हेलो फ्रेंड्स आपका स्वागत है एक्सप्लेन मी बैंकिंग में जहां हम आपके बैंकिंग को आसान बनाते हैं।दोस्तों हमने अपने वेबसाइट में पंजाब नेशनल बैंक के बैंकिंग को आसान बनाने से रिलेटेड लगभग हर टॉपिक में अलग-अलग डिटेल में पोस्ट लिख रखा हैं जिनको पढ़कर आप अपने पंजाब नेशनल बैंक के बैंकिंग को आसान बना सकते हैं। इन सभी पोस्ट में लगभग एक ही कमेंट लगातार आ रहा था कि PNB Online KYC घर बैठे हम कैसे करवा सकते हैं।दोस्तों हम आपको पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन केवाईसी करने से रिलेटेड कम्प्लीट इंफॉर्मेशन शेयर करने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।
PNB KYC Document क्या-क्या है
दोस्तों इससे पहले कि हम आपको PNB Online KYC Process बताएं आपको यह जानने की जरूरत है की PNB खाते की केवाईसी करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जिससे कि आप अपनेअकाउंट की केवाईसी आसानी से करवा पाए तो चलिए उन डोकोमेंट को भी एक नजर देख लेते हैं उसके बाद आप उन्हें जमा कर ले ताकि आपको आगे के काम करने में आसानी हो।
- Pan Card
- Aadhar Card
- PNB Account की KYC करवाने हेतु application
- voter card
- Passport size photo
इन्हें भी जाने
- Punjab National Bank PNB Account Opening Valid KYC Documents Ka Pura List
- PNB Mobile Number Change /Register करवाने के 5 सबसे आसान तरीके
- PNB ATM Card Activation के 4 सबसे आसान Online & Offline तरीकें
PNB Online KYC कैसे करें ? सारे आसान तरीके
दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक में kyc करना हैं तो इसके लिए दो कंडीशन हैं। अगर आपने न्यू बैंक अकाउंट खुलवा रखा और फर्स्ट टाइम आपको केवाईसी करवाना है तो कंडीशन अलग है और अगर आपका पुराना बैंक अकाउंट है और आपका kyc पहले से था परन्तु उसमें फिर से केवाईसी करवाना है तो उसके लिए कंडीशन अलग है।दोस्तों यहाँ पर हम दोनों ही कंडीशन का सलूशन आपको बताने जा रहे हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे।
PNB Account Me Online KYC कैसे करें ?
Condition 1
आपने न्यू बैंक अकाउंट खुलवाया है और आपको अपना केवाईसी करवाना है तो इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक ने वीडियो केवाईसी का प्रोसेस अभिलेबल करवाया है जिसका यूज़ करके अपने न्यू बैंक अकाउंट का kyc कंप्लीट करवा सकते हैं।दोस्तों अगर आप इस कंडीशन को fullfill करते हैंतो निचे बताये स्टेप्स का फॉलो कीजये ।
- इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी का एक नंबर है उस नंबर में आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें।
- आगे से पंजाब नेशनल बैंक के एग्जीक्यूटिव रहेंगे और यहां से आपको अपनी सारी डिटेल्स वीडियो kyc से वेरीफाई करना पड़ेगा जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, सिगनेचर, फोटो यह सारी डिटेल विडियो kyc में ही कंप्लीट हो जाता है।
इन्हें भी जाने
- PNB Net Banking Registration, Activation And First Time Login Complete Process
- Mobile Se PNB ATM Card Apply Online / Debit Card Online Apply Kaise Kare?
- PNB ATM PIN Change / PNB Debit Card PIN Change Kaise Kare?
PNB Online KYC कैसे करें ?
Condition 2
दोस्तों अगर आपका पुराना बैंक अकाउंट है और आपको रिं केवाईसी करवाना है तो मै आपको बता दू इससे रिलेटेड भी हमने और हमारी पूरी टीम ने पूरा जोर लगा दिया और पता करने की कोशिस किया की क्या pnb rekyc के लिए ऑनलाइन प्रोसेस अवेलेबल करवाता है।हमने अपने रिसर्च के दोरान पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर से बात की और पता किया की क्या पंजाब नेशनल बैंक अपने खाता धारक को री केवाईसी करने के लिए कोई भी ऑनलाइन प्रोसेस अभिलेबल करवाती है परंतु काफी दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि अगर आप पीएनबी के नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते भी हो तो आप अपने घर बैठे PNB Online KYC नहीं करवा पाएंगे।
दोस्तों इन फ्यूचर अगर पंजाब नेशनल बैंक इस तरह की कोई भी सुविधा अपने कस्टमर को प्रोवाइड करवाती है तो मैं इसके बारे में डिटेल में आपको जरूर बताऊंगा परंतु हमारी जानकारी आप तक तभी पहुंचेगी जब आप हमारे एक्सप्लेन में बैंकिंग वेबसाइट को फॉलो करेंगे अथवा हमारे यूट्यूब चैनल एक्सप्लेन मी बैंकिंग को सब्सक्राइब करेंगे। अगर आप किसी भी बैंकिंग से रिलेटेड समस्या का समाधान बड़ी आसानी से पाना चाहते हैं तो हमें जरूर फॉलो करें।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
Leave a Reply