हेलो दोस्तों पीएनबी भारत का सबसे पुराना सरकारी बैंक है इसलिए इसके अकाउंट होल्डर की संख्या भी काफी ज्यादा होगी।अगर आप भी उनमें से एक है और आप किसी कारणवश Punjab National Bank Mobile Number Change करवाना चाहते हैं क्योंकि आपने उस नंबर का उपयोग करना बंद कर दिया है अथवा किसी वजह वह पुराना नंबर आपका खो गया है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। यहां पर मैं आपको ऐसे 5 तरीके बताऊंगा जिससे आप पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें यह जान पाएंगे परंतु इसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा क्योंकि अधूरा ज्ञान खतरे की घंटी होती है।
Punjab National Bank Mobile Number Change कैसे करें ? Online & Offline
वैसे देखा जाए तो मोबाइल नंबर चेंज करने के 5 तरीके बैंक अपने कस्टमर को प्रोवाइड कर सकती है लेकिन अगर इसे हम ऑनलाइन और ऑफलाइन में बांटे तो दो तरीके निकाल कर आते हैं ।
- PNB Mobile Number Change Through Online
- PNB Mobile Number Change Through Offline
परंतु कुछ बैंक इन दोनों तरह की प्रोसेस हमें उपलब्ध नहीं करवाते हैं। अतः आज हम जानेंगे पीएनबी अपने कस्टमर को कौन-कौन से प्रोसेस अवेलेबल करवाती है। उसके बाद आपको जो सबसे सुविधाजनक लगे अपने काम को पूरा करने के लिए उपयोग में ले सकते हैं।
PNB Mobile Number Change Offline
अगर आप ऑफलाइन तरीकों से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर को 3 तरीका प्रदान करता है तो आइए उन तरीकों जानते हैं उसके बाद एक-एक को हम विस्तार से जानेंगे।
- PNB Mobile Number Register Through Form Fillup
- Punjab National Bank Mobile Number Register Through Application
- PNB Mobile Number कैसे बदले Through ATM Matchin
Punjab National Bank Mobile Number Register Through Form Fillup
inhe vi jane
- Mobile Number Registration / Change Form Fill Up Kaise Kare ?
- Bank Account Me Mobile Number Change Kaise Karwaye? 4 Sabse Aasaan Tarike.
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर करवाने के लिए इस मेथड को चुना है तो आप निम्न प्रोसेस का फॉलो कीजिए।
- कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट और बैंक अकाउंट से रिलेटेड सारे डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड इत्यादि लेकरअपने बैंक से संबंधित ब्रांच में जाए।
- ब्रांच पहुंचकर वहां के कर्मचारी को जब आप बताएंगे तो वह आपको पीएनबी मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म दे देंगे ।
- फॉर्म मिल जाने के बाद उसे अच्छी तरह पढ़े तथा सावधानी से भरे। इसे फिल अप करना बहुत ही आसान है इसमें आपका नाम, ब्रांच ,अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, दिनांक इत्यादि को भरना रहता है।
- इसे अच्छी तरह से भरने के बाद अंतिम में सिग्नेचर करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट होने के दो-तीन वर्किंग डेज में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर अथवा चेंज हो जाएगा।
PNB Mobile Number Register Through Application
दोस्तों कभी कभी यह होता है की बैंक में मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म अवेलेबल नहीं होता है और यही से निकल कर आता है मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर करवाने का दूसरा प्रोसेस, जहां पर आप इस फॉर्म की जगह एप्लीकेशन लिख कर सबमिट कर सकते हैं । यह प्रोसेस भी पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारक को उपलब्ध कराती है तो चलिए इनके प्रोसेस को जानते हैं।
- इसके लिए अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड सारी जानकारियां को लेकर अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट करें
- वहां पर सिंपल एक पेज पर ब्रांच मैनेजर के नाम पर एक एप्लीकेशन लिखें जिसमें यह मेंशन करें कि मुझे इस अकाउंट पर मोबाइल नंबर करवाना है
- एप्लीकेशन को लिखने के बाद वहां के कर्मचारी के पास सम्मिट करें।
- फार्म के सबमिट हो जाने के 2 से 3 दिन बाद आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा ।
अगर आप को एप्लीकेशन लिखने में परेशानी हो रही हो या किस तरह से लिखे समझ में नहीं आ रहा है तो आप घबराएं नहीं क्योंकि मैं अब आप को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं।
PNB Mobile Number Change Application Formet
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक, शाखा का नाम
विषय :- बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 1234 ****1423 (आपका PNB खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 12346578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | मेरा पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 91******43 है जिसको अब मै इस्तेमाल नहीं करता हूँ | मेरा नया मोबाइल नंबर 82******39 है | मैं इस नये नंबर को अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ |
अतः श्री मान से अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर नये मोबइल नंबर को रजिस्टर्ड करने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-
इन्हें भी जाने
PNB Mobile Number Register कैसे करें ? Through ATM Matchin
अगर आप मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एटीएम मशीन का सहारा लेना चाहते हैं तो यह नहीं हो सकता क्योंकि बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि पीएनबी अभी तक इस तरह की कोई प्रोसेस नहीं लेकर आई है। अतः आपका इस काम के लिए एटीएम मशीन में जाना सिर्फ समय की बर्बादी होगी ।परन्तु भविष्य में अगर पंजाब नेशनल बैंक ऐसी कोई प्रोसेस लेकर आती है तो मै उससे रिलेटेड पोस्ट लिख कर आपको जरुर बताऊंगा ।
PNB Mobile Number Change कैसे करें ? Online
वैसे देखा जाए तो मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए ज्यादातर बैंक दो तरह के ऑनलाइन प्रोसेस अपने कस्टमर को उपलब्ध करवाते हैं। आइये उन तरीकों जानते हैं उसके बाद एक-एक को हम विस्तार से जानेंगे।
- Mobile Number Change Through Net Banking
- Mobile Number Change Through Mobile Banking
अब आइये हम जानते है की पंजाब नेशनल बैंक हमें यह प्रोसेस देती है की नहीं ।
PNB Mobile Number Change Through Net Banking
यहाँ पर कुछ बैंक मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए अपने costumer को नेट बैंकिंग का सुविधा उपलब्यध करवाती हैं जिससे की costumer अपने घर बैठे इस काम को आसानी से कर पातें हैं। परन्तु दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है की पंजाब नेशनल बैंक अभी तक अपने नेट बैंकिंग केहोल्डर को यह प्रोसेस अवेलेबल नहीं करवा रही है यानी कि अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के नेट बैंकिंग का यूज करते हैं तो यह चाह कर भी आप अपने मोबाइल नंबर को नेट बैंकिंग के द्वारा अपडेट नहीं करवा पाएंगे।
PNB Mobile Number Change Through Mobile Banking
कुछ बैंक मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए अपने costumer को मोबाइल बैंकिंग का सुविधा उपलब्यध करवाती हैं जिससे की costumer अपने घर बैठे इस काम को आसानी से कर पातें हैं परन्तु अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में हैं और आप अपने मोबाइल नंबर को चेंज मोबाइल बैंकिंग के द्वारा करवाना चाहते हैं तो यह भी बहुत सैड होते हैं हमें बताना पड़ रहा है आप इस काम को नहीं कर पाएंगे क्योंकि पीएनबी अपने मोबाइल बैंकिंग कस्टमर को भी यह प्रोसेस अवेलेबल नहीं करवा रही है
इन्हें भी जाने
- Punjab National Bank PNB Net Banking First Time Login (Activation) Process
- PNB Net Banking Form PDF Download ( PNB Internet Banking Form Pdf )
अतः अपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया है और हमें लगता है की आप यह भी जान चुके होंगे की मोबाइल नंबर को कैसे रजिस्टर करवाए और पंजाब नेशनल बैंक हमें कौन – कौन से तरीके उपलब्द कराती है अथार्त कंक्लुजन यह निकलता है कि अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलना अथवा रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन तरीकों को ही चुनना पड़ेगा।
Leave a Reply