दोस्तों एक समय था जब हमें किसी को money / पैसे भेजना रहता था तो बड़े आराम से State Bank Of India के किसी भी ब्रांच में जाते थे और अपने पैसे किसी के भी SBI account में भेज देते थे . लेकिन अब टाइम बदल गया है अभी SBI नें डायरेक्ट cash transfer करना बंद कर दिया है . अब अगर आप money transfer करनें के लिए जायेंगे तो आपको बोला जायेगा कि SBI Green Channel Fund / Money Transfer कर लीजिये.
बहुत सारे लोग तो इस वर्ड SBI Green Channel का मतलब ही नहीं जानते है , और अगर कुछ लोग जानते भी है तो इससे Fund / Money Transfer करने का प्रोसेस नहीं जानते है . इस तरह से लोग डरते है कि कहीं उनके पैसे किसी और को न चला जाये और गड़बड़ी के डर से परेसानी भी झेल रहे है .
अगर आपको भी SBI Green Channel Fund / Money Transfer करनें का तरीका नहीं पता है तो इस पोस्ट में आपकी पूरी मदद किया जायेगा. इस पोस्ट को लास्ट तक पढने के बाद आप बहुत आसानी से अपने पैसे को ट्रान्सफर करना सिख जायेंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Balance Check Sirf 1 Missed Call Se Kaise Kare ?
- ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ?
- SBI SMS Banking Me Mobile Number Register & Enquiry Kaise Kare ?
SBI Green Channel Fund / Money Transfer Ke Liye Kya Chahiye ?
सबसे पहले हमें यह जानना पड़ेगा की इस तरीके से पैसे भेजने के लिए हमारे पास क्या होना जरुरी है .
- इसके लिए आपके पास SBI ATM Card / SBI Debit Card या
- SBI Green Remit ( Remittance ) Card
इनमें से कोई 1 card होना जरुरी है . मैक्सिमम लोगों के पास SBI ATM Card / SBI Debit Card तो होता ही है आप इससे भी paise transfer कर सकते है. और आप चाहे तो बड़ी ही आसानी से SBI Green Remit ( Remittance ) Card भी बनवा सकते है .
SBI Green Channel Fund / Money Transfer Kaise Kare ?
अभी लगभग स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी ब्रांच में SBI Green Channel fund transfer के लिए counter बना दिया गया है . इसलिए इसके लिए आप इनमें से कोई 1 card लेकर किसी भी SBI branch में चले जाएँ . इसके बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
- आप सबसे पहले अपने card को वहाँ के SBI Green Channel machine में “Swipe” कर दें .
- अभी आपके पास 4 आप्शन आ जायेंगे . इनमें से “3 – Fund Transfer (SBI)” को आप सेलेक्ट कर लें .
- इसके बाद उसके स्क्रीन में लिखा हुआ आ जायेगा – “ENTER ACCOUNT NUMBER” . अब आप जिस भी SBI bank account में money transfer करना चाहते है उस account number को टाइप कर दें . अकाउंट नंबर टाइप हो जाने के बाद इसके “Green Button / हरा बटन” को प्रेस करें .
- नेक्स्ट स्टेप में आपको आपका डाला गया अकाउंट नंबर दिखाया जायेगा . आप दिखाए गए sbi account number को अच्छी तरह से verify कर लें . अगर अकाउंट नंबर सही है तो “Green Button” को प्रेस करें .
- अबकी बाद आपको फिर से अकाउंट नंबर और साथ ही वह अकाउंट जिसका है उसका नाम भी दिखाया जायेगा . इससे आपको पता चल जायेगा की आपका एंटर किया गया account number सही है की नहीं . अगर name सही दिखाए तो “Green Button” को प्रेस करें .
- इसके बाद आपको amount enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप जितना भी amount transfer करना चाहते है उसको एंटर कर दें . इसके बाद “Green Button” को प्रेस करें .
- अब आपको फिर से confirm करने के लिए आपका एंटर किया हुआ amount / पैसा दिखाया जायेगा . अगर आपके डाले गए पैसे सही है तो confirm करने के लिए “Green Button ” को प्रेस करें .
- इसके बाद आपको आपके ATM / Debit card का PIN enter करने को बोला जायेगा . यहाँ अब आप अपने card का 4 digit PIN enter कर दें और “Green Button” को प्रेस करें .
- इसके बाद उसके स्क्रीन में “Printing Receipt Please Wait…..” लिखा हुआ आ जायेगा . साथ ही उस SBI Green Channel machine से आपका receipt प्रिंट होकर निकल जायेगा. आप इस रिसीप्ट को कलेक्ट कर लें .
इस प्रिंट किये गए SBI Green Channel receipt में आपके fund transfer के बारे में पूरी जानकारी लिखी हुई होगी . इसमें 2 पार्ट होता है 1. customer copy और 2. bank copy आप इसके bank copy को उसी ब्रांच में जमा कर दें .
इसी के साथ आपका SBI Green Channel Fund / Money Transfer का काम पूरा हो जायेगा . इतना प्रोसेस करते-करते आपके पैसे उनके अकाउंट में तुरंत पहुँच जाते है . आप चाहे तो उनको call करके पूछ भी सकते है .
तो आपने देखा की SBI Green Channel Fund / Money Transfer करना कितना आसान काम है . और यह पहले के form fill up करके लाइन में खड़े रहकर cash transfer करनें से तो बहुत बढ़िया है . अब पूरा प्रोसेस जानने के बाद आपको भी इससे पैसे ट्रान्सफर करना आसान लगने लगा होगा .
आप ऐसे ही बैंकिंग से जुड़े और भी बहुत सारी जानकारी इस वेबसाइट में free में पढ़ सकते है . तो इंतिजार किस बात की है नीचे आपको और भी पोस्ट के सुझाव दिए हुए है उनमें क्लिक कीजिये और अपने बैंकिंग को आसान बनाइये.
- SBI Net Banking Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- SBI Reg. Mobile Number Kho / Band Ho Jane Par New Number Registered Kaise Kare ?
- ATM Card Expire Hone Par New Card Kaise Milega ?
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply