलब्ध नहीं करवा रही है इसलिए अगर आप अपना पीएनबी बैंक अकाउंट क्लोज करवाना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन तरीकों को ही यूज करना पड़ेगा। परंतु आप घबराएं नहीं यह प्रोसेस भी बहुत आसान है। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से ऑफलाइन तरीकों से आप अपना पीएनबी अकाउंट क्लोज करवा पाएंगे।
- Punjab National Bank Account Close Through Form Fillup
- Punjab National Bank Account Close Through Application
इन्हें भी जाने
- Punjab National Bank PNB Net Banking First Time Login (Activation) Process
- PNB Net Banking Registration, Activation And First Time Login Complete Process
PNB Account Close कैसे करें ? Through Form Fillup
दोस्तों अगर अपने PNB Account Close करवाने के लिए पहले ऑफलाइन तरीकों को चुना है तो हमारे नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले आप पीएनबी के जो भी सर्विस उपयोग कर रहे हैं जैसे डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, पासबुक इत्यादि सारे डॉक्यूमेंट को अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट करें ताकि आपको दोबारा बैंक के चक्कर ना लगाने पड़े।
- जब आप ब्रांच पहुंच जाएं तो वहां की इम्प्लोई से कहे की मुझे बैंक अकाउंट क्लोज करवाना है आपको PNB Account Closure Form दे देंगे।
- इस फार्म को फिल करना बहुत ही आसान है इसमें बैंक से रिलेटेड कुछ डिटेल्स मांगी जाती है। उसे भरें और बैंक द्वारा जो भी डॉक्यूमेंट आप से मांगी जाए उसे सबमिट करें।
- आपके PNB Bank Account Closure Form के साथ बैंक द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट को जमा करने के कुछ दिनों के अंदर आपका अकाउंट क्लोज कर दिया जाएगा।
PNB Account Close कैसे करें ? Through Application
कभी-कभी क्या होता है कि बैंक के पास PNB Account Closure Form उपलब्ध नहीं होता है जिसके परिणाम स्वरूप बैंक आपको ब्रांच मैनेजर के नाम पर एक एप्लीकेशन लिखने को कहती है। जब आप एप्लीकेशन लिख ले तो बैंक द्वारा मांगी गई कुछ दस्तावेज जो भी सर्विस आप उपयोग कर रहे हैं उन्हें अटैच करके ब्रांच में सबमिट करें। इस कंडीशन में भी आपका 2 या 3 दिन के अंदर अकाउंट क्लोज कर दिया जाएगा।
दोस्तों अगर आपको एप्लीकेशन लिखने में किसी भी तरह की समस्या हो रही है तो घबराए नहीं मैं अब आपको अप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं जिसे देख कर आप बड़ी आसानी से अपना काम सफलतापूर्वक कर पाएंगे।
- PNB Address Change Application letter In Hindi And English
- PNB Mobile Number Change Application Letter In Hindi And English
PNB Account Close Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक
शाखा का नाम
विषय :- बैंक अकाउंट को बन्द करवाने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम …… (आपका नाम लिखे) …… है| मेरा खाता संख्या 4231****1324 (आपका बैंक खाता संख्या ), कस्टमर आई. डी. 13248765 (आपका कस्टमर आई. डी. लिखे), आपके शाखा …… में है | किसी निजी करण से मैं अपना यह खाता बन्द करवाना चाहता हूँ | मै इस आवेदन पत्र के साथ अपना चेकबुक, ए. टी. एम. कार्ड जमा कर रहा हूँ|
अतः श्रीमन से अनुरोध है कि इस बैंक खाते को जितनी जल्दी हो सके बन्द करने की कृपा करें | इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
मोबाइल नंबर :-
दोस्तों हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट क्लोज की जानकारी आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा और बिना किसी समस्या के आप अपना अकाउंट क्लोज करवा भी पाएंगे।
PNB Account Close कैसे करें ? Conclusion
दोस्तों अगर आप का पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है और आप उसे क्लोज अथवा बंद करवाना चाहते हैं तो यहां पर कंक्लूजन यह निकलता है कि आपको अपना PNB Account Close करवाने के लिए ऑफलाइन तरीकों को ही अपनाना पड़ेगा क्योंकि ऑनलाइन तरीका अभी के समय में पीएनबी उपलब्ध नहीं करवा रही है। परंतु इन फ्यूचर अगर पीएनबी इस तरह की कोई भी सर्विस लेकर आती है तो मैं इसके बारे में डिटेल में पोस्ट जरूर लिखूंगा, लेकिन यह आपको तभी पता चलेगा जब आप हम से जुड़े रहेंगे।
दोस्तों अगर आप अपने बैंकिंग से रिलेटेड समस्याओं को बहुत ही सरल और आसान बनाना चाहते हैं तो हमारे website explainmebanking को फॉलो कर सकते हैं साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल एक्सप्लेन मी बैंकिंग को सब्सक्राइब कर सकते हैं और अगर आपके दिमाग में किसी भी तरह की बैंकिंग से रिलेटेड समस्या है तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा किए गए कमेंट का संतोषजनक जवाब देने का प्रयास करेंगे जिससे कि आप अपने बैंकिंग को आसान बना सकें।
इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply