दोस्तों, पहले के समय में जब हमें South Indian Bank New ATM Card / Debit card मिलता था तो उसे activate करने का केवल एक ही option था, जिसमे हमें अपने साउथ इंडियन बैंक के branch से ATM PIN मंगवाना पड़ता था . उसी PIN से हम अपने new ATM card को activate करते थे और use करना start करते थे.
लेकिन जब से South Indian Bank ATM Green PIN facility provide कर दिया है तब से हमारा काम बहुत ही आसान हो गया है . अब हमें अपने South Indian Bank Debit card को activate करने के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है . अब हम कभी भी अपने ATM card के लिए Green PIN generate और validate करके तुरंत उसको activate कर सकते है और तुरंत use करना शुरू भी कर सकते है.
अगर आपको भी अपने South Indian Bank Debit card / ATM card को activate करना है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये . इस post में हम आपको ” South Indian Bank ATM Green PIN Generate & Activate कैसे करें ? South Indian Bank ATM card Green PIN Generation and Activation in Hindi ?” के बारे में step-by-step प्रोसेस की डिटेल में जानकारी देने जा रहे है .
South Indian Bank New ATM Card Activate Karna
SIB new ATM Green PIN Generation & Activation को 2 भागो में बंटा दिया है .
- South Indian Bank ATM green PIN Generation
- Set South Indian Bank Debit card PIN & Activation
आप इन 2 नामों से बिलकुल भी घबराइए नहीं क्योंकि ये देखने में केवल बड़े है process बिलकुल आसान है . तो चलिए अब हम इसके process को भी जान लेते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM Card Expired Ho Gaya Hai / Expire Hone Wala Hai Kya Kare ?
- SBI Internet Banking Ghar Baithe Online Registration Kaise Kare ?
South Indian Bank ATM Green PIN Generation
इसके लिए आप अपने SIB new ATM card और SIB registered mobile number को लेकर किसी भी South Indian Bank ATM में चले जाएँ .
- वहाँ जाकर आप अपने एटीएम कार्ड को ATM machine में “SWIPE” कर दें .
- एटीएम swipe करते ही आपके सामने 2 options आ जायेंगे . इनमे से आप ” CREATE / FORGOT PIN (GREEN PIN)” के option को सेलेक्ट कर लें .
- अब आपके सामने दुबारा से 2 option आ जायेंगे . इनमें से आप “RECEIVE OTP ON YOUR MOBILE (ONE TIME PASSWORD)” को सेलेक्ट करें.
- अगले screen में आपको registered mobile number enter करने को बोला जायेगा . यहां आप अपने SIB registered mobile number को enter करके “CONTINUE” के option को सेलेक्ट करें जो आपको उसी screen पर मिल जायेगा .
इसके बाद आपका पहला स्टेप complete हो जायेगा . इतना process करने के बाद आपके south indian bank registered mobile number में एक message आएगा जिसमें 6 digit OTP लिखा हुआ होगा .
यही 6 digit OTP आपका south indian bank atm Green PIN है जिसको आपने अभी-अभी पहले स्टेप को फॉलो करके Generate किया है . इतना process करने के बाद आपको अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए इसके second स्टेप को पूरा करना होगा . तो चलिए अब हम इसके second स्टेप को भी जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong ATM PIN Se Block Hue ATM card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- Indian Bank New ATM Green PIN Generate And Activate Kaise Karte ?
South Indian Bank ATM Green PIN Validation & Activation
अगला स्टेप भी आसान है इसके लिए आप बस नीचे बताये process को फॉलो करें –
- जब आपके number में यह message आ जाये तो अपने ATM card को दुबारा से वहाँ के ATM machine में “Swipe” कर दें.
- एटीएम swipe करते ही आपके सामने 2 options आ जायेंगे . इनमे से आप “CREATE / FORGOT PIN (GREEN PIN) ” के option को सेलेक्ट कर लें .
- अब आपके सामने दुबारा से 2 option आ जायेंगे . इनमें से आप अबकी बार “CREATE ATM PIN USING THE OTP RECEIVED” को सेलेक्ट करें.
- अगले स्टेप में आपको OTP enter करने को बोला जायेगा . अब यहाँ आप अपने mobile number में आये 6 digit OTP को enter कर दें और “CONTINUE” के option को सेलेक्ट करें जो आपको उसी screen पर मिल जायेगा .
- अगले स्टेप में “PLEASE ENTER YOUR NEW PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . अब इस स्टेप में आप अपना मनपसंदीदा एक 4 digit का PIN enter कर दें . यही PIN आपका ATM PIN बन जायेगा .
- अगले screen में “PLEASE RE – ENTER YOUR NEW PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . अबकी बार आपको जो new PIN आपने पिछले स्टेप में enter किया था हसे ही दुबारा से enter करना है . यहाँ आप अपने New PIN को दुबारा enter कर दें.
- जैसे ही आप इतना process कर लेंगे इसके बाद ATM screen में “YOUR ATM PIN HS BEEN CHANGED SUCCESSFULLY” लिखा हुआ आ जायेगा .
इसी के साथ आप पुरे process को complete कर लेंगे . अब आपका South Indian Bank ATM card activate हो जायेगा और अभी-अभी आपने जो भी new PIN बनाया है उसका use करके अपने new card को कही भी कभी भी use कर सकते है .
तो आपने देखा की अब आप South Indian Bank ATM green PIN का use करके कितनी आसानी से अपना South Indian Bank new ATM Card activate कर सकते है .
मुझे उम्मीद है कि आपको इस topic पर आगे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी . अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Time Time Par Change Karte Rahna Kyon Jaruri Hai ?
- SBI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply