क्या आप अपने UCO Bank Balance Check करने के लिए एक आसान तरीके की तलाश में है ? तो यह post आपके बहुत काम की है .
दोस्तों, अभी के digital और भागदौड़ वाले टाइम में किसी के पास इतना समय नहीं है की वो हर काम के लिए बैंक जाये. ये चीजें सभी banks भी जानती है इसलिए सभी banks हमारे banking को आसान बनाने में लगे हुए है. ताकि हमारे bank से related काम भी घर बैठे हो सके.
इसी का नतीजा है कि अब आप अपने बैंक अकाउंट से related जानकारियाँ बड़ी ही आसानी से घर बैठे केवल एक missed call देकर या एक SMS भेजकर ले सकते है.
वैसे तो आप अपने UCO Bank Balance को घर बैठे कई तरह से Check कर सकते है. जैसे – अगर आपने UCO Bank Net Banking, UCO Bank Mobile Banking ले रखा है, तो उससे भी UCO Bank balance enquiry कर सकते है . लेकिन अगर आपके आस UCO bank internet banking या mobile banking नहीं है तो यह काम थोडा मुस्किल हो जाता है.
अगर आपके पास UCO Bank account है तो अब आप missed call / sms से भी इसे check कर सकते है. इस Post में हम आपको “UCO Bank Balance Check या Enquiry Missed Call / SMS से कैसे करें ? How to check UCO Bank Balance through Missed Call / SMS in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
UCO Bank Balance Enquiry Missed Call Ya SMS से आप तभी कर सकते है, जब आपका मोबाइल नंबर UCO Bank में Registered होगा. अगर आपका number registered नहीं है तो पहले आप इसे जरुर से registered करवा लीजिये और अगर रजिस्टर्ड है तो आप तैयार है .
Inhe Bhi Jaane :-
- UCO Bank ATM Card Block sirf 1 SMS Se Kaise Kare ?
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Sabse Aasaan Tarike
Missed Call Se UCO Bank Balance Check Kaise Kare ?
इसके लिए अब आपको बस UCO Bank balance Check Number 09278792787 ( Toll Free Number ) पर missed call करना है. जैसे ही आप इसपर missed call करेंगे उसके थोड़ी ही देर बाद UCO bank की तरफ से एक sms आएगा जिसमे आपका UCO Bank Balance लिखा हुआ होगा.
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से missed call से अपना balance check कर सकते है.
UCO Bank Balance Check SMS Se Kaise Kare ?
अब आप अपना UCO Bank Balance सिर्फ एक sms भेजकर भी पता कर सकते है . इसमें 2 कंडीशन लागू होते है .
- आपका mobile number केवल 1 UCO Bank Account में registered है .
- आपका mobile number केवल 2 या उससे अधिक UCO Bank Account में registered है .
इन दोनों के लिए अलग अलग message टाइप करना पड़ता है .
1. आपका mobile number केवल 1 UCO Bank Account में registered है .
इसके लिए आपको एक sms टाइप करना पड़ेगा . SMS में सबसे पहले आप capital letter में ‘UCOBAL‘ लिखें इसके बाद एक space देकर अपना “mPIN” लिख दें .
Format :- UCOBAL<space>mPIN
Example :- UCOBAL 123456
2. आपका mobile number केवल 2 या उससे अधिक UCO Bank Account में registered है .
अगर आपका mobile number 1 से ज्यादा UCO Bank account में registered है तो इसके लिए आप अपने message में सबसे पहले capital letter में ‘UCOBAL‘ लिखें इसके बाद एक space देकर अपना “mPIN” लिख दें फिर से एक space देकर जीस भी UCO account का balance चेक करना चाहते है उसका “14 digit Account Number” टाइप कर दें.
Format :- UCOBAL<space>mPIN<space>14 digit Account Number
Example :- UCOBAL 123456 12300000001234
आप ऊपर के जिस भी कंडीशन में है उसके हिसाब से message को टाइप करने के बाद इसे अपने Registered Mobile Number से UCO Bank balance Check number 56161 में भेज दे.
जैसे ही आप इस message को भेजेंगे उसके थोड़ी देर के बाद UCO Bank की तरफ से एक sms आएगा जिसमे आपका UCO Bank Balance लिखा हुआ होगा.
Note :- इसके पहले तरीके यानी missed call वाला सर्विस FREE है लेकिन दुसरे तरीके में चुकी आप एक sms कर रहे है इसलिए इसका चार्ज आपको लगेगा, यह FREE नहीं है .
अब मुझे उम्मीद है की आपको missed call / sms से UCO Bank Balance Check / Enquiry करने की डिटेल जानकारी मिल गई होगी . साथ ही मुझे उम्मीद है की इस जानकारी का लाभ आप जरुर उठाएंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong ATM PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- ATM Card Expire Ho Gaya / Expire Hone Wala Hai, New ATM Card Kaise Milega ?
आप हमसे सभी Social Media में जुड़ सकते है, हमारा सभी जगहों पर अकाउंट “Explain Me Banking” के नाम से ही है. आप किसी भी Social Media में हमें search करके जुड़ सकते है और हमारे New Post की जानकारी Free में पाते रह सकते है. धन्यवाद्
Leave a Reply