अभी टाइम भाग दौड़ वाली जिंदगी का है . इस तरह से हमारे पास पहले ही time की कमी होती है और अगर हमारा SBI Registered Mobile Number हमारे पास नहीं रहे या Mobile Number Bank Account me Registered ही नहीं हो तो हरेक जानकारी के लिए हमें बैंक के ब्रांच में जाना पड़ता है . इस तरह से हमें परेशानी भी होती है और बेकार में हमारा टाइम भी ख़राब होता है.
साथ ही अगर हमारा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो हम अपने bank account से जुडी जानकरी SBI SMS Banking and SBI Missed Call Banking का use करके घर बैठे ले सकते है .
कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमारा SBI Registered Mobile Number खो जाता है, चोरी हो जाता है या बंद हो जाता है. इस condition में हमें काफी परेसानी का सामना करना पड़ता है. जबतक हम अपने new number को SBI में registered नहीं करवा लेते है तबतक हमें अपने bank account से related जानकारी लेने में काफी परेशानी होती है.
अगर आप सोच रहे है की इस condition में SBI ATM से, SBI Net Banking से या SBI Mobile Banking से अपना Mobile Number Register / Change करवा लेंगे तो यह possible नहीं है. क्योंकि जब भी हम अपना SBI Registered mobile number change करके खुद से new number Register करने की कोसिस करते है तब हमारा दोनों number verify होता है.
इस condition में आपका पुराना mobile number नहीं होने के कारण आपके पास एक ही option बचता है. आपको SBI Branch में जाकर SBI me new Mobile Number Register / Change करवाना पड़ेगा.
तो चलिए अब जान लेते है की SBI Branch Se SBI Me Mobile Number Register / Change कैसे करवाते है ? How to register / Change Mobile Number in SBI Account through SBI Branch ? In Hindi
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Balance Check / Enquiry Sirf Ek Missed Call Ya SMS Se Kaise Kare ?
- BSBD Bank Account Ki Detail Jaankari – Paao Sabhi Bank Charges Se Mukti
SBI Registered Mobile Number Kho, Band Ho Jane Par New Number Register Kaise Kare ?
दोस्तों जब भी आप SBI Branch में इसके लिए जायेंगे और बोलेंगे की आपको अपना mobile number registered / change करवाना है तो आपको वहाँ एक फॉर्म दे दिया जायेगा, और बोला जायेगा की इस Form को अच्छी तरह से fill up करके जमा करना है . इस फॉर्म को आप नीचे इमेज में देख सकते है .
तो चलिए अब इस form को कैसे fill up करते है और कहाँ-कहाँ क्या detail fillup करना है यह जान लेते है. उसके बाद आगे के process को जानेंगे.
SBI Mobile Number Registration / Change Form Fill Up Kaise Kare ?
इस फॉर्म को fill up करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए जानकारियों को ध्यान में रखें .
- सबसे पहले आप अपना SBI Account Number लिख दे .
- आप जिस date में इस form को जमा करेंगे अपने SBI Branch में उसका date यहाँ लिख दें.
- अब आप इस form में mobile number change वाले option में आ जाये. सबसे पहले इस option को tick कर दें इसके बाद new mobile number लिखने के जगह पर अपना जो नया मोबाइल नंबर registered करवाना चाहते है उसको लिख दें.
- इसके बाद आप सीधा इस form के नीचे चले जाये और अपना Signature कर दें. यहाँ आप वही signature करे जैसा आपके SBI bank account में है.
- अब signature के नीचे अपना full name लिख दें.
बस हो गया आपका फॉर्म fill up complete . इतना information fill up करने के बाद आप इस फॉर्म को अपने ब्रांच में जमा कर दें. हो सका है की इस form के साथ आपको Aadhaar Card का फोटो कॉपी भी माँगा जाये. ऐसा होने पर इस फॉर्म के साथ अपना Aadhaar Card का फोटो कॉपी लगाकर branch में जमा कर दें.
आपके इस form को जमा करने के कुछ दिनों के बाद आपको SBI Registered mobile number को change करके new number Register कर दिया जायेगा . जब आपका new number Registered हो जायेगा तब आपको एक confirmation message भी आएगा.
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की जब हम अपने branch में जाते है तो हमें बोला जाता है कि अभी यह वाला form नहीं है. इस condition में आपके बार-बार branch के चक्कर लगाने से अच्छा है इसके लिए आप एक Application लिखकर जमा कर दें. इससे आपका काम हो जायेगा और दोबारा आपको branch के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI ATM Card / Debit Card Ka PIN Change Kaise Kare ? Puri Jaankari
- SBI SMS Banking Ke Liye Ghar Baithe Mobile Number Register & Enquiry Kaise kare ?
अब आप सोच रहे होंगे की हम Application कैसे लिखेंगे. तो चलिए मैं आपको Application लिखने में कुछ मदद कर देता हूँ.
SBI Registered Mobile Number Change Application Kaise Likhe ?
इसके लिए आपको एक simple सा Application लिखना है. यह application आपको अपने Branch Manager या Branch Chief के नाम पर लिखना है. Application के subject यानि विषय में Application for mobile number change या Application for new mobile number registration लिख सकते है. इसके बाद आप इसके main part में Name, Account Number, New Mobile Number के साथ अपना problem भी लिख दें की आप अपना mobile number क्यों change करवाना चाहते है या SBI में अपना New mobile number registered क्यों करवाना चाहते है. जब पूरा आवेदन लिखा हुआ हो जाये तो इसके नीचे लास्ट में अपना Name, Signature, Account Number, New Mobile Number जो registered करवाना चाहते है इनको दुबारा से लिख दें.
बस हो गया आपका application complete . अब इसको अपने branch में जमा कर दें . ऊपर की ही तरह हो सका है की इस application के साथ भी आपको Aadhaar Card का फोटो कॉपी भी माँगा जाये. ऐसा होने पर इस application के साथ अपना Aadhaar Card का फोटो कॉपी लगाकर branch में जमा कर दें.
आपके इस application को जमा करने के कुछ दिनों के बाद आपको SBI Registered mobile number को change करके new number Register कर दिया जायेगा . जब आपका new number Registered हो जायेगा तब आपको एक confirmation message भी आएगा.
जब आपका यह confirmation message आ जाये तो आप समझ लेना की आपका new number Registered हो चूका है. इसके बाद आप अपने SBI Account से related सभी तरह के जानकारी अपने इस new number से ले सकते है.
तो SBI Registered mobile number खो जाने, चोरी हो जाने, बंद हो जाने पर New Number Registered करवाना आसान लग रहा है न अब आपको. अब मुझे उम्मीद है की इसके बाद आपको इस topic पर कभी भी दिक्कत नहीं होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो Comment करके पूछ सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- New ATM / Debit Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Sabse Aasaan Tarike
- SBI Quick App Ki Detail Jaankari – Iske Benefits, Features & Uses
आप हमसे सभी Social Media में जुड़ सकते है, हमारा सभी जगहों पर अकाउंट “Explain Me Banking” के नाम से ही है. आप किसी भी Social Media में हमें search करके जुड़ सकते है और हमारे New Post की जानकारी Free में पते रह सकते है.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Md Azhar says
Bhai mera branch Bihar me hai
Aur Mai Hyderabad me hu to Mai Thailand se phone no change karwa skta hu
Aur mere pas registered mobile number bhi nahi hai
EMB Team says
Ek baar aap apne najdiki branch me jakar pata kar le, ho sakta hai waha kar de.
DHARMENDRA says
Sbi account me mobile number kitne day me update ho jata h. Mne 6day phale update krwaya tha lekin aaj tak nhi hua h kya kru
Suraj Kumar says
48 hours me update ho jata hai, agar aapka number nahi hua hai to apne branch me jakar complain kijiye.
shubham hulke says
Kya bhai gahr bhaite nhi kar sakte numbar chage sir mera watsapp no 8806307957
admin says
अगर आपके पास पुराना number नहीं है तो घर बैठे number change करना possible नहीं है . लेकिन अगर आपके पास net banking है तो आप बिना branch गए ऑनलाइन mobile number change कर सकते है .