क्या आप SBI Bank के Customer है? और क्या आप SBI Mobile Banking में Registration करना चाहते है और इसका लाभ उठाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े क्यूंकि मैंने इस पोस्ट में पूरा detail में बताया है की आप कैसे State Bank Of India Mobile Banking में Registration और उसे Activate कर सकते है.
यहाँ मैं आपको SBI Mobile Banking Registration Online कैसे करते है यह बताऊंगा, जिससे आप घर बैठे भी Mobile Banking का रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इसमें दिए गए facilities का लाभ उठा सकते है.
Imprtant Note:- अगर आप पहले से SBI Net Banking का यूज़ करते है तो आपको इसी प्रोसेस से Registration करना पड़ेगा जो मैंने नीचे बताया है, आपके लिए कोई दूसरा तरीका काम नहीं करेगा.
इन्हें भी जाने:-
- SBI Missed Call Banking Me Mobile Number Register & Enquiry Kaise Kare?
- Punjab National Bank Me Mobile Number Register / Change Kaise Kare?
SBI Mobile Banking Registration Kaise Kare?
State Bank of India Mobile Banking में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए process को फॉलो करे.
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में SBI Anywhere app को Install कर ले. Install करने के बाद इस app को open करे.
- इसके बाद आपके सामने “Register” का section खुलेगा जिसमे आपको 3 options मिलेंगे, इनमे से सबसे ऊपर दिए गए “Existing Anywhere / INB User” के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन का एक पेज खुलेगा जिसके सबसे ऊपर वाले बॉक्स में आपको अपना SBI anywhere या internet banking का “Username” और उसी के नीचे वाले बॉक्स में ऊपर आपने जिसका भी username डाला है उसका “Password” यहाँ डाल दे और नीचे दिए गए “Submit” पर क्लिक करे.
- Submit पर क्लिक करते ही terms & conditions खुलेगा, अब यहाँ पर “I Accept the terms & conditions” के सामने दिए गए बॉक्स को tick करना है, tick करते ही उसी के नीचे दो और options आ जायेगा, अब आपको इनमे से “Accept” वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके SBI bank account में registered मोबाइल नंबर पर एक “OTP” भेजा जायेगा जिसको अगले पेज के “Enter Activation Code” के बॉक्स में डालना है और उसी के नीचे दिए गए “Submit” के आप्शन पर क्लिक करना है. अगर आपके मोबाइल में OTP नहीं आ रहा है तो आप सबसे नीचे दिए गए “Click here to resend Activation Code” के आप्शन पर क्लिक करके दुबारा OTP मंगवा सकते है.
- Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने एक मेसेज आएगा जिसमे लिखा होगा “User activation successful” इसका मतलब है की आपका एस. बी. आई. मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है और अब आप State Bank Of India Mobile Banking का यूज़ कहीं भी कर सकते है. इसके बाद यहीं पर दिए गए “OK” के बटन पर क्लिक कर दे.
- अब आप “Login” करने वाले पेज में आ जायेंगे, यहाँ पर अपना username और password डाल दे, जिससे अभी अभी आपने SBI mobile banking में registration किया था. इसके बाद उसी के नीचे दिए गए “Login” के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आप अपने SBI के mobile banking में लॉग इन हो जायेंगे और अब आप इसमें दिए गए सभी features का प्रयोग कर सकते है.
SBI Mobile Banking Register Aur Activate Kaise Kare? Video Tutorial
इस तरह से SBI Mobile Banking Registration पूरा होता है और अब आप इसका उपयोग कर सकते है. अब मुझे आशा है की आप खुद SBI के Mobile Banking में Registration कर पाएंगे, और आगे हम इसके हरेक features को कैसे use कर सकते है इसके बारे में भी अलग से पोस्ट लिखेंगे.
- SBI Registered Mobile Number Kho, Band Ho Jane Par New Number Register Kaise Kare?
- SBI Balance Check / Enquiry Missed Call Ya SMS Se Kaise Kare?
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो हमें “Comment Box” में जरुर बताये, हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे.
इसी तरह के Banking से सम्बंधित problem के solution के Videos के लिए आप हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को भी Subscribe कर सकते है, और साथ ही हमें सभी Social Media में भी Follow कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह की भी मदद हुई है तो इसे सब जगह “SHARE” करना बिलकुल भी न भूले.
Shivcharan says
Sbi ka Cif numbur invailid bata raha hai . User name or password forget nahi ho raha hai. Pless help me
EMB Team says
Aap sbi ke customer care se contact kare.