दोस्तों मैंने PNB ATM Green PIN Generation & Activation के बारे में पहले ही एक post और अपने YouTube Channel में एक video भी बनाया है . इन दोनों जगहों पर हमें आप लोगो के बहुत सारे सवाल आ रहे है जो PNB ATM Green PIN Generation से related ही है .
चुकी अभी Green PIN एक new facility है इसके कारण इसके बारे में बहुत सारे लोगो के मन में कई तरह के सवाल और doubts है . जिसके कारण वो लोग इस facility का सही तरह से use नहीं कर पा रहे है .
इसलिए हमने सोचा है की इन सभी सवालो और जो भी आपके मन में doubts हो सकते है उनको एक-एक करके जवाब देने से अच्छा है की एक post लिख दिया जाये जिसका लाभ सभी लोग उठा सके और सभी को इसके बारे में जानकारी हो जाये .
तो basically आपको इस post में PNB ATM Green PIN से जुड़े आपके सवालों के जवाब मिलेंगे. मुझे उम्मिद है की आप जब इस post को पढ़ लेंगे तो आपको आपके PNB ATM Green PIN से रिलेटेड सभी सवालो के जवाब मिल जायंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- PNB SMS Banking Registration And Enquiry Kaise Kare Ki Detail Jaankari ?
- Jarur Jaane ATM PIN Change Karte Rahna Kyon Jaruri Hai ?
PNB ATM Green PIN Generation Se Jude Aapke Sabhi Sawalo Ke Jawab
अब बढ़ते है अपने सवालों की तरफ और एक एक करके उनके जवाब हम आपको देते है .
Q1. Green PIN Kya Hai ?
Answer :- चुकी अभी Green PIN एक new चीज है इसलिए बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है . तो सबसे पहले हम इसके बारे में ही आपको बता देते है.
जैसा की हम आपको कई post में बता चुके है की पहले ATM card के साथ एक Printed PIN आता था उसकी सहायता से ही हम अपने ATM card को use करते थे . लेकिन चुकी यह by post आता था इसलिए इसके लिक होने का खतरा बना रहता था और जबतक यह पिन हमें नहीं मिलता था तबतक हम अपने एटीएम कार्ड को use नहीं कर पते थे . साथ ही इसके आने के process में बहुत कागज़ की बर्बादी होती थी .
इन्ही सब कारणों से बैंकों ने एक ऐसे पिन को introduce किया जिसे customers खुद ही generate कर सकते है . इसी self generate PIN को Green PIN नाम दिया गया है .
PNB ATM Green PIN के कुछ features भी है . जैसे –
- यह 6 digit का OTP होता है .
- यह केवल 72 घंटों ( Hours ) तक ही Valid होता है.
- चुकी यह एक OTP होता है इसलिए आप इसका उपयोग केवल 1 बार कर सकते है.
Q2. Agar PNB ATM Green PIN Ko 72 Hours Me use Nahi Kiya tab Kya Kare ?
Q3. Agar Kisi Ne 1 Ek Se Jyada PIN Generate Kar Liya Tab Kon Sa Green PIN Work Karega ?
Answer :- चुकी ये दोनों Q2. एंड Q3. हमसे पूछा जाने वाला सबसे popular सवाल है इसलिए हमने एक video बनाया है जिससे आपके ये दोनों सवालो के जवाब डिटेल में हम दे सके.
इस video को देखने के बाद आपको दोनों सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे.
Q4. PNB ATM Green PIN Kab Generate Kiya Ja sakta Hai ?
Answer :- यह 2 कंडीशन में generate होता है .
- जब एक PNB New ATM card branch द्वारा issue किया जाता है तब DCARD द्वारा branch से generate किया जाता है .
- कोई भी PNB customer अपने एटीएम card के लिए SMS / net banking से generate कर सकता है . इसके बारे में डिटेल जानकारी के लिए यहाँ click करें .
Inhe Bhi Jaane :-
- PNB ATM Card Block / Hotlisted Karne Ke 3 Aasaan Tarike ?
- ATM Card Expired Ho Gaya Hai / Expire Hone Wala Hai, New ATM Card Kaise Milega ?
Q5. Kya Green PIN PNB ATM Machine Ya Internet Banking Account Se Generate Kiya Ja sakta Hai ?
Answer :- अभी PNB ने green PIN जनरेशन के लिए 3 तरीके provide किया है .
- PNB ATM PIN Generation through SMS
- Online PNB Debit Card Green PIN Generation without Internet Banking
- PNB ATM card Green PIN Generation through PNB Net Banking
यानि की आप PNB ATM machine से PIN generate नहीं कर सकते है .
Q6. PNB Green PIN OTP Kitne Time Me Aa Jata Hai ?
Answer :- इसका जवाब 3 Condition पर निर्भर करता है .
- अगर आपका account PNB में पहले से है और mobile number भी पहले से registered है तो आपका PIN तुरंत आ जायेगा .
- जिस दिन आपने Account खुलवाया है और उसी दिन ATM card भी issue हुआ है. इस कंडीशन में PNB ATM Green PIN OTP DCARD verification होने के 4 घंटे के बाद अपने आप generate होकर डिलीवर हो जाता है .
- जिस दिन आपने mobile number अपने पुराने PNB bank account में registered करवाया है और उसी दिन नई एटीएम कार्ड भी मिला है . इस कंडीशन में अगले दिन DCARD verification के बाद automatically generate होकर डिलीवर हो जाता है .
अब आप यह देख लें की आप ऊपर बताये किस कंडीशन में है उसी के हिसाब से आपका PIN आएगा.
Q7. अगर बिना Registered Mobile Number से SMS भेजेंगे तो OTP मिलेगा या नहीं ?
Answer :- नहीं , यह green PIN केवल registered mobile number से SMS भेजने पर ही generate होता है . अगर आपने किसी और number से SMS किया तो आपको OTP नहीं मिलेगा.
Q8. ATM Machine PIN Setting के लिए Allow नहीं कर रही है क्या करें ?
Answer :- इस कंडीशन में आपको यह चेक करना है की जो PIN आप enter कर रहे है वह आपके registered mobile number में आया सबसे new वालाGreen PIN OTP है या नहीं .
Q9. Bank OTP Deliver करने में कितने पैसे ( Charges ) लेती है ?
Answer :- PNB OTP भेजने के लिए किसी भी तरह का Charge ( पैसे ) नहीं लेती है . हाँ आपने जिस तरह का SMS प्लान ले रखा है उसके हिसाब से telecom company आपके पैसे काटेगी .
ये कुछ ऐसे question थे जो मुझे अक्सर PNB ATM Green PIN से related पूछे जाते थे . इसके answer जानकार मुझे उम्मीद है की आपको भी आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा .
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हम उस सवाल और उसका जवाब भी इसमें सामिल कर लेंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong ATM PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- SBI Balance Enquiry sirf 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे साथ अपने Banking को आसान बनाने वाले Videos के Notification FREE में पाते रहिये. धन्यवाद्
Leave a Reply