दोस्तों क्या आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक अकाउंट है जिसको आप किसी कारण वश क्लोज करवाना चाहते हैं अथवा यह जानना चाहते हैं कौन कौन से प्रोसेस sbi अपने कस्टमर को प्रोवाइड करवाती हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक पढ़े क्योंकि अभी हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI Account Close करवाने से रिलेटेड जितने भी प्रोसेस अवेलेबल है के बारे में डिटेल से बताने जा रहे हैं। दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढने के बाद आपके पास SBI Account Close क्लोज करवाने से रिलेटेड कंप्लीट इंफॉर्मेशन होगा और बड़ी आसानी से आप अपने उस बैंक अकाउंट को बंद करवा पाएंगे।
बैंक अकाउंट क्लोज करना क्यों है जरूरी
बैंक खाते को बंद करवाना कई कारणों से जरुरी होता है उनमे से कुछ को हम यहाँ बता रहे है।
- दोस्तों अगर आपके पास दो तीन या चार बैंक अकाउंट हैं और आप अपने बैंक अकाउंट को मेंटेन नहीं रख पा रहे हैं तो उसे अवश्य ही बंद कर दें ताकि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे जिससे आगे चलकर किसी भी तरह का फाइनेंशियल सर्विस जैसे- लोन इत्यादि लेने में आपको कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
- सभी बैंक अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस अमाउंट रखना पड़ता है। अगर आप तीन बैंक अकाउंट मेन्टेन करते हैं तो आपको हर एक बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को रखना पड़ेगा। इससे आपका बहुत सारा पैसा ऐसे ही कई बैंक अकाउंट में पड़ा रहेगा जिनका लाभ आप नहीं ले पाएंगे ।
SBI Account Close कैसे करें ? Online & Offline तरीके
दोस्तों हमने और हमारी टीम ने पूरी तरह रिसर्च किया उसके बाद यह पोस्ट लिख रहे हैं। अतः हमारे रिसर्च में यह निकल कर आया कि SBI Account Close करवाने के टाइम बहुत सारी चीजें सरेंडर की जाती है अथार्त बहुत सारी ऐसी चीजें होती है जो कि ब्रांच में सबमिट करना रहता है इसलिए अभी के टाइम में बैंक अकाउंट को क्लोज करवाने से रिलेटेड कोई भी ऑनलाइन प्रोसेस अवेलेबल नहीं करवाती है इसीलिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट को भी आप ऑनलाइन क्लोज नहीं करवा पाएंगे।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
SBI Account Close कैसे करें ? Through Branch
अगर आपको अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक अकाउंट को क्लोज करवाना है तो यह प्रोसेस आपको अपने ब्रांच विजिट करके करना पड़ेगा। चूकी इस मेथड के लिए ब्रांच में जाना पड़ रहा हैं इसलिए आप यह अंत सोचये की यह प्रोसेस बहुत ही कठिन होगा परन्तु यह प्रोसेस भी बहुत ही आसान है। दोस्तों अगर आपने अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट को close करवाने के लिए इस मेथड को चुना हैं तो इसके लिए दो मेथड हैं।
- SBI Account Close Through Form Fillup
- SBI Account Close Through Application
SBI Account Close कैसे करें ? Through Form Fillup
यह बहुत ही आसान तरीका है इसके लिए आप मेरे निचे बताये स्टेप्स को फॉलो कीजये।
- आप अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड डिटेल जैसे कि पासबुक , एटीएम कार्ड , चेक बुक , जो भी सर्विस आप यूज करते थे वह सारी चीजें लेकर अपने ब्रांच में विजिट कीजिए।
- वहां पर जाने के बाद वहां के एंप्लॉय से कहे की मुझे अपने इस बैंक अकाउंट को क्लोज करना है, तो हो सकता है की वह आपको रीजन पूछे कि क्यों आप इस SBI Account Close करवाना चाहते हैं तो अपने रीजन को बता दीजिए।
- उसके बाद वह SBI Bank Account Closer Form दे देंगे और उसको फिलअप करके लाने के लिए बोलेंगे। आपको इस फॉर्म फिल्लप के दौरान आपके बैंक खाते में मौजूद अमाउंट को सेटलमेंट कैसे करना चाहते हैं उसका डिटेल भरना रहता हैं और लास्ट में आपको सिग्नेचर करना रहता है।
- जब इस तरह से इस फॉर्म को अच्छी तरह से फिल्लप कर लेंगे तो आप इस फॉर्म के साथ जो भी चीजें आप उपयोग कर रहे हे जैसे पासबुक , एटीएम कार्ड , चेक बुक इत्यादि यह सारी चीजें लेकर आए और इन सभी चीजों को ब्रांच में आप सबमिट कर दीजिए। कुछ वर्किंग डेज के अंदर ही आपका यह SBI Account Close कर दिया जाएगा अथवा बंद कर दिया जाएगा।
SBI Account Close कैसे करें ? Through Application
दोस्तों कभी कभी बैंक के पास अकाउंट close फॉर्म उपलब्द नहीं होता हैं इस स्थिति में आपको घबराना नहीं हैं इसमें बस एक एप्लीकेशन लिखने की जरुरत पड़ती हैं जिसमे आप यह मेंसन करे की मुझे इस वजह से अकाउंट को close अथवा बंद करना हैं। परन्तु अगर आपको एप्लीकेशन लिखने में किसी तरह की परेशानी हो रही हैं तो हमारे बताये एप्लीकेशन फोर्मेट को देख सकते हैं जो अब मै निचे बता रहा हु।
इन्हें भी जाने
- Bank Account Transfer Application Kaise Likhe ? In Hindi And English
- SBI Bank Account Close Application In English Letter Format
- SBI Address Change Application Letter In Hindi And English Format
SBI Account Close Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा का नाम
विषय :- बैंक अकाउंट को बन्द करवाने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम …… (आपका नाम लिखे) …… है| मेरा खाता संख्या 4231****1324 (आपका बैंक खाता संख्या ), कस्टमर आई. डी. 13248765 (आपका कस्टमर आई. डी. लिखे), आपके शाखा …… में है | किसी निजी करण से मैं अपना यह खाता बन्द करवाना चाहता हूँ | मै इस आवेदन पत्र के साथ अपना चेकबुक, ए. टी. एम. कार्ड जमा कर रहा हूँ|
अतः श्रीमन से अनुरोध है कि इस बैंक खाते को जितनी जल्दी हो सके बन्द करने की कृपा करें | इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
मोबाइल नंबर :-
दोस्तों हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई स्टेट बैंक अकाउंट क्लोज की जानकारी आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा और बिना किसी समस्या के आप अपना अकाउंट क्लोज करवा भी पाएंगे।
इन्हें भी जाने
- SBI Internet Banking Password Forgot / Reset Kaise Kare? Without Visiting Branch
- SBI Net Banking First Time Login Karke Username, Login Password & Profile Password Kaise Banaye ?
- SBI Net Banking Online Ghar Baithe Activate / Registration Kaise Kare ?
Account Close कैसे करें ? Conclusion
दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का खाताधारक हैं और आप इसे close करना चाहते हैं तो मुझे आशा है की आप इसे बड़ी आसानी से कर पाएंगे परन्तु इसके लिए आपको ऑफलाइन का ही सहारा लेना पड़ेगा क्युकी अभी के टाइम में sbi इस काम के लिए कोई भी ऑनलाइन तरीका प्रोवाइड नहीं करा रही हैं परन्तु इन फ्यूचर अगर कोई ऑनलाइन तरीका sbi लेकर आती हैं तो मै इसके बारे में कम्प्लीट बतायुंगा। अतः आपसे अनुरोध हैं की आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करे जिससे की आप अपने बैंकिंग को आसान बना सके।
इस पोस्ट में बने रहने के लिए धन्यवाद।
Leave a Reply