आप किसी भी बैंक के customer हो और किसी भी बैंक के ATM Card / Debit Card को use करते हो, उनके PIN को हरेक कुछ दिनों के बाद change करते रहना चाहिए . अगर आप ( Bank Of India ) BOI के Customer है तो इस Post को पढ़ते रहिये. इस Post में हम आपको “BOI ATM PIN Change kaise kare ? How to change BOI ATM PIN in Hindi ?” इस topic पर detail जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों, हरेक बैंक खुद से अपने Customers को बोलता है की वो अपने ATM / Debit Card PIN को कम से कम 6 महीने में जरुर Change कर दे . ऐसा करने पर आपके bank details के साथ ही साथ ATM / Debit Card के details भी safe रहेंगे . ATM PIN को बार बार Change करते रहने से आपके details Hackers से बचा रहेगा और आपके पैसे भी surakhchit रहेंगे .
हम सभी बैंको के ATM PIN Change करने के process को इस Website में बता रहे है . अगर आप किसी और bank का ATM PIN change करने के process को भी जानना चाहते है तो उसे भी search करके पढ़ सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI New ATM Card Ka Green PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- BOI Net Banking Ghar Baithe Online Registration / Apply Kaise Kare ?
(Bank Of India) BOI ATM PIN Change Kaise Kare ?
यह बहुत ही आसान है इसके लिए आप नीचे बताये process को follow करे –
- सबसे पहले आप किसी भी BOI के ATM में चले जाये और वहाँ के ATM Machine में अपनें ATM Card को “Swipe” कर लें .
- इसके बाद ATM Screen में कुछ Language ( भाषा ) दिखाया जायेगा. इनमे से आप अपने पसंद का एक language को select कर ले .
- भाषा select करते ही आपको ATM PIN enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अभी तक जो भी PIN use कर रहे है उसी को enter कर दे .
- PIN enter करते ही आपके सामने बहुत सारे options आ जौयेंगे. इनमे से “PIN Change” के option को select करे .
- इस option को select करते ही आपको आपका existing PIN enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अभी तक जो भी PIN use कर रहे है उसे enter कर दे .
- अगले screen में “Please enter your New PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . यहाँ आप इस PIN को change करके आगे के दिनों में जो New PIN रखना चाहते है उस New PIN को enter कर दे.
- New PIN enter करते ही अगला screen आ जायेगा जिसमे “Please re-enter your New PIN” लिखा रहेगा . यहाँ आपने अभी-अभी जो new pin enter किया था उसे ही दुबारा से same to same enter कर दे. इस process से बैंक यह verify करता है की आपको new pin याद है की नहीं .
- आप जैसे ही दुबारा से New PIN को re-enter करेंगे उस एटीएम स्क्रीन में “Your PIN is changed successfully” लिखा हुआ आ जायेगा . इसका मतलब है की आपका BOI ATM PIN सफलतापूर्वक Change हो गया है.
इसी के साथ आपका BOI atm pin change करने का process complete हो जायेगा . अब आप जब भी उस ATM Card को use करें तो इसी new pin का उपयोग करें . इस process को follow करके आप कभी भी और जितनी बार आप चाहे BOI atm pin change कर सकते है.
तो था ना बहुत ही आसान BOI ATM PIN Change करना . अब मुझे उम्मीद है की आप अपने ATM PIN को समय-समय पर change करते रहेंगे और अपने details को safe बनाये रखेंगे .
BOI ATM PIN Change Kaise Kare ? Detail Video Tutorial In Hindi
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Net Banking Activate / First Time Login Kaise Kare ?
- BOI Net Banking Transaction Password Ke Liye Apply / Request Kaise Kare ?
अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो Comment Box में लिखे, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी. साथ ही यह Post आपको कैसा लगा Comment करके हमें बता सकते है.
हमारे Newsletter को Subscribe करके आप Banking को आसान बनाने वाले हमारे New Post की जानकारी Free में तुरंत पा सकते है . इसके लिए नीचे अपना Email id enter करके Subscribe कीजिये.
अपने Friends, Family Member की Help करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही अपने Social Media Friends (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में भी इसे Share करके एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply