क्या आप घर बैठे अपना IDBI Bank Balance Check / Enquiry करने के लिए एक आसान तरीके की तलाश में है ? तो यह पोस्ट आपके इस तलाश को पूरा कर देगा. इसलिए इसको आप अंत तक पढ़ें ताकि बाद में आपको कोई दिक्कत ना हो .
आज सभी बैंक हमारे समय का वैल्यू जानते है . वो यह भी जानते है कि अब हम बैंकिंग के सभी काम के लिए ब्रांच नहीं जा सकते . इसलिए आईडीबीआई बैंक ने हमारे बैंकिंग को आसान बनाने के लिए कई तरह के facility देने का कोसिस किया है . इसी के कारन आज हम कई काम घर बैठे कर सकते है . इसी में से 1 फैसिलिटी bank account balance check करने के लिए भी दिया गया है .
वैसे तो आप अपने IDBI Bank Balance check कई तरह से घर बैठे कर सकते है. लेकिन इनमे से सबसे आसान मेथड missed call या SMS से बैंक बैलेंस की जानकारी लेना है. इस तरीके का सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो internet कनेक्शन की जरुरत पड़ती है और न ही महंगे मोबाइल रखनें की जरुरत है. साथ ही इसे आप कही से भी यूज कर सकते है.
इस पोस्ट में हम आपको “IDBI Bank Balance Enquiry सिर्फ 1 Missed Call / SMS से कैसे करें ? How to check idbi bank account Balance through Missed Call / SMS in hindi ?” पर कम्पलीट इनफार्मेशन देने जा रहे है.
IDBI Bank Balance Check Ke Liye Jaruri Information
इस तरह से अपना IDBI bank balance check करनें के लिए आपका mobile number, IDBI Missed Call Banking और IDBI SMS Banking के लिए रजिस्टर्ड होना जरुरी है. अगर आपनें अभी तक रजिस्टर्ड नहीं करवाया है तो हमारा यह पोस्ट पढ़ें :- IDBI Missed Call Banking Mobile Number Register / Change कैसे करें?
IDBI Bank Balance Check Sirf 1 Missed Call Se Karna
अपना बैंक बैलेंस इस तरह से चेक करनें के लिए IDBI Bank Balance Enquiry Number 18008431122 (Toll Free) में अपनें रजिस्टर्ड नंबर से बस 1 missed call करना है.
आपके missed call करनें के तुरंत बाद आईडीबीआई बैंक की तरफ से आपके उसी नंबर में एक मैसेज आएगा जिसमे आपका idbi bank account balance लिखा हुआ होगा.
अब आपको यह तरीका वाकई में आसान लग रहा होगा . इस तरह से आप कही से भी मिस्ड कॉल से अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते है.
ये प्रोसेस बैलेंस चेक करनें का सबसे आसान तरिका है लेकिन अगर आपका किसी कारण से यह प्रोसेस काम नहीं कर रहा है तो इसे sms से भी चेक कर सकते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- IDBI ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- India Post Payment Bank (IPPB) Me Ghar Baithe Apna Account Kaise Khulwaye?
IDBI Bank Balance Check Karna Through SMS
अब आप अपना आईडीबीआई बैंक बैलेंस सिर्फ एक sms से भी चेक कर सकते है . इसके लिए बस आपको एक मेसेज टाइप करके idbi bank balance inquiry number में भेज देना है.
मेसेज में आप सबसे पहले capital letter में “BAL” लिखें और एक space देकर अपना CUSTOMERID PIN लिख दें उसके बाद फिर से 1 space देकर अपना IDBI Bank Account Number लिख दें.
Format 1:- BAL<space>CUSTOMERID PIN<space>ACCOUNT NUMBER
Example 1 :- BAL 400011 1030001xxxxx815
Format 2 :- BAL<space>CUSTOMERID PIN
Example 2 :- BAL 400011
NOTE :- यहाँ पर बैंक अकाउंट नंबर optional है यानि आप इसको लिख भी सकते है और नहीं भी लिख सकते है. अगर आप अकाउंट नंबर नहीं लिखेंगे तो जो आपका IDBI primary account number रहेगा उसका बैलेंस भेजा जायेगा.
इस मैसेज को अपने idbi bank registered mobile number से 9820346920 या 9821043718 में भेज देना है . आपके मैसेज सेंड करते ही आईडीबीआई बैंक की तरफ से आपको एक SMS आएगा जिसमें आपका account balance लिखा हुआ रहेगा.
IDBI Bank Balance Enquiry Charges
इस सर्विस के लिए बैंक आपसे कोई पैसे नहीं लेता है. इसी कारण से इसका मिस्ड कॉल वाला सर्विस बिलकुल फ्री में आप यूज कर सकते है. लेकिन जब आप SMS करेंगे तो SMS का चार्ज आपका SIM कंपनी लेगा (ये आपके टैरिफ के अनुसार होगा ).
वाह आपनें तो अपना बैंक बैलेंस इंकवायरी करना सिख लिया है. क्या आपने कभी सोचा था कि इतनी आसानी से आप अपना idbi bank balance check कर सकते है ? नहीं ना ?
तो अब देर किस बात की है अभी तुरंत इस जानकारी का यूज कीजिये और अपना idbi Bank balance check Missed Call या SMS से करके देखिये. और इसके बारे में अपने दोस्तों को भी सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके बताइए.
Inhe Bhi Jaane :-
- IDBI ATM Card Ko Block Karne Ke 3 Sabse Aasaan Tarike ?
- Jio Payments Bank Se Jude Aapke Sabhi Sawalo Ke Jawab.
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी. धन्यवाद
Prakash bhai vankar says
Net banking chalu karana hai