दोस्तों अगर आप HDFC bank के कस्टमर है और अभी तक HDFC Bank MobileBanking Lite App के बारे में नहीं जानते है तो इसके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए . यह एक बहुत ही अच्छा एप्प है जो आपके बहुत सारे परेशानियों को ख़त्म का सकता है .
इस पोस्ट में हम HDFC bank mobilebanking lite app की डिटेल जानकारी देने जा रहे है. इस पोस्ट को पढनें के बाद आपको यह lite app क्या है ? इसके क्या-क्या features है ? इसका उपयोग कैसे करें ? इसके क्या-क्या benefits है ? इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे और इसको use करना भी आप सिख जायेंगे .
तो चलिए अब हम इसके बारे में धीरे-धीरे जानना स्टार्ट करते है .
HDFC Bank MobileBanking Lite App Kya Hai ?
यह HDFC bank के द्वारा बनाया गया एक New app है जो की बहुत ही सिंपल है लेकिन फिर भी हमारे कई प्रॉब्लम को solve करनें की ताकत रखता है . इस app को HDFC SMS banking और HDFC missed call banking दोनों को मिलाकर बनाया गया है लेकिन इनके साथ ही इसमें और भी बहुत सारे features दिये गए है .
इसका इस्तेमाल करके आप अपनें बैंक अकाउंट से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी ले सकते है . जैसे –
- HDFC account balance enquiry
- HDFC account Mini Statement
- Request an A/c statement
- Check status of cheques you have issued
- View hdfc fixed deposit summary
- HDFC fund transfer / money transfer
- Stop payment for your hdfc cheques
- Request for a hdfc cheque book
- Create hdfc Mobile Banking / hdfc Net Banking password
- HDFC Credit card services.
इसके इतनें सारे services को देखकर आप जरुर इसके बारे में और चीजें जानना चाह रहे होंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- HDFC Missed Call Banking Me Mobile Number Register & Enquiry Kaise Kare ?
- ATM Card Expired Ho Jaane Par New Card Kaise Milega ?
HDFC Bank MobileBanking Lite App Features / Benefits Kya Hai ?
ऊपर हमने इससे क्या-क्या कर सकते है इसके बारे में जान लिया है . चलिए अब हम इसके features भी जान लेते है की इसमें क्या ऐसे features है जो बाकी hdfc mobile banking app में नहीं है .
1. इस एप्प का खासियत यह है कि इसको use करनें के लिए आपको internet connection की कोई जरुरत नहीं है . यानि की आप इससे बिना internet के भी सभी चीजें कर सकते है जो हमनें ऊपर बताया है .
दोस्तों कई बार हमें अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड जानकारी लेना रहता है लेकिन net connection नहीं रहता है. आप इस app का इस्तेमाल इस कंडीशन में भी कर सकते है .
2. यह HDFC bank mobilebanking lite app वाकई में इतना lite है कि आप सोच भी नहीं सकते है . यह लगभग 1.3 MB का है जो बहुत कम है . इससे आपको ज्यादा डाटा की कोई जरुरत नहीं है जो एक बहुत ही अच्छी बात है .
3. इसका एक और खासियत यह है कि इसको use करनें के लिए किसी भी तरह के login id, password, sms शोर्ट कोड या toll-free number को याद रखनें की कोई जरुरत नहीं है . बस इसको आप अपनें मोबाइल में इनस्टॉल कीजिये और सभी सर्विसेस का इस्तेमाल करनें के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेंगे .
4. इस HDFC bank mobilebanking lite app का अगला फीचर जो मुझे सबसे पसंद है वो यह है कि इसको आप English या Hindi किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते है . यानि कि अगर आपको इनमें से कोई भी language आता है तो इसका इस्तेमाल आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है .
HDFC Bank MobileBanking Lite App Ke Bare Me Video Turorial In Hindi
इस hdfc app के बारे में इतना जानने के बाद आप जरीर से इसको इस्तेमाल कैसे करेंगे इसके बारे में जानना चाहते होंगे .
HDFC Bank MobileBanking Lite App Use Kaise Kare ?
इसको इस्तेमाल करनें के लिए सबसे पहले आपको अपनें मोबाइल में इसको install करना पड़ेगा . इसके लिए सबसे पहले आप Google Playstor में जाकर HDFC bank mobilebanking lite सर्च करें . आपके सामने 1 app आ जायेगा इसको install कर लें इसके बाद इसको open करें .
अब आपके सामने यह app खुल जायेगा . इसके खुलते ही आपके सामने 4 सेक्शन नजर आ जायेगे .
- Enquiry / Transact
- Service Request
- Missed Call Recharge
- Settings
इन सभी सेक्शन के अन्दर ही आपको सभी तरह के facility मिल जायंगे . चलिए अब हम इनके बारे में 1-1 करके डिटेल में जान लेते है .
Important Note :- इस app का use करते टाइम आप अपना text message और call के लिए उस SIM Card को सेलेक्ट कर लें जो आपके HDFC Account में रजिस्टर्ड है. तभी यह app काम करेगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Quick App Kya Hia ? Iske Features, Benefits Ki Detail Jaankari.
- ATM PIN Bhul Jane Par Isko Forgot / Reset Karne Ke 2 Aasaan Tarike.
1. HDFC Lite App Enquiry / Transact Section
यह इस एप्प का पहला सेक्शन है . इस सेक्शन के अन्दर आपको 6 option मिलेंगे .
- Balance Enquiry
- Mini Statement
- Account Statement
- Cheque Status Enquiry
- Fixed Deposit Enquiry
- Fund Transfer
आइये अब हम इनके बारे में अच्छे से जानते है .
Balance Enquiry
इसके लिए आप इसके इस option पर क्लिक करें . इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा . इसमें सबसे पहले आप अपने अकाउंट के बारे में सेलेक्ट कर लें (Primary Account / Other Account)
इसके बाद आप जिस तरह से अपने HDFC account balance check करना चाहते है उस option पर क्लिक करे . यानि Missed Call या Send SMS उसके अनुसार एक्शन लिया जायेगा और आपका bank account balance आपको भेज दिया जायेगा .
Mini Statement
ऊपर की ही तरह hdfc mini statement जानने के लिए आपको इसके आइकॉन में क्लिक करना है . फिर आपके सामने 2 आप्शन आएगा जिससे आप अपने HDFC bank mini statement चेक कर सकते है . Missed Call या Send SMS आपको जिससे चेक करना है उसपर क्लिक करें . आपके सेलेक्ट किये गए आप्शन के अनुसार एक्शन लिया जायेगा और आपका mini statement आपको भेज दिया जायेगा .
Account Statement
अगर आप अपने account statement को जानना चाहते है तो यह काम भी आप इस HDFC bank mobilebanking lite app से कर सकते है . इसके लिए आप इसके होम पेज से इसके “Account Statement” आप्शन पर क्लिक करें . आपको Missed Call या Send SMS में से जिसका इस्तेमाल करना है उसको सेलेक्ट करें .
आपके सेलेक्ट करने के अनुसार एक्शन लिया जायेगा और अब आपके Account Statement के लिए request हो जायेगा. साथ ही जब आपका request processed हो जायेगा तो आपको एक confirmation message भी मिलेगा.
Cheque Status Enquiry
अगर आपनें किसी को hdfc का cheque दिया है और जानना चाहते है कि उसका स्टेटस क्या है तो यह काम भी आप इस HDFC bank mobilebanking lite app से बड़ी ही आसानी से कर सकते है .
इसके लिए आप “Cheque Status Enquiry” पर क्लिक करे . अब आपको 6 digits cheque number इंटर करनें का जगह नजर आ जायेगा . आप जिस भी cheque का स्टेटस चेक करना चाहते है उसका नंबर लिखकर “SEND SMS” में क्लिक करें .
इसके बाद आपका रिक्वेस्ट ले लिया जायेगा . और आपके उस cheque का जो भी स्टेटस होगा वह आपको भेज दिया जायेगा .
Fixed Deposit Enquiry
अगर आपनें HDFC में FD (fixed deposit ) करवाया है और उसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो इसके आप्शन पर क्लिक करें . इसके बाद आप इसके “SEND SMS” पर क्लिक करें . आपके रजिस्टर्ड number से एक मेसेज भेजा जायेगा और आपके fixed deposit से रिलेटेड जो भी जानकारी होगी वो आपको SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा .
Fund Transfer
दोस्तों ये भी एक बहुत बड़ा फैसिलिटी एचडीएफसी नें इस lite app में दिया है कि इससे आप बिना इन्टरनेट के किसी को भी money / fund transfer कर सकते है .
इसके लिए आप इस “Fund Transfer” पर क्लिक करें . आपके सामने बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके hdfc fund transfer किसी को भी कर सकते है .
हम इसके बारे में एक अलग से डिटेल पोस्ट लिखकर आपको बताएँगे . यहाँ पर हमरा पहला सेक्शन कम्पलीट हो जायेगा . अब बढ़ते है इसके दुसरे सेक्शन की तरफ .
Inhe Bhi Jaane :-
- New ATM Card Ko Activate Karne Ke 2 Sabse Aasaan Tarike
- ATM Card Ka PIN Change Nahi Karne Ke Kya Nuksaan Ho Sakte Hai ?
2. HDFC Bank Mobile Banking Service Request Option
HDFC bank mobilebanking lite app नें इसके अंदरे भी आपको 4 तरफ के सर्विसेज नजर आयेंगे .
- Stop Cheque Payment
- Cheque Book Request
- iPIN Regeneration
- Credit Card Services
चलिए अब हम इनको भी 1-1 करके डिटेल में जानते है .
Stop Cheque Payment
इस सर्विस के इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी cheque payment को रोक सकते है . अगर आपको कभी लगे की किसी कारण से आपनें को cheque काटा है उसके payment को रोकना है तो आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है .
1. बस इस सप्प के “Stop Cheque Payment” पर क्लिक करें .
2. इसके बाद अपनें cheque का 6 digit number टाइप करके send sms में क्लिक करे दें .
3. आपका cheque payment का रिक्वेस्ट ले लिया जायेगा . इसका कन्फर्मेशन भी आ जायेगा .
Cheque Book Request
अगर आपका hdfc cheque book ख़त्म होने वाला है या ख़त्म हो गया है तो अब आपको कोई टेंशन लेने की जरुरत नहीं है इसका इस्तेमाल करके new cheque book के लिए रिक्वेस्ट भी आप घर बैठे कर सकते है.
1. इसके लिए इसके “Cheque Book Request” को क्लिक करें .
2. इसके बाद आपको missed call या sms जिससे रिक्वेस्ट करना है उसमें क्लिक करें और प्रोसेस पूरा करें .
3. आपका cheque book का रिक्वेस्ट ले लिया जायेगा . इसका कन्फर्मेशन भी आ जायेगा और कुछ दिनों में आपका new hdfc cheque book बनकर आ जायेगा.
iPIN Regeneration
HDFC bank internet banking का iPIN को अगर आप जेनरेट करना चाहते है तो यह काम इसका इस्तेमाल करके यह काम कर सकते है .
1. इसके लिए इसके “iPIN Regeneration” को क्लिक करें .
2. इसके बाद “send sms” पर क्लिक करें और प्रोसेस पूरा करें .
3. आपका hdfc iPIN regenerate होकर आपके मोबाइल नंबर में आ जायेगा .
Credit Card Services
अगर आपनें HDFC Credit card लिया है तो उससे जुडी सारी चीजें आप इस lite app से कण्ट्रोल कर सकते है .
इसके लिए इसके “Credit Card Services” को क्लिक करें . और इससे जुडी जो भी चीज आपको करना है उसके बहुत सारे आप्शन आपके सामने आ जायेंगे . इनका इस्तेमाल करके अपनें hdfc bank credit card का काम कीजिये और अपने बैंकिंग को आसान बनाइये.
यहाँ पर इस hdfc lite app का यह सेक्शन ख़त्म होता है लेकिन अभी भी इसमें 2 सेक्शन बाकी है . अब बढ़ते है इसके तीसरे सेक्शन की .
3. HDFC Mobile Banking Lite Missed Call Recharge
ये भी एक बहुत अच्छा सर्विस है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी मोबाइल में केवल 1 missed call से recharge कर सकते है . इससे आपको recharge करने की टेंशन से मुक्ति मिल जाएगी और कहीं से भी आप अपना mobile number recharge कर सकते है .
इसमें आप किसी के भी मोबाइल नंबर को ऐड करके रख सकते है और उनके नंबर में कभी भिरेचार्गे करने के लिए आपको केवल इस app का इस्तेमाल करके एक missed call करना पड़ेगा . इसके बाद उनके number में automatically recharge हो जायेगा . है ना कमाल का सर्विस इसके बारे में हम आपको एक अलग पोस्ट में डिटेल में बताएँगे .
4. HDFC Bank MobileBanking Lite App Settings
यह इस HDFC bank mobilebanking lite app का चौथा और लास्ट सेक्शन है settings का जिससे आप इस app से रिलेटेड सेटिंग कर सकते है जैसे –
- Select Language
- Change Primary Account
- Registration
इनका इस्तेमाल करके आप अपनें इस hdfc lite app से रिलेटेड सेटिंग को चेंज कर सकते है . जैसे अपना भाषा को चेंज कर सकते है. साथ ही अपने primary account को भी चेंज कर सकते है औए अगर आपने अभी तक hdfc missed call banking या sms banking में अभी तक registration नहीं किया है तो यहाँ से तुरंत रजिस्ट्रेशन कर सकते है .
दोस्तों यहाँ आप अब इस HDFC bank mobilebanking lite app के बारे में सारी चीजें जान चुके है . मुझे उम्मीद है कि मेरी तरह आप भी इस छोटे से lite app को पसंद करनें लगे होंगे . साथ ही अभी इस app को इनस्टॉल करके इसका यूज करना स्टार्ट करेंगे .
आप इस वेबसाइट में बैंकिंग से जुडी सभी किसी भी तरह की जानकारी free में पढ़ सकते है . इस वेबसाइट में लिखे पोस्ट को पढ़ते रहिये और अपने बैंकिंग को आसान बनाते रहिये .
Inhe Bhi Jaane :-
- HDFC Bank Balance Check Kewal 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी. धन्यवाद
Leave a Reply