दोस्तों हम सभी एटीएम कार्ड से परिचित हैं और यह भी जानते हैं की हर एक एटीएम कार्ड का अपना एक्सपायरी डेट होता है और उस डेट के बाद वह एटीएम कार्ड किसी भी काम का नहीं रहता। दोस्तों इसी से रिलेटेड अभी कुछ दिनों से बहुत सारे लोगों ने कमेंट किया है कि उनका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है या फिर एक्सपायर होने वाला है और Expired ATM Card Renew करने के लिए या न्यू एटीएम कार्ड लेने के लिए उन्हें अब क्या करना पड़ेगा ।
दोस्तों अगर आपका भी ATM Card Expire होने वाला है तो घबराये नहीं हर एक व्यक्ति को इस कंडीशन में कभी न कभी आना ही पड़ता है इसलिए इस पोस्ट में हम आपको इसी समस्या के बारे में डिटेल से जानकारी देने जा रहे हैं कि इसका सॉल्यूशन क्या है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट में बताएं जाने वाला जानकारी को अंत तक पढये ताकि आपको इसके बारे में कंप्लीट इंफॉर्मेशन मिल सके।
Expired ATM Card Renew कैसे करें ?
दोस्तों हर एक बैंक के एटीएम कार्ड या Debit Card Expire करते हैं और प्रत्येक बैंक अपने हिसाब से अपने कस्टमर को ATM Card Renew अथवा नए एटीएम कार्ड देने का सुविधा प्रदान करते हैं इसलिए हमने उसके हिसाब से सभी बैंकों को तीन कैटेगरी में बांट दिया है। आप जिस भी कैटेगरी के बैंक में होंगे उसके हिसाब से आपको एटीएम कार्ड एक्सपायर होने के कंडीशन में एक्शन लेना पड़ेगा।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
ATM Card Expire होने पर Renewal कैसे करें ? Category 1
दोस्तों वह बैंक हमारे पहले कैटेगरी में आते हैं जो कि अपने कार्ड होल्डर के एटीएम कार्ड का एक्सपायर होने के पहले ही उसको रेनुअल कर देते हैं और एक new atm card generate करके उनके दिए हुए एड्रेस में सेंड कर देते हैं। और अगर आप इस कैटेगरी के बैंक के कस्टमर है तो आपको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा। आपको बस वेट करना है और आपका ATM Card Expire होने से पहले ही आपके दिए हुए एड्रेस में आपका न्यू एटीएम कार्ड आ जाएगा।
दोस्तों आपको अगर यह समझ में नहीं आ रहा हैं तो आप घबराये नहीं क्युकी हम इस पोस्ट के अंत में मै आपको बतायुन्गा की कैसे पता करे ? कौन से बैंक किस कैटेगरी में आते हैं।
ATM Card Renewal कैसे करें Category 2
दोस्तों अगर आपका बैंक इस कैटेगरी में आते हैं तो आपका बैंक अपने कार्ड होल्डर के एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड एक्सपायर होने से पहले ही उसको रिनुअल तो कर देते हैं यानी कि एक न्यू एटीएम कार्ड जेनेरेट तो कर देते हैं लेकिन उसे उसके होम ब्रांच में भेज देते हैं। अगर आप इस कैटेगरी के कस्टमर है तो आपको बस इतना करना है कि आपका Debit Card Expire होने के बाद आपको अपने ब्रांच में जाना है और वहां से अपना न्यू डेबिट कार्ड कलेक्ट करना है क्योंकि वहां पर आपका न्यू एटीएम कार्ड तैयार होगा ।
Debit Card Renewal कैसे करें Category 3
इस कैटेगरी में बैंक एटीएम कार्ड या Debit Card Expire होने पर अपने तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लेते हैं परन्तु बैंक अपने कार्ड होल्डर की ओर से कुछ एक्शन लेने का वेट करते हैं। इसलिए आपका बैंक अगर इस कैटेगरी में है तो आपको अपने तरफ से ही कुछ एक्शन लेना पड़ेगा और एटीएम कार्ड अप्लाई करना पड़ेगा। यह एक्शन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ले सकते हैं । जैसा की मैंने निचे बताया हैं ।
- Debit Card Apply Offline Through Branch
- Debit Card Apply Online
ATM Card Apply बैंक के ब्रांच के थ्रू
आप अगर ATM Card Apply Through Branch करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको या तो फॉर्म फिल अप का मेथड अपनाना होगा या एप्लीकेशन लिख कर यह काम कर सकते हैं। यह दोनों ही मेथड बहुत आसान है। अगर आप फॉर्म फिल अप से अपना ATM Card Apply करना चाहते हैं तो बैंक से संबंधित ब्रांच में जाएं और ATM Card Apply Application को भरे और उसे सबमिट करें परंतु अगर आप application लिखने के थ्रू एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा। इसका फॉर्मेट में नीचे बता दे रहा हूं आप इस तरह के एप्लीकेशन लिख कर अपने लिए एक न्यू एटीएम कार्ड पा सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Application For Closing Bank Account. Bank Account Band Karne ke Liye Application.
- ATM Card Unblock Application In HIndi & English Format
ATM Card Apply Application In Hindi
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम , शाखा का नाम
विषय :- एटीएम कार्ड अप्लाई हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 1234 ****1423 (आपका खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 12346578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | सर मुझे किसी भी तरह के मनी ट्रांजेक्सन और ऑनलाइन ट्रांजेक्सन के लिए बैंक में विजिट करना ही पड़ता हैं और इससे मेरे समय की भी बर्बादी होती हैं इसलिए मुझे एटीएम कार्ड की जरुरत हैं।
अतः श्री मान से अनुरोध है मुझे नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-
ATM Card Apply इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के थ्रू
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग की सुविधा से अपने लिए एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो हमारे नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें।
- अगर आप नेट बैंकिंग का यूज करते हैं तो उसमें लॉगिन कर ले।
- वहां पर एक कार्ड सेक्शन मिलेगा या सर्विस टैब मिलेगा वहां पर जाइए और बड़ी आसानी से आपको वहां पर एक लिंक मिल जाएगा जिसका यूज करके आप अपने लिए एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं ।
अतः आपको जैसे भी सुविधा हो अपने न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ेगा और उसके बाद आपका New ATM Card मिल जायेगा ।
अगर आप डिटेल में एटीएम कार्ड अप्लाई का प्रोसेस जानना कहते हैं तो निचे दिए पोस्ट को पढ़े।
इन्हें भी जाने
- ATM Card Number कैसे पता करें ? 6 सबसे आसान तरीके
- Bank Account Me Mobile Number Register Karwane Ke 4 Easiest Methods
ATM Card Renewal Category जरुरी सलाह
अब सवाल यह उठता हैं की आप यह कैसे जानेंगे कि आपका बैंक हमारे इन तीनों कैटेगरी में से किस कैटेगरी में आता है। इसका एक बहुत ही आसान तरीका है आपको इसके लिए बस अपने बैंक के किसी भी ब्रांच में जाना है या फिर अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते तो अपने बैंक कस्टमर केयर में कॉल करना पड़ेगा।
आप इन दोनों तरीकों में से जो आपको सबसे अच्छा लगे अपने उपयोग में ले सकते हैं और उसके बाद आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आपका बैंक हमारे इन तीनों कैटेगरी में से किस तरह के कैटेगरी में आता है और उसके अनुसार अपने Expired ATM Card Renew अथवा न्यू एटीएम कार्ड पा सकते हैं ।
हमें आशा है कि आप अपने Expired ATM Card Renew अथवा नया एटीएम कार्ड पा चुके होंगे क्योंकि आपने इस पोस्ट को अंत तक पड़ा है और इसके बारे में कंप्लीट इंफॉर्मेशन पा चुके हैं।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply