दोस्तों, पहले के टाइम में जब हमें Canara Bank New ATM Card मिलता था तो उसे activate करने का केवल एक ही option था, जिसमे हमें अपने केनरा बैंक के branch में जाकर ATM PIN लेना पड़ता था . उसी PIN से हम अपने new ATM card को activate करते थे और use करना start करते थे.
लेकिन अभी समय बदल चूका है, अब हम कई तरह से अपने New ATM Card को Activate कर सकते है. इनमे से सबसे आसान तरीका है उस New ATM Card के लिए Green PIN OTP Generate करके Validate करना. जैसे ही हम इस process को complete कर लेते है उसके बाद तुरंत हमारा New ATM Card Activate हो जाता है. साथ ही इसके लिए अब आपको अपने केनरा बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
अगर आप भी Canara Bank के Customer है, और Canara Bank New ATM Card को Activate करना चाहते है तो इस Post को पढ़ते रहिये. इस पोस्ट में हम इसी topic “Canara Bank ATM Green PIN Generate And Activate कैसे करें ? How to Generate PIN And Activate Canara Bank New ATM in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
Inhe Bhi Jaane :-
- BSBD Bank Account Kya Hai ? Iske Features, Benefits Ki Detail Jaankari.
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- ATM PIN Time-Time Par Change Kyo Kare ? Iske Resion & Benefits
Canara Bank ATM Green PIN Generation Ke Liye Jaruri Information
अगर इस तरह से आप अपने ATM Card को एक्टिवेट करना चाहते है तो आपके पास कुछ information का होना जरुरी है. जैसे –
- आपका Canara Bank New ATM Card / Debit Card जिसको आप activate करना चाहते है.
- Canara Bank Account Number
- Canara Bank में Registered Mobile Number
अगर आपके पास ये 3 जानकारियां है तो आप पूरी तरह से तैयार है. चलिए अब हम इसके process को detail में जान लेते है.
Canara Bank ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
इसके लिए जो process है वो बहुत ही आसान है, बस आप नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करे .
- इसके लिए आप ऊपर बताये information को लेकर किसी भी Canara Bank ATM में चले जाये.
- वहाँ जाकर अपने new ATM Card को उस ATM machine में “Swipe” कर लें.
- अब आपके सामने कुछ language आ जायेगा. इसी screen में आप अपने दाहिने side के नीचे में देखेंगे तो एक option “GREEN PIN / FORGOT PIN” रहेगा. इस option को select करें.
- अगले स्क्रीन में आपको एक option “Generate OTP” दिखाया जायेगा . अब इस option में click करें.
- इसके बाद आपको अपने canara bank का account number enter करने को बोला जायेगा. इस step में आप अपने Canara bank account number enter कर दें. उसके बाद “CORRECT” पर click करें.
- अगले step में आपसे आपका registered mobile number माँगा जायेगा. इस step में अपना Canara bank registered number को enter कर दें . इसके बाद “CORRECT” को select करें.
इतना process को जब आप follow कर लेंगे तो आपके registered mobile number में canara bank की तरफ से एक message आएगा .
इस message में आपको एक OTP लिखा हुआ दिख जायेगा. यह OTP ही Green PIN है जिसको आपने अभी-अभी generate किया है. जब आपके पास यह OTP आ जाये तो इसके process को आप आगे बढ़ा सकते है.
- अगले ATM screen में आपको यही OTP माँगा जायेगा . OTP आ जाने पर इस 6 digit OTP को ATM machine में enter कर दे और “CORRECT” को select करें.
- जैसे ही आप OTP enter करके CORRECT को select करेंगे . उसके बाद अगले step में आपको NEW ATM PIN enter करने को बोला जायेगा. यहाँ आप अपने लिए अपना पसंदीदा कोई भी 4 digit का ATM PIN enter कर सकते है .
- जैसे ही आप अपना New PIN enter करेंगे आपको New PIN Re-Enter करने को बोला जायेगा. यहाँ आपने अभी-अभी जो PIN enter किया था उसे ही same-to-same दुबारा से enter कर दें.
- इतना process करते ही ATM screen में “Your PIN is changed successfully Please take your card” लिखा हुआ आ जायेगा.
Congratulations, आपका काम पूरा हो गया है . साथ ही आपका वह Canara Bank ATM Card भी activate भी हो जायेगा. अब आप वहाँ से जा सकते है.
Canara Bank ATM Green PIN Generation & Activation Complete Video Tutorial In Hindi
इसके बाद आप अपने उस New ATM Card को अभी-अभी बनाये PIN की सहायता से कही भी – कभी भी use कर सकते है . तो आपने देखा की Canara Bank ATM Green PIN Generate करके new card को Activate करना कितना आसान है.
इस website में आप और भी बहुत सारे बैंको के New ATM Card को activate करने के process को भी जान सकते है . इनमे से कुछ के link मैं नीचे दे रहा हूँ.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- BOI ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- OBC New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
और भी बैंको के पोस्ट आप ऊपर search करके पढ़ सकते है.
हमारे Newsletter को Subscribe करके आप Banking को आसान बनाने वाले New Post की जानकारी Free में तुरंत पा सकते है . इसके लिए नीचे अपना Email enter करके Subscribe कीजिये.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Chandan says
Green pin note generated every time ATM machine say the last transaction cancelled..is there other way to generate..
Suraj Kumar says
Now, there is no other way