दोस्तों अगर आप State Bank Of India Anywhere app का इस्तेमाल करते है तो आपनें देखा होगा की जब भी इस एप्प से बाहर जाकर दुबारा ओपन करते है तो हमें हरेक बार अपना User id और password enter करना पड़ता है . जो की बहुत irritating होता है जिससे बहुत परेसानी होने के साथ ही साथ sbi mobile banking का इस्तेमाल को कठिन बना देता है .
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नें इसी प्रॉब्लम को देखते हुए एक फीचर लौंच किया है जिसका नाम है SBI Anywhere App Easy PIN इसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपने एनीवेयर एप्प में लॉग इन कर सकते है.
अगर आप भी इसमें आसानी से लॉग इन करना चाहते है तो इस SBI anywhere app easy PIN को set कर सकते है . यह काम आप केवल 2 मिनट से भी कम टाइम में कर सकते है. इस पोस्ट में हम इसी SBI anywhere app easy PIN को कैसे आसानी से set कर सकते है उसके बारे में डिटेल जानकारी देने जा रहे है .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Net Banking Ghar Baithe Online Registration Kaise Kare ?
- State Bank Of India New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
SBI Anywhere App Easy PIN Set Kaise Kare ?
यह PIN set करना बहुत ही आसान है . बस आप नीचे के स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें –
Step 1.
सबसे पहले आप अपने SBI bank anywhere app को ओपन करके उसमें लॉग इन कर लें .
Step 2.
- इसमें लॉग इन करनें के बाद आप इसके नीचे के आप्शन मे से setting के आइकॉन पर क्लिक करें .
- अब आपके सामनें बहुत सारे आप्शन खुल जायेंगे . इनमें से “Manage Easy PIN” पर क्लिक करें .
Step 3.
- जैसे ही आप इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुल जायेगा . इस पेज के “Enable Easy PIN Login” के सामने के बटन को सेलेक्ट करें . जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे वह ON हो जायेगा .
- इसके ON होते ही इसके नीची 2 boxes खुल जायंगे इसमें आपको अपना कोई भी 6 digit का easy PIN enter करना है .
- दोनों box में एक ही easy PIN enter करनें के बाद इसके term & condition को एक्सेप्ट कर लें .
- इसके बाद इसके नीचे वाले “Confirm” आप्शन पर क्लिक करें .
Step 4.
अगले स्टेप में आपसे OTP माँगा जायेगा . यह OTP आपके SBI में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आ जायेगा . Message में आये OTP को यहाँ enter कर दें , इसके बाद “Submit” पर क्लिक करें.
जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पॉप-उप आ जायेगा जिसमें “You have successfully set your Easy PIN for Login” लिखा हुआ होगा .
congratulation आपने सफलतापूर्वक अपना SBI anywhere app easy PIN सेट कर लिया है और इसका इस्तेमाल करनें login करनें के लिए पूरी तरह से तैयार है.
How To Set SBI Anywhere App Easy PIN Complete Process In Hindi
SBI Anywhere App Easy PIN Set Karne Ke Benefits
हमने इस easy PIN को सेट कर लिया है अब हम यह जानते है कि इससे हमारे SBI mobile banking का काम कैसे आसान हो सकता है .
इसको सेट करनें के बाद आपको अपनें state bank anywhere एप्प में लॉग इन करनें के लिए बार-बार user id और password इंटर करनें की कोई जरुरत नहीं है . अब आप केवल अपना 6 digit easy PIN इंटर कीजिये और इस एप्प में लॉग इन कर लीजिये. जैसा कि नीचे के इमेज में देख सकते है.
इससे अब आपको इस एप्प में लॉग इन करने में 2 – 3 सेकंड से ज्यादा नहीं लगेगा, साथ ही अब easy PIN से यह app secure भी हो गया है .
तो आपनें देखा कि कितनी आसानी से आपअपनें SBI anywhere app में login कर सकते है . मुझे उम्मीद है कि इससे आपका काम आसान हो गया होगा. आप नीचे लिंक पर क्लिक करके मोबाइल बैंकिंग के बारे में और भी जानकारी ले सकते है.
- Bank Of Baroda Mobile Banking Me Registration & Activate Kaise Kare?
- India Post Mobile Banking Me Registration & Activate Kaise Kare ?
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी. धन्यवाद
Leave a Reply