दोस्तों अगर आप HDFC bank के कस्टमर है और इसके मोबाइल बैंकिंग एप्प का यूज करना चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही काम का साबित होने वाला है . इस पोस्ट में हम आपको hdfc mobile banking के एक बहुत ही ख़ास पिन के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है – HDFC Quick Access PIN
HDFC Quick Access PIN Kya Hai ?
सबसे पहले हम यह जान लेते है कि यह पिन क्या है ? यह एचडीएफसि मोबाइल बैंकिंग में बनाये जाने वाला वह पिन है जिसकी सहायता से आप अपनें HDFC mobile banking app में बिना किसी डिटेल को इंटर किये लॉग इन करे सकते है.
इस पिन को लौंच करनें से पहले एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करनें के लिए हमें अपना customer id / user id और login password की जरुरत पड़ती थी. सबसे पहले तो ये सारे डिटेल याद रखनें में दिक्कत होती थी. साथ ही इस तरह से हरेक बाद ये इनफार्मेशन डालकर लॉग इन करना बहुत बोरिंग और मुस्किल हो जाता था .
इसीलिए hdfc bank नें इस Quick Access PIN को लौंच किया . अब आप बस यह 4 डिजिट का पिन एंटर कीजिये और अपनें मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन कर जाइये. इससे यह काम बहुत ही आसान हो गया.
Inhe Bhi Jaane :-
- HDFC MobileBanking Lite App Features, Benefits, Uses Ki Detail Jaankari
- HDFC Bank Balance Check Sirf 1 Missed Call Se Kaise Kare ?
Activate HDFC MobileBanking Using Quick Access PIN
जैसे ही एचडीएफसी बैंक नें इस पिन को प्रोवाइड किया उसके बाद अब आपको HDFC MobileBanking activate करनें के लिए customer id / user id और login password बनाने की कोई जरुरत नहीं है .
इसका मतलब यह है कि अगर आपनें अभी तक अपना HDFC mobile banking activate नहीं किया है तो बस आप ये 4 डिजिट क्विक एक्सेस पिन set कर लिए और आपका मोबाइल बैंकिंग ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाएगा.
इसका मतलब यह है कि इससे आपका दो काम एक साथ हो जाएगा. तो चलिए अब हम इसको सेट करनें के प्रोसेस को जान लेते है.
HDFC Quick Access PIN Set Kaise Kare ?
यह काम बहुत ही छोटा सा है जिसको आप 2 मिनट से भी कम समय में पूरा कर लेंगे. इसके लिए आप नीचे बताये इनफार्मेशन को अच्छे से पढ़ें
Step 1.
सबसे पहले आप अपनें मोबाइल में hdfc mobile banking app को इनस्टॉल कर लें और इसके बाद इसको open करें.
अब आपके सामने यह एप्प खुल जायेगा और इसका लॉग इन पेज आ जायेगा . यहाँ hdfc quick access PIN set करनें के लिए इसी पेज के “Set 4-dogot PIN” के लिंक पर क्लिक करें.
Step 2.
अगले पेज में आपका मोबाइल नंबर और कस्टमर आईडि इंटर करनें को बोला जाएगा .
- सबसे पहले वाले बॉक्स में अपना hdfc bank रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एंटर कर दें . यहाँ आप सही-सही नंबर डालें क्योंकि इसमें बैंक की तरफ से OTP आएगा .
- उसके नीचे वाले बॉक्स में अपना hdfc customer id इंटर कर दें .
दोनों बॉक्स फिल उप करनें के बाद इसके “Next” बटन पर क्लिक करें.
Step 3.
अगले स्टेप में आपको OTP मांगा जायेगा . यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में hdfc की तरफ से एक मेसेज के द्वारा आ जायेगा . जब यह मेसेज आ जाये तो उसमें लिखे हुए 6 डिजिट OTP को इस एप्प में डाल दें. इसके बाद इसी पेज के “Continue” के बटन पर क्लिक करें .
Step 4.
अगले स्टेप में आपको आपके एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड का डिटेल फिल उप करनें को बोला जायेगा. यहाँ आप अपने HDFC ATM / Debit card के इनफार्मेशन डाल दें.
- पहले आप “-Select Debit Card-” में क्लिक करें और अपना एक्टिव एटीएम / डेबिट कार्ड के नंबर को सेलेक्ट कर लें.
- अब आप “Month” को क्लिक करें और अपने डेबिट कार्ड का expiry month सेलेक्ट कर लें.
- इसके बाद “Year” को क्लिक करें और अपने उसी डेबिट कार्ड का expiry year को सेलेक्ट कर लें.
- इसके नीचे आपको चार बॉक्सेस मिलेंगे इनमें अपने उसी एटीएम / डेबिट कार्ड PIN enter कर दें.
सारे इनफार्मेशन को फिल उप करनें के बाद “Next” पर क्लिक करें.
Step 5.
अगले पेज में आपको 4 डिजिट का hdfc quick access PIN एंटर करनें का जगह मिल जाएगा. यहाँ आप अपने पसंद का किसी भी 4 digit number को अपना PIN बना सकते है . तो सबसे पहले आप कोई भी नंबर सोच लें जो आपको याद रह सके .
- इसके बाद उस 4 डिजिट नंबर को इस पेज के “please enter 4 digit Quick access PIN” वाले 4 बॉक्सेस में डाल दें.
- अब उसी सेम 4 डिजिट नंबर जिसको आपनें ऊपर के बॉक्सेस में डाला था उसको दुबारा से इस पेज के “re-enter 4 digit Quick access PIN” वाले बॉक्सेस में एंटर कर दें.
दोनों बॉक्सेस में इंटर करनें के बाद “Continue” वाले बटन पर क्लिक करें .
Step 6.
इतना प्रोसेस करते ही आपके सामने “Your Quick access PIN is set Successfully” लिखा हुआ आएगा. जब आपके पास यह मेसेज लिखकर आ जाएगा तो आप समझ लेना की आपका hdfc Quick access PIN set करनें का प्रोसेस कम्पलीट हो गया है. और साथ ही आपका mobile banking भी activate हो गया है.
अब आपनें अभी-अभी जो पिन बनाया है उसका इस्तेमाल करके अपनें HDFC MobileBanking में लॉग इन कर सकते है . चलिए हम इसके बारे में भी जन लेते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- HDFC Missed Call Banking Me Register And Enquiry Kaise Kare ?
- ATM PIN Bhul Jane Par Usko Forgot / Reset Karne Ke 2 Aasaan Tarike
HDFC Quick Access PIN Se MobileBanking Me Login Kaise Kare ?
अब आप अपनें mobile banking में लॉग इन करनें के लिए इसी पेज के login वाले option पर क्लिक करें या इस एप्प से बाहर जाकर इसको दुबारा ओपन करें .
जैसे ही आप इस एप्प को ओपन करेंगे आपको 4 digit Quick access PIN एंटर करनें का 4 बॉक्सेस मिल जायेगा . यहाँ आपनें जो PIN अभी बनाया है उसको डालकर “Login” पर क्लिक करें .
जैसे ही आप Login पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका HDFC mobilebanking खुल जायेगा. यहाँ से आप अपनें hdfc bank account से रिलेटेड सभी काम कर सकते है.
तो अब आप अपने लिए HDFC quick access PIN set करना सिख लिया साथ ही इसका यूज करके HDFC mobile banking activate करना भी सिख लिया है. मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको लाभ हुआ होगा और इस जानकारी का लाभ उठाकर आप अपनें लिए ये दोनों काम आसानी से कर पाएंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- HDFC ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- SBI Mobile Banking Ghar Baithe Activate Kaise Kare ?
अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी. धन्यवाद
Leave a Reply