दोस्तों काफी इंतिजार के बाद यूको बैंक नें भी अपनें कस्टमर्स को UCO Bank ATM Green PIN का फैसिलिटी प्रोवाइड कर ही दिया. इसके बारे में हमसे कई बार इस वेबसाइट और हमारे YouTube Channel में पूछा गया है. और इसलिए हमें इसके बारे में आपको बताने में बहुत ख़ुशी हो रही है.
UCO Bank ATM Green PIN Generate करके आप अपनें एटीएम / डेबिट कार्ड से रिलेटेड 2 बहुत बड़े काम बिना ब्रांच गए खुद से कर सकते है. जिसमें पहला अपना UCO bank new ATM / debit card activate करना और दुसरा अगर कभी आप अपना ATM PIN को भूल जाएँ तो उसको forgot / reset करना है .
UCO Bank ATM Green PIN generation & activation का सर्विस स्टार्ट होने से पहले जब भी हमें यूको बैंक का नया एटीएम कार्ड मिलता था तो उसको एक्टिवेट करनें के लिए साथ ही अगर कभी हम ATM PIN भूल जाते थे तो उसको रिसेट करनें के लिए UCO bank के ब्रांच में जाना पड़ता था. इस तरह से इन दोनों कामों के लिए ब्रांच में बार-बार जानें से हमें काफी दिक्कत होती थी और हमारा समय भी बर्बाद होता था.
इसके स्टार्ट होने से अब आप सभी UCO Bank ATM Green PIN का उपयोग करके ये दोनों काम बड़ी ही आसानी से बिना ब्रांच गए ही कर सकते है. लेकिन आप ये काम तभी कर पाएंगे जब इसका प्रोसेस आपको अच्छे से पता हो.
Inhe Bhi Jaane :-
- UCO Bank Balance Enquiry Sirf 1 Missed Call Se Kaise Kare ?
- Wrong ATM PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock Kaise Kare ?
UCO Bank ATM Green PIN Generate Karne Ke Liye Jaruri Information
- uco bank account number
- uco bank registered mobile number ( अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो यहाँ क्लिक करके इसकी जानकारी ले सकते है )
UCO Bank ATM Green PIN Generate Kaise Kare ?
- वहाँ जाकर अपनें एटीएम कार्ड को वहाँ के ATM machine में “Swipe” कर दें.
- अगले स्क्रीन में आपको कुछ भाषा दिखाये जायेंगे आप इनमें से किसी भी लैंग्वेज को सेलेक्ट ना करें . इसी स्क्रीन के लेफ्ट साइड के नीचे में “GREEN PIN” का आप्शन मिल जायेगा इसपर क्लिक करें .
- अगले स्क्रीन में आपको 2 आप्शन दिखाए जायेंगे . यहाँ आप “Generate OTP” को सेलेक्ट कर लें.
- इसके बाद आपको आपका यूको बैंक अकाउंट नंबर इंटर करनें को बोला जायेगा. यहाँ आप अपनें UCO bank account number को इंटर कर दें, उसके बाद इसी स्क्रीन के “PRESS IF CORRECT” को सेलेक्ट करें.
- अगले स्क्रीन में “Your Transaction Is Complete” लिखा हुआ आ जाएगा .
UCO ATM Green PIN Generate Karne Ke Baad Activate Kaise Kare ?
- OTP आते ही दुबारा से अपनें उसी एटीएम कार्ड को वहाँ के ATM machine में “Swipe” करें.
- इसी के साथ लैंग्वेज सलेक्शन स्क्रीन आ जाएगा, फिर से आप “GREEN PIN” के आप्शन पर क्लिक करें .
- अगले स्क्रीन में दुबारा से आपको 2 आप्शन दिखाए जायेंगे . अबकी बार आप “Validate OTP” को सेलेक्ट कर लें.
- इसके बाद आपको आपका यूको बैंक अकाउंट नंबर इंटर करनें को बोला जायेगा. यहाँ आप अपनें UCO bank account number को इंटर कर दें, उसके बाद इसी स्क्रीन के “PRESS IF CORRECT” को सेलेक्ट करें.
- अगले स्टेप में आपको OTP enter करनें को बोला जाएगा . यहाँ आपके SMS में आये OTP को इंटर करके इसी स्क्रीन के “PRESS IF CORRECT” को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अगले स्टेप में “Enter New PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. आप अब अपना मनपसंदीदा एक 4 digit का PIN बनाकर उसको यहाँ एंटर कर दें. इसके बाद इसी स्क्रीन के “PRESS HERE” को सेलेक्ट करें.
- अगले स्टेप में “Re-Enter New PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . जो नया PIN आपने पिछले स्टेप में डाला था उसे ही दुबारा से यहाँ एंटर कर देना है. अब आप New PIN को दुबारा enter कर दें और इसी स्क्रीन के “PRESS HERE” को सेलेक्ट करें.
- जैसे ही आप new PIN को 2 बार एंटर कर देंगे, अगले स्क्रीन में ” Your Transaction Is Complete” लिखा हुआ आ जायेगा .
Akash says
Bro ,green pin activate krne ke time card invalid Likh krr aa rha Hai ????
What to do????
Please answer..
EMB Team says
Apne details ko acche se check kare aur dubara try kare.
Vishnaram says
Hamara debit card chalu kab hoga
EMB Team says
Aap apna problem hame detail me bataye.