दोस्तों हम अपने जीवन काल में जरूरतों के अनुसार कई बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं परन्तु इनमें से एक या दो ही बैंक अकाउंट ऐसे होते हैं जिनको हम रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं। परन्तु कुछ अकाउंट ना के बराबर यूज होने लगते हैं । इस तरह के सिचुएशन में हमें जो बैंक अकाउंट इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं उनको बंद कर देना चाहिए।अतः इस पोस्ट में हम जानेंगे Gramin Bank Account Close कैसे करें और इसके बंद करवाने के कोन -कोन से तरीके हैं।
इसलिए दोस्तों अगर आपके पास ग्रामीण बैंक का कोई भी बैंक अकाउंट है जिसको आप क्लोज करवाना चाहते हैं या बंद करवाना चाहते हैं। लेकिन आपको पता नहीं है कि Gramin Bank Account Close करवाने के लिए या फिर बंद करवाने के लिए कौन-कौन सा प्रोसेस अभिलेबल है और कौन से प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने बैंक अकाउंट को क्लोज करवा पाएंगे तो आप इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रह सकते है क्योंकि हम इस पोस्ट में Gramin Bank Account Close करवाने से रिलेटेड कंपलीट इनफार्मेशन देने जा रहे है जैसे इसके लिए क्या-क्या प्रोसेस अवेलेबल है और आपको इसके लिए क्या करना पड़ेगा जिसको फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट को क्लोज या बंद करवा सकते हैं।
Gramin Bank Account Close कैसे करें Online
दोस्तों हमने इस पोस्ट को लिखने से पहले कंप्लीट रिसर्च किया और हमारे रिसर्च में जो आया वह रिसर्च हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।सबसे पहले हमने यह रिसर्च करने का कोशिश किया कि क्या ग्रामीण बैंक में कोई ऐसा प्रोसेस अवेलेबल है जिसका यूज करके आप ऑनलाइन घर बैठे अपने बैंक अकाउंट को क्लोज करवा पाए परन्तु बड़ी दुःख के साथ बताना पड़ रहा हे की अभी के टाइम में तो शायद ही कोई ऐसा ग्रामीण बैंक है जो इस तरह का प्रोसेस अभिलेबल करवाती है क्योंकि यह इस तरह का प्रोसेस हैं जिसमे आपको बैंक अकाउंट से रिलेटेड जो भी सर्विस यूज़ करते हैं उनको अपने ब्रांच में जमा करना पड़ता है तब आपका बैंक अकाउंट क्लोज किया जाता है इसलिए इस चीज के लिए कोई भी ऑनलाइन प्रोसेस अभी के टाइम में अवेलेबल नहीं है ।
इसलिए अगर आप घर बैठे ऑनलाइन इस काम को करना चाहते हैं तो अभी के टाइम में तो यह प्रोसेस अवेलेबल नहीं है। इन फ्यूचर अगर इस तरह की कोई सर्विस आए तो हम इस टॉपिक पर पोस्ट जरुर लिखेंगे । उस पोस्ट के नोटिफिकेशन के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Jharkhand Rajya Gramin Bank KYC कैसे करे ? JRGB KYC से सम्बंधित पूरी जानकारी ?
- Baroda Gujarat Gramin Bank ATM Card Apply Form Pdf Download
- Baroda Up Gramin Bank ATM Card Apply / Debit Card Apply Complete Process
- Dakshin Bihar Gramin Bank Mobile Number Register / Change Kaise Kare?
Gramin Bank Account Close process क्या क्या हैं
दोस्तों यहां पर हमारे रिसर्च में यह निकल कर आया है कि दो टाइप के प्रोसेस अवेलेबल हैं जिनका यूज करके आप अपने ग्रामीण बैंक अकाउंट को क्लोज करवा सकते हैं और इन दोनों ही प्रोसेस के लिए आपको अपने ब्रांच विजिट करना पड़ता है ।अतः हम इन दोनों प्रोसेस को सबसे पहले एक साथ जान लेते हैं उसके बाद एक – एक को हम डिटेल में जानेंगे ।
- Gramin Bank Account Close Through Form Fillup
- Gramin Bank Account Close Through Application
Gramin Bank Account Close कैसे करें through form fillup
अगर आप Gramin Bank Account Close के लिए इस ऑफलाइन तरीको को चुना हैं तो आप बिलकुल सही है क्युकी अभी के समय में ऑनलाइन ग्रामीण बैंक अकाउंट close के कोई तरीका है ही नहीं।इसलिए आप निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें आपका काम बड़ी ही आसानी से हो जायेगा परन्तु अगर किसी कारण बस आपका काम इस मेथड से नहीं होता है तो आप घबराए नहीं क्युकी मै एक और ऑफलाइन तरीका बताने वाला हु इसलिए इस पोस्ट में अंत तक बने रहे ।
Gramin Bank Account Close Steps
- यह प्रोसेस बहुत ही आसान है सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड सारी डिटेल जैसे की पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक आदी जो भी सर्विसेज यूज करते हैं वह सारी चीजें इकट्ठा कर ले और इन को लेकर अपने ग्रामीण बैंक के ब्रांच में विजिट करें।
- वहां पर जाने के बाद वहां के इम्प्लोई को जब आप बोलेंगे मुझे अपने बैंक अकाउंट को क्लोज करवाना है तो आपको वह ग्रामीण बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म दे देंगे। जिसको आप को फिल अप करना पड़ेगा ।
- इस फॉर्म को फिल करना बहुत ही आसान है, सिम्पली इसमें आप अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड डिटेल्स फिलऑफ कर दीजिए और आप जो भी सर्विस यूज़ करते हैं बैंक अकाउंट में उनको कैसे सरेंडर करेंगे उससे रिलेटेड डिटेल्स फिलऑफ कर दीजिए।
- उसके बाद अभी के टाइम में आपके उस बैंक अकाउंट में कितना पैसा अभिलेबल है उसको आप कैसे सेटल करेंगे उससे रिलेटेड option आप सेलेक्ट कर दीजिए।
- उसके बाद नीचे सिग्नेचर कर दीजिए इस तरह से आपका यह फॉर्म फिल्लप कंप्लीट हो जाएगा अब इस फॉर्म के साथ आप अपने जो भी बैंक अकाउंट से लेटेस्ट सारी इनफार्मेशन या चीजें लेकर आए हैं उनको जमा कर लीजिए और इस फॉर्म के साथ सारी चीजों को अपने ब्रांच में जमा कर दीजिए।
- आपके इस तरह से यह सारी चीजें जमा करने के दो से तीन वर्किंग डेज के अंदर ही आपके बैंक अकाउंट क्लोज कर दिया जाएगा।
Gramin Bank Account Close कैसे करें through application
दोस्तों आपके पास यह कंडीशन तभी आयेगा जब वहां के इम्प्लोई बोलेंगे कि हमारे पास कोई भी अकाउंट क्लोजर फॉर्म नहीं है। परन्तु आपको घबराना नहीं हैं यह भी बहुत असं तरीका हैं Gramin Bank Account Close करवाने का ।आप बस मेरे निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें आपका काम में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आयेगा ।
- तो इसके लिए सिम्पली एक ब्रांच मैनेजर के नाम पर एक एप्लीकेशन लिख दीजिए ।
- एप्लीकेशन लिखना बहुत आसान है इस एप्लीकेशन में यह लिखये की मेरा अकाउंट इस ब्रांच में है और मैं सब इस कारण से क्लोज करवाना चाहता हूं या इसे बंद करवाना चाहता हूं और इस तरह से इस एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से लिख सकते हैं।लेकिन अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है की एप्लीकेशन कैसे लिखना हैं तो टेंशन न ले क्युकी मै अब आपको एप्लीकेशन लिखने का फोर्मेट बता रहा हु जिसे आप पढ़कर आसानी से अपना काम कर सकते हैं ।
इन्हें भी जाने
- Gramin Bank Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English
- Gramin Bank Mobile Number Register / Registration Easy Process
- Gramin Bank ATM PIN Change / Debit Card PIN Change Karne Ka Process
- Gramin Bank Balance Enquiry / Check Karne Ke 4 Sabse Aasaan Tarike
Gramin Bank Account Close Application In Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
ग्रामीण बैंक
शाखा का नाम
विषय :- बैंक अकाउंट को बन्द करवाने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम …… (आपका नाम लिखे) …… है| मेरा खाता संख्या 4231****1324 (आपका ग्रामीण बैंक खाता संख्या ), कस्टमर आई. डी. 13248765 (आपका कस्टमर आई. डी. लिखे), आपके शाखा …… में है | किसी निजी करण से मैं अपना यह खाता बन्द करवाना चाहता हूँ | मै इस आवेदन पत्र के साथ अपना चेकबुक, ए. टी. एम. कार्ड जमा कर रहा हूँ|
अतः श्रीमन से अनुरोध है कि इस बैंक खाते को जितनी जल्दी हो सके बन्द करने की कृपा करें | इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
मोबाइल नंबर :-
- जब आप एप्लीकेशन लिख ले तो इसके साथ अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड जो भी चीजें लेकर आए हैं यह सारी चीजों का अपना ब्रांच में आप सबमिट कर दीजिए। आपके इस एप्लीकेशन और सारी चीजों को सबमिट करने के दो से तीन वर्किंग डेज के अंदर ही आपके उस बैंक अकाउंट को क्लोज कर दिया जाएगा।
दोस्तों अगर आप इस एप्लीकेशन को इंग्लिश में लिखना चाहते हे तो हमने इंग्लिश में भी इस इस एप्लीकेशन को निचे बताया है ताकि आपको और कही जाने की जरुरत न पड़े।
Gramin Bank Account Close Application In English
To
The Branch Manager
gramin bank
Branch Name
Subject :- Application for closing gramin bank account.
Respected Sir,
With due respect i bag to say that my name ….. (your name) …… . I am holding bank account number 4231****1324 (your gramin bank account number), customer id 13248765 (your gramin bank customer id) in your branch …… (branch name) …… due to some personal reason i want to close my bank account. I am also return my checkbook and ATM / debit card along with this application.
I request you to please close my bank account mentioned above as soon as possible, I will always be grateful for this.
Your Faithfully
Signature.
Name :-
Gramin Bank Account Number :-
Customer Id :-
Contact Number :
दोस्तों यहाँ पर कांक्लुजन यह निकलता है की केवल दो ही प्रोसेस अवेलेबल है ग्रामीण बैंक अकाउंट को बंद करवाने का और वह भी ऑफलाइन|अतः अगर आप अपने ग्रामीण बैंक को बंद करवाने के लिए ऑनलाइन तरीको को ढूड रहे हैं तो केवल अपने समय को बर्बाद कर रहे हैं इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह सारी चीजें सीख चुके हैं और आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करवा पाएंगे।
इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद् |
Leave a Reply