हेलो फ्रेंड्स, आपका स्वागत है Explain Me Banking में, जहां पर हम आपके बैंकिंग और फाइनेंस को आसान बनाते हैं। दोस्तों अगर आपके पास बीओआई का बैंक अकाउंट है और आप मोबाइल नंबर रजिस्टर या फिर चेंज करवाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम BOI Mobile Number Register या चेंज करवाने से रिलेटेड 5 प्रोसेस लेकर आए हैं जो अभी के समय में उपलब्ध है। इसके बारे में हम डिटेल से समझेंगे और बताएंगे कि इन पांचों में से कौन-कौन से प्रोसेस बीओआई अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है और किस-किस तरीकों का यूज करके अपने BOI Mobile Number Change करवा पाएंगे।
BOI Mobile Number Change कैसे करें ? online & offline
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के जो 5 तरीके आपको पता होंगे उनमें से जो सबसे आसान लगे आप उपयोग करके अपना BOI Mobile Number Change सफलतापूर्वक कर सकते हैं।इसलिए आइए एक साथ उन 5 तरीकों को सबसे पहले जान लेते हैं उसके बाद एक-एक करके उन तरीकों को डिटेल में जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे की बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को कौन-कौन से तरीके मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए प्रोवाइड करते हैं।
- BOI Mobile Number Change Through Branch Visit
- BOI Mobile Number Change Through Application
- Bank Of India Mobile Number Change Through ATM Machin
- Bank Of India Mobile Number Change Through Net Banking
- BOI Mobile Number Change Through Mobile Banking
BOI Mobile Number Change Through Branch Visit
अगर आप branch विजिट के थ्रू अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें ।
- बीओआई यह प्रोसेस अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है इसलिए आप अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड डिटेल को लेकर अपने संबंधित ब्रांच में विजिट करें।
- वहां जाने के बाद जब आप एंपलाई को यह कहेंगे कि हमें BOI Mobile Number Change करवाना है तो वह आपको बीओआई मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म दे देंगे।
Leave a Reply