दोस्तों अगर आपके पास HDFC Bank का अकाउंट है. और आप घर बैठे अपने bank account से related जानकारी जैसे – Bank Balance Enquiry, Mini Statement और भी बहुत कुछ केवल एक missed call से जानना चाहते है, तो इसके लिए आपको HDFC Missed Call Banking (Tall Free Mobile Banking) में अपने mobile number को registered करना पड़ेगा.
अब आप सोच रहे होंगे की आपका बैंक अकाउंट से related SMS तो आता है. लेकिन यह केवल SMS alert है इससे आप HDFC missed call banking के लिए तैयार नहीं है. इसके लिए एक अलग simple सा process है.
अब आपके मन में यह आ रहा होगा की यह process क्या है ? तो इस पोस्ट को आप पढ़ते रहिये. इस पोस्ट में हम आपको “HDFC Missed call banking Mobile Number Register and Enquiry कैसे करें ? How to register Mobile Number in HDFC Missed Call Banking in Hindi ?” के बारे में detail से जानकारी देंगे.
इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर को भी रजिस्टर कर लेंगे और missed call देकर enquiry करना भी सिख जायेंगे. तो चलिए अब हम एक-एक करके इन सभी को जान लेते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI SMS Banking Me Mobile Number Register & Enquiry Kaise Kare ?
- BSBD Bank Account Kya Hai ? Iske Rules, Features, Benefits Ki Detail Jaankari.
HDFC Missed Call Banking Me Mobile Number Register Kaise Kare ?
इसके लिए बहुत ही आसान तरीका है बस आपको एक SMS भेजना है और आपका काम हो जायेगा.
आप सबसे पहले अपने मोबाइल के message box में चले जाएँ और एक message टाइप करे. वहाँ जाकर आप capital letter में “REGISTER” लिखें इसके बाद एक space दें और अपना “Customer id” लिख दें इसके बाद फिर से एक space देकर “Last 5 digit of HDFC Account Number” लिख दें.
Format :- REGISTER<space>Customer Id<space>Last 5 digit of A/c No
For Example :- REGISTER 12345678 12345
इस तरह message टाइप करके इसे अपने HDFC में registered mobile number से 5676712 में भेज दें.
आपके इस message के भेजने के कुछ देर के बाद HDFC के तरफ से एक confirmation sms आएगा. इस message में लिखा हुआ होगा की “Thank you for subscribing to SMSBanking”. इस message को आप नीचे के image में देख सकते है.
जब आपके पास यह message आ जाये तो आप समझ लेना की आपका mobile number HDFC Missed Call Banking में registered हो गया है. इसके बाद आप पूरी तरह से HDFC Bank Account से related जानकारियों को missed call देकर जानने के लिए तैयार है.
चलिए अब हम यह भी बता देते है की कौन-कौन से जानकारी आप कैसे लेंगे.
HDFC Account Balance Check Missed Call Se Karna
इसके लिए अब आपको केवल registered mobile number से HDFC Tall Free Number- 18002703333 पर call करना है. Call करने से आपको बोला जायेगा “HDFC Bank will send your Account balance shortly” और call अपने आप कट जायेगा . इसके कुछ देर के बाद आपको उसी नंबर में एक message आएगा जिसमे आपका HDFC Account Balance लिखा हुआ होगा.
तो देखा आपने अब आप कितनी आसानी से अपने Account Balance को घर बैठे चेक कर सकते है. यही नहीं और भी कई काम आप इसी तरह से कर सकते है. चलिए अब हम इनके बारे में एक-एक करके जानते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- New ATM Card Ko Activate Kaise kare ? 2 Sabse Aasaan Tarike
- सावधान जानिए BSBD Bank Account Ke Rules, Term & Conditions को जो आपको परेशानी में डाल सकते है.
HDFC Mini Statement Ko Missed Call Se Check Karna
इसके लिए अब आपको केवल hdfc missed call banking number से 18002703355 पर call करना है. Call करने से आपको बोला जायेगा “The last 3 Transaction details from HDFC Bank will be send to you shortly” और call अपने आप कट जायेगा . इसके कुछ देर के बाद आपको उसी नंबर में एक message आएगा जिसमे आपका HDFC Mini Statement लिखा हुआ होगा.
Mini Statement से आप अपने तत्काल के हुए 3 transaction की जानकारी ले सकते है.
HDFC Me Cheque Book Request Through Missed Call
अब जब भी आपका cheque book खत्म हो जायेगा तो इसके लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है . HDFC Missed Call Banking का use कीजिये और घर बैठे एक missed call करके अपने लिए new cheque book मंगवा लीजिए.
इसके लिए अब आपको केवल registered mobile number से HDFC tall free number 18002703366 पर call करना है. Call करने से यह अपने आप कट जायेगा और missed call हो जायेगा .
बस इसके बाद आपके cheque book के लिए request ले लिया जायेगा और कुछ दिनों में वह cheque book आपके hdfc में दिए हुए address में आ जायेगा. अगर आप address में नहीं रहेंगे इस condition में वह आपके branch में चला जायेगा और बाद में branch के द्वारा आपको contact करके बता दिया जायेगा.
HDFC Me Missed Call Se Email Account Statement Request Karna
अब आप अपने HDFC Account Statement के लिए भी missed call देकर request कर सकते है.
इसके लिए अब आपको केवल registered mobile number से 18002703388 पर call करना है. Call करने से आपको बोला जायेगा “I will receive your Email statement request. You will receive a confirmation once your request is processed” और call अपने आप कटकर missed call हो जायेगा .
बस अब आपके Account Statement के लिए request हो जायेगा. साथ ही जब आपका request processed हो जायेगा तो आपको एक confirmation message भी मिलेगा.
HDFC Account Statement Request Missed Call Se Karna
अपने hdfc bank account का statement मंगवाने के लिए अब आपको केवल mobile number से 18002703377 पर call करना है. Call करने से यह अपने आप कट जायेगा और missed call हो जायेगा .
इसके बाद आपका HDFC Account Statement के लिए request ले लिया जायेगा और आपको confirmation message मिल जायेगा.
दोस्तों अब आप HDFC Missed Call Banking (HDFC Tall Free Mobile Banking) में अपना mobile number register करना सिख चुके है. इसके साथ ही आप लेवल एक missed call से बहुत सारे चीजो के लिए request करना और enquiry करना भी सिख चुके है.
अब मुझे उम्मीद है की आप hdfc से related छोटे मोटे काम घर बैठे इससे कर पाएंगे. इससे आपका टाइम भी बच जायेगा और परेशानी से बच जायेंगे. अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो Comment Box में लिखें हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Internet Banking Ghar Baithe Online Registration / Apply Kaise Kare ?
- SBI Pehla Kadam & Pehli Udaan Bachho Ke Liye Saving Bank Account Ki Detail Jaankari
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे साथ अपने Banking को आसान बनाने वाले Videos के Notification FREE में पाते रहिये.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
ritu says
custmer id kya hoti h