दोस्तों अगर आपका अकाउंट State Bank Of India में है तो पैसे जमा करनें , पैसे निकालनें और किसी को पैसे ट्रान्सफर करनें के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में जरुर खड़े रहे होंगे . इसका मेन कारण यह है कि SBI हमारे देश की सबसे बड़ी बैंक है और इसके कारण इसके अकाउंट होल्डर्स भी ज्यादा है . इस तरह की परेसानी को ख़त्म करनें की कोसिस हमेशा भारतीय स्टेट बैंक करता रहता है और इसी के तरफ एक कदम इन्होनें SBI Green Remit Card को लांच करके किया था .
अगर आप अभी तक SBI green remit card या SBI green channel card के बारे में नहीं जानते है तो आप SBI के बहुत सारे सर्विसेज को मिस कर रहे है . इस पोस्ट में हम आपको SBI green remit card क्या है ? और इसके Benefits, Charges, Limits की पूरी जानकरी देने जा रहे है .
आपको बस इस पोस्ट को आराम से पढना है जब आप इसको लास्ट तक पढ़ लेंगे तो इसके बारे में आपके पास पूरी जानकरी आ जाएगी.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Net Banking Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- Apna SBI Bank Balance Check Sirf 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
SBI Green Remit Card Kya Hai ?
SBI green remit card एक सामान्य सा बिना पिन वाला मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड है . इसका लक्ष्य नॉन-होम नकदी पैसों के जमा को प्रोत्साहित करना है . जिसका उपयोग आप किसी भी SBI green channel counter (GCC) से नगद पैसे जमा करनें के लिए कर सकते है . साथ ही sbi के किसी भी cash deposit machine (CDM) से भी पैसे जमा कर सकते है .
पहले किसी को money / पैसे भेजना रहता था तो बड़े आराम से State Bank Of India के किसी भी ब्रांच में जाते थे और अपने पैसे किसी के भी SBI account में भेज देते थे . लेकिन अब SBI नें डायरेक्ट cash transfer करना बंद कर दिया है . अब आप बिना SBI green remit card के किसी को money transfer नहीं कर सकते. इसलिए इस कार्ड के बारे में जानना और भी जरुरी हो गया है.
SBI Green Remit Card Kon Banwa Sakta Hai ?
अब आप इस card के बारे में जान चुके है कि यह अभी कितना जरुरी हो गया है . अब सवाल आता है कि इस कार्ड को कौन-कौन बनवा सकता है .
इसका जवाब है – कोई भी आम ब्यक्ति जो किसी भी sbi account में पैसे भेजना चाहता है वह इस sbi green card को बड़े ही आराम से बनवा सकता है . इसके लिए जो इस कार्ड को बनवा रहा है उसके पास SBI अकाउंट होना जरुरी नहीं है बस जिसको वह पैसे भेजना चाहता है उसके पास sbi bank account होना चाहिये .
SBI Green Remit Card Kaise Banwaye ?
अब आप सोच रहे होंगे की इस कार्ड को हम कैसे बनवा सकते है . इसको बनवाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप किसी भी SBI ब्रांच जिसमें ग्रीन चैनल काउंटर (GCC) या नकदी जमा मशीन (CMD) है वहाँ अपना green channel card बनवा सकते है .
इसके लिए अपना 1 पहचान पत्र ( Proof Of Identity ) लेकर SBI ब्रांच में चले जाइये और SBI green remit card application form लेकर उसको फिल उप करके दोनों को जमा कर दीजिये . ये sbi green card form fill up करना बहुत ही आसान रहता है . इसमें आपको अपने कुछ डिटेल्स और जिनके एस.बी.आई. अकाउंट के लिए यह कार्ड बनवा रहे है उनके अकाउंट डिटेल्स भरना पड़ता है .
जब आप ये दोनों चीजें जमा कर देंगे, इसके बाद आपको तुरंत यह कार्ड बनाकर दे दिया जायेगा . इसके लिए मैक्सिमम आपको 10 मिनट्स लगेंगे.
SBI Green Card Ka Use Kaise Kare ?
इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बस इस ग्रीन कार्ड को लेकर आप किसी भी sbi ब्रांच में चले जाएँ . इसके बाद नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें –
- वहाँ जाकर आप अपने SBI green card को वहाँ के ग्रीन चैनल मशीन में swipe कर लें.
- इसके बाद आपको options दिखाए जायेंगे . इनमें से आपको जो भी करना है जैसे – cash deposit, cash withdrawal, fund transfer etc उसको सेलेक्ट करें .
- इसके बाद आपके सेलेक्ट किये हुए आप्शन के अनुसार अगला स्क्रीन खुल जायेगा . यहाँ आपको उसके अनुसार सारे details को इंटर करते जाना है . इसके बाद आप आगे बढ़ते जाये और आप जो करना चाहते है वह लास्ट में कम्पलीट हो जायेगा .
- प्रोसेस कम्पलीट हो जाने पर आपका receipt प्रिंट होकर निकल जायेगा. आप इस रिसीप्ट को कलेक्ट कर लें . इसमें 2 पार्ट होता है 1. customer copy और 2. bank copy आप इसके bank copy को उसी ब्रांच में जमा कर दें .
यहाँ चुकी हरेक काम के लिए प्रोसेस अलग-अलग है इसलिए डिटेल में नहीं बता सकता हूँ. इनमें से हरेक के लिए हमार अलग-अलग डिटेल में पोस्ट है जिनको पढनें के लिए नीचे के लिंक्स को क्लिक करें –
SBI Green Remit Card Changes
ये सब जानने के बाद आपके मन में अगला सवाल यह आ सकता है कि इसके बदले में हमसे कितना charge यानि पैसे लिए जाते है .
- Issue Change :- इस कार्ड को बनवाने का charge 20 rupees है . इसके लिए आपको बस 1 बार 20 rupees लगेगा उसके बाद आप इस card को आराम से use कर सकते है .
- Transaction Change In GCC :- इसका उपयोग करके आप अगर sbi green channel counter से money transfer करते है तो इसका change sbi non-home cash deposit के charge के बराबर ही होगा . यह समय-समय पर बदलता रहता है इसलिए जब आप money transfer करने के लिए जाये तो वहाँ इसके बारे में पूछ लें.
- Transaction Change In CMD :- इस कार्ड का उपयोग करके अगर आप CMD machine से पैसे भेज रहे है तो इसका change sbi non-home cash deposit के charge के बराबर ही होगा . यह समय-समय पर बदलता रहता है इसलिए जब आप money transfer करने के लिए जाये तो वहाँ इसके बारे में पूछ लें.
SBI Green Channel Card Limits
इसके बाद आप सोच सकते है कि sbi green channel fund transfer limit कितनी है यानी हम 1 बार में या 1 दिन में या 1 महीनें में कितने amount / money transfer कर सकते है.
इस ग्रीन कार्ड का उपयोग करके आप 1 बार में 5000 रुपये भेज सकते है और 1 ब्यक्ति ( 1 card holder ) 1 दिन में 25000 रूपये भेज सकता है . इसके अलावा 1 ब्यक्ति हर महीने 100000 रुपये ( 1 लाख रूपये ) से ज्यादा नहीं भेज सकत है . साथ ही इससे आप केवल cash यानि नकद के रूप में money transfer कर सकते है .
दोस्तों ये कम्पलीट जानकरी था SBI green remit card का अब आप इसके बारे में सभी जानकरी ले चुके है . और मुझे उम्मिस है कि इसके बारे में आपके में में जो भी सवाल थे उनके जवाब आपको मिल गए होंगे .
आप SBI Green Channel Counter से और भी बहुत कुछ कर सकते है . अगर आपको उनके बारे में भी जानना है तो हमें comment box में लिखकर बताइए . हम उनके बारे में भी जानकारी लिखेंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI SMS Banking Me Mobile Number Register & Enquiry Kaise Kare ?
- SBI Quick App Kya Hai ? Iske Benefits, Features & Uses Ki Puri Jaankari.
अगर आपके नजर में और कोई भी ब्यक्ति है जो बैंकिंग में नया है उसको इस पोस्ट को जरुर से SHARE करें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में इसको Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply