Share And Help Others
आप इस पोस्ट में इंटरेस्टेड है इसका मतलब यह है कि आप State Bank Of India के कस्टमर है. और हो सकता है कि आप अपना SBI ATM PIN Bhul गए है ? अगर यह सच है तो आप बिलकुल भी टेंशन ना लें क्योंकि इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद अपने भूले हुए एटीएम पिन को आसानी से Forgot / reset कर पाएंगे.
कई बार हमारे साथ ऐसा होता ही रहता है कि हम चीजों को भूल जाते है. इसी तरह से कई बार हम अपने ATM card के PIN को भूल जाते है . इस तरह के सिचुएशन में हम बहुत ही बुरे कंडीशन में होते है . ऐसे सिचुएशन में जबतक हमें अपना ATM PIN याद न हो जाये या उसके लिए new PIN सेट ना कर लें तबतक उस एटीएम कार्ड का उपयोग भी हम नहीं कर सकते है .
अक्सर हम ऐसे कंडीशन में टेंशन में आ जाते है और सोचनें लगते है कि अब हमारा क्या होगा. तो चलिए अब हम इसके सलूशन की तरफ बढते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Internet Banking Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- Paytm ATM / Debit Card Apply Kaise Kare ( Kaise Mangwaye) ?
SBI ATM PIN Bhul Gaya Ise Forgot / Reset Karne Ka Purana Tarika
पहले के समय में हमें अपनें SBI ATM PIN reset करनें में काफी परेसानी होती थी. इसके लिए सबसे पहले अपनें ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन देना पड़ता था. हमारे एप्लीकेशन देने के बाद SBI headquarter से हमारे लिए एक न्यू पिन बनाकर ब्रांच में भेजा जाता था. इस तरह से एटीएम पिन आने में 15 से 20 दिन कभी-कभी 1 महीने भी लग जाते थे.
इस बिच हमें बार-बार अपनें ब्रांच में जाकर पता करना पड़ता था कि पिन आया है कि नहीं . और जब यह पिन आता था तो उसको लेकर हम अपने sbi debit card को use करना स्टार्ट करते थे.
इस तरह से हमें बार-बार ब्रांच के चक्कर काटना पड़ता था. इसमें हमारा टाइम तो बर्बाद होता ही था साथ ही परेसानी भी होती थी. इन्ही सब कारणों को देखकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नें अपनें कस्टमर्स के लिए एक बहुत ही आसान तरिका निकाला है. जिसका इस्तेमाल करके अब आप SBI ATM PIN Bhul जाने पर तुरंत उसको Forgot / Reset कर सकते है.
SBI ATM PIN Bhul Gaya Ise Forgot / Reset Karne Ka Nayaa Tarika
इस नए प्रोसेस का नाम SBI ATM / Debit Card green pin generation & activation (Reset करना) है. इस प्रोसेस में हमें अपने sbi card के लिए green pin generate करना पड़ता है . इसके बाद इस ग्रीन पिन को activate करके forgot / reset करना पड़ता है. जैसे ही हम इन दो प्रोसेस को कर लेते है हमारा new PIN set हो जाता है.
इस प्रोसेस में आपको अपनें ब्रांच में जाने की कोई जरुरत नहीं है. साथ ही यह काम आप कहीं से भी कर सकते है. ये प्रोसेस बहुत ही आसान है जिसको आप कहीं से भी 5 मिनट से भी कम टाइम में कर सकते है. तो चलिए अब हम इन दोनों प्रोसेस को कैसे कर सकते है उसके बारे में जान लेते है.
SBI ATM / Debit Card Green PIN Generation
SBI ATM PIN bhul जाने पर इसका पहला प्रोसेस ग्रीन पिन जनरेशन होता है . इसके लिए आपको अपने SBI bank registered mobile number से केवल एक SMS भेजना पडेगा .
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एक मेसेज टाइप करे. Message में Capital Letter में “PIN” लिखें उसके बाद space देकर अपने “ATM Card के number का last 4 digit” लिखें फिर से एक बार space दें और “Account Number का last 4 digit” टाइप कर दें.
Format :- PIN<space>ATM Card number ka last 4 digit<space>Account Number ka last 4 digit
Example :- PIN AAAA ZZZZ
( यहाँ AAAA = ATM Card number का last 4 digit और ZZZZ = Account Number का last 4 digit को डेनोट करता है )
इस मेसेज को लिख लेने के बाद अपने registered number से 567676 पर भेज दें. आपके message के भेजने के बाद SBI के तरफ से रिप्लाई में एक SMS आयेगा. इस SMS में 4 digit OTP लिखा हुआ मिल जाएगा.
आपको जो 4 digit One Time PIN इस मेसेज में मिलेगा वही SBI debit card green PIN है जिसको आपने अभी-अभी generate किया है. यहाँ पर आपका पहला प्रोसेस पूरा हो जाएगा अब बारी आती है इसके दुसरे प्रोसेस को करनें की.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Mobile Banking Ghar Baithe Register & Activate Kaise Kare ?
- India Post Payment Bank Me Online Account Kaise Khulwaye ?
SBI ATM Green PIN Ko Activate (Reset) Kaise Kare ?
SBI ATM PIN bhul जाने पर इसका दूसरा प्रोसेस ग्रीन पिन एक्टिवेशन होता है. जब आपको आपके एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन मिल जाये तो किसी भी नजदीकी SBI ATM Machine चले जाएँ. वही आपका दुसरा प्रोसेस कम्पलीट होगा. एटीएम मशीन में जाने के बार नीचे बताये स्टेप्स को करें-
- SBI ATM में जाकर अपने Card को वहाँ के Machine में “Swipe” कर लें.
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे इनमे से “BANKING” के आप्शन को select करें.
- इस आप्शन को सेलेक्ट करते ही कुछ language आपके सामने आ जायेंगे. इनमे से आप अपने पसंद का भाषा select कर लें.
- अगले स्टेप में आपको PIN enter करने को बोला जायेगा. यहाँ आप अपना 4 digit का Green PIN OTP जो आपको मेसेज में मिला है उसको enter कर दें.
- जैसे ही आप Green PIN OTP को इंटर कर देंगे आपके सामने banking से रिलेटेड बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे . इस स्क्रीन के लेफ्ट साइड में आपको “PIN CHANGE” का आप्शन भी मिलेगा इसपर click करें.
- PIN CHANGE के आप्शन को क्लिक करते ही अगले स्क्रीन में “Please enter your New PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. यहाँ से आप अपने कार्ड के लिए new PIN बना लीजिये. इसके लिए जो भी New PIN रखना चाहते है उस 4 digit के PIN को यहाँ इंटर कर दें.
- इसके बाद अगले स्क्रीन में “Please re-enter your New PIN” लिखा हुआ आएगा. इसका मतलब यह है कि अभी-अभी आपने जो भी New PIN डाला था उसी को दुबारा से same-to-same एंटर करना है. यहाँ आप अपने New PIN को re-enter यानि दुबारा से इंटर कर दें.
- वाह आपने अपना काम कर लिया है और अगले स्क्रीन में “Your PIN has been changed Successfully” लिखा हुआ आ जायेगा.
जैसे ही आप इतना प्रोसेस पूरा कर लेंगे आपका SBI ATM PIN reset हो जाएगा. अब आपने जो new pin इंटर किया था वही आपका एटीएम पिन बन जाएगा. इसका मतलब है कि अब आप अपने कार्ड को अभी बनाये new PIN की सहायता से use कर सकते है.
तो आपने देखा इस प्रोसेस में ना तो आपको ब्रांच के चक्कर लगाने की जरुरत है न ही पिन के लिए 1 महीने रुकने की जरुरत है. इसी तरह से कभी भी SBI atm pin bhul जाने पर तुरंत उसको reset कर सकते है और उस कार्ड का इस्तेमाल भी तुरंत करना स्टार्ट कर सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Missed Call Banking Mobile Number Register And Enquiry Kaise Kare ?
- SBI Green Channel Card Kaise Banwaye (Apply Kaise Kare) ?
अगर आपको इस पोस्ट से लाभ हुआ है तो इसको अपनें Family Members के साथ SHARE जरुर करें . साथ ही इस पोस्ट को Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Share And Help Others
Leave a Reply