दोस्तों पिछले एक पोस्ट में हमने BSBD Account ke rules, Features, Benefits के बारे में Detail से बताया था. उस पोस्ट में हमनें यह भी बताया था की कैसे आप इस Bank Account से बैंको के द्वारा लगाये जा रहे तरह-तरह के charges से भी मुक्ति पा सकते है. उस post को पढने के लिए यहाँ click करें.
लेकिन जहाँ एक तरफ इस Bank Account में कई तरह के features दिए गए है साथ ही banko के charges से छुटकारा दिया गया है. वहीँ इसमें कुछ ऐसे Rules और Term & conditions लगा दिए गए है जो आपको कभी न कभी परेशानी में डाल सकते है.
इसलिए आपको इस bank account को खुलवाने से पहले इन SBI BSBD Account Ke Rules और Term & Conditions को भी जान लेना चाहिए. ताकि आपको यह account खुलवाने के बाद किसी भी तरह का पछतावा या परेशानी न हो और आप पहले से ही इनके बारे में सावधान हो जाएँ.
इस post में हम इसी topic “BSBD Account Ke Rules, Term & Conditions Jo Aapko Paresani Me Daal Sakte Hai” इसकी detail जानकारी देने जा रहे है.
Inhe Bhi Jaane :-
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Sabse Aasaan Tarike
- SBI Pehla Kadam & Pehli Udaan Bachho / Children Ke liye Special Saving Bank Account Detail Jaankari.
- SBI SMS Banking Ke Liye Mobile Number Register, Enquiry Kaise Kare ?
BSBD Account Ke Rules, Term & Conditions Jo Aapko Pareshani Me Daal Sakte Hai
1. BSBD Account Ke Rules के अनुसार आप किसी भी बैंक में BSBD Account तभी खुलवा सकते है जब उस बैंक में आपका कोई और Saving Bank Account नहीं होगा. अगर आपके पास पहले से saving account है और आप BSBD account खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने सेविंग अकाउंट को 30 दिनों के अन्दर बंद करवाना पड़ेगा.
अब आप सोच रहे होंगे की कोई बात नहीं है हमारे पास केवल BSBD Account ही रहेगा. अगर हमारे पास BSBD account रहेगा तो और किसी भी saving account की क्या जरुरत है. तो चलिए अब इसके दुसरे रूल को भी जान लीजिए तब इसका फैसला करेंगे.
2. BSBD Account Ke Rules के अनुसार आप 1 महीने में केवल 4 withdrawals ( 4 बार पैसे निकासी ) कर सकते है. इस 4 withdrawals ( 4 बार पैसे निकासी ) में आपका किसी भी तरह का ATM Withdrawals और दुसरे transactions जैसे RTGS / NEFT / Clearing / Branch Cash withdrawal / transfer / internet debits / standing instructions / EMI etc. सभी को गिना जायेगा.
इन 4 withdrawals ( 4 बार पैसे निकासी ) के बाद और किसी भी तरह का withdrawal ( पैसे निकासी ) की इजाजत customers की नहीं होगी. आप किसी भी तरह से 5 वी बार अपने BSBD Account से पैसा नहीं निकाल सकते है.
अब सोचिये की आपका और कोई भी saving account नहीं है और आपके BSBD account में किसी month का 4 withdrawals ( 4 बार पैसे निकासी ) complete हो गया है. इसी month में आपको किसी जरुरी काम से पैसो की जरुरत पड़ गई तो आप क्या करेंगे ?
आपके पास BSBD account में पैसे होते हुए भी उस पैसो को न तो आप निकल पाएंगे और ना ही उन पैसो को आप use कर पाएंगे. अब इस condition में आप पैसे कहाँ से लायेंगे और आपके पास पैसे रहते हुए उसको न निकाल पाने वाले condition में आपको कैसा लगेगा ?
इसलिए आप अगर यह अकाउंट को खुलवाना चाहते है तो पहले इन BSBD account ke Rules, Term & Conditions के बार में अच्छी तरह से सोच लें. और अगर आपका एक महीने में 4 withdrawals ( 4 बार पैसे निकासी ) से काम न चले तो इस अकाउंट को भूल कर भी ना खुलवाएं.
साथ ही अगर आपका एक महीनो में 4 withdrawals से कम होते हों और आपका केवल 4 withdrawals ( 4 बार पैसे निकासी ) से काम चल सकता है तो आपके लिए यह bank account बहुत ही अच्छा है.
इन 2 Rules, Term & Conditions के बाद भी अगर आपको यह अकाउंट अच्छा लग रहा है तो आप इस BSBD account को खुलवाकर बैंको के charges से छुटकारा पा सकते है और अपने पैसे बचा सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Internet Banking Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- SBI Bank Balance Check / Enquiry Missed Call, SMS se Ghar Baithe Kaise Kare ?
मुझे उम्मीद है की आपको यह post और यह जानकारी पसंद आया होगा और आप सोच समझकर यह account खुलवायेंगे. अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो Comment box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
अपने Friends, Family Member को भी सावधान करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Laxman pade says
sbi bank wale bolte hai ki bsbd account khulwane se aapko atm cheqe book paasbook nahi milega bolte hai our bank menaeger se milne bhi nahi dete hai to fir hum kya kare sir
admin says
BSBD Account me aapko Rupay ATM Card milega. Baki ke facility bank apne taraf se offer karti hai ye facility harek bank me nahi diya jata hai.