दोस्तों जो भी एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड हम उपयोग करते हैं वह 5 साल के लिए वैलिड होता है और जैसे ही वह 5 साल कंप्लीट होता है वह एटीएम कार्ड या Debit Card Expire हो जाता है और उसके बाद हम उसका यूज़ करके किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन अथवा किसी भी तरह बैंकिंग से रिलेटेड काम नहीं कर पाते हैं। इसलिए जब हमारा एटीएम कार्ड एक्सपायर होने वाला रहता है या एक्सपायर हो जाता है तो हमारा मन में बहुत सारा सवाल उठने लगता है जैसे अब मुझे नया कार्ड कैसे मिलेगा, इसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा अथवा Expired SBI ATM Card Renew करने का प्रोसेस क्या है इत्यादि।
दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं और आप एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं और आपका ATM Card Expire होने वाला है या हो गया है और आपके मन में भी यह सवाल उत्पन्न हो रहा है तो बिल्कुल भी टेंशन ना लें, बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। अभी हम इस टॉपिक पर आपको कंपलीट इनफार्मेशन देने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप इन सारी समस्याओं का निदान पा सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Wrong PIN Se Blocked SBI ATM Card Unblock / Restart Kaise Kare ?
- SBI ATM PIN Bhul Jane Par Forgot / Reset Kaise Kare ? Without Visiting Branch
Expired SBI ATM Card Renew कैसे करें ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसा बैंक है जो कि अपने कार्ड होल्डर के प्रति बहुत ही सचेत रहता है और इसलिए वह कार्ड एक्सपायर होने से 2 महीना पहले ही Expired SBI ATM Card Renew उनके दिए हुए एड्रेस में सेंड कर देता है। इसलिए अगर आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर होने वाला है तो थोड़ा इंतजार कीजिए जब तक कि आपका डेबिट कार्ड एक्सपायर ना हो जाए। क्योंकि हो सकता है 90% चांस है कि आपका ATM Card Expire होने से पहले ही आपके दिए हुए एड्रेस में आपको न्यू कार्ड प्राप्त हो जाए। और जब आपको यह कार्ड मिल जाए तो उसे एक्टिवेट करके यूज़ करना स्टार्ट कर सकें।
- SBI ATM Green PIN OTP Ko Change Karke New ATM PIN Kaise Banaye ?
- SBI New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? Sabse Aasaan Tarika
दोस्तों अगर आपका एटीएम Debit Card Expire हो गया है उसके बाद भी आपका एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो यहां पर कुछ ऐसे कंडीशन हो सकते हैं जिसके कारण आपको एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है।
Expired SBI ATM Card Ko New Karne Ka Condition 1
पहला कंडीशन तो यह हो सकता है कि आपने जो भी एड्रेस दिया है वह गलत हो अथवा आप उस जगह पर है ही नहीं जिसका आपने एड्रेस दिया था तो यह एटीएम कार्ड आपको प्राप्त कैसे होगा। ऐसे कंडीशन में डेबिट कार्ड तो आपके एड्रेस में आता है परंतु कस्टमर के उस एड्रेस में ना होने पर वापस रिटर्न भी चला जाता है। इस कंडीशन में आप अपने ब्रांच में विजिट कीजिए क्योंकि हो सकता है आपको वह कार्ड बैंक में ही मिल जाए। अगर आपको अपने ब्रांच से ही वह कार्ड मिल जाए तो आप वहां से लेकर अपने कार्ड को एक्टिवेट करके यूज करना स्टार्ट कर सकते हैं।
SBI ATM Card Expired Renew कैसे करें ? Condition 2
दूसरा कंडीशन यह है कि आपका बैंक अकाउंट में सारा चीज ठीक है उसके बाद भी आपको प्राप्त नहीं हो रहा है। इस कंडीशन में आप अपने ब्रांच में जाइए और वहां के एंपलॉयर्स को आप बोलिएगा कि मेरा ATM Card Expire हो गया हैं उसके बाद भी मुझे एटीएम कार्ड नहीं मिला तो सबसे पहले तो वह दूसरे कंडीशन वाले चीज में जाएंगे और वहां पर देखेंगे अनडिलीवर्ड जितने भी कार्ड है उसमें आपका कार्ड है क्या ? अगर वहां पर भी नहीं होगा तो वहां के बैंक एंप्लॉय आपके बैंक अकाउंट को चेक करेंगे कि क्या प्रॉब्लम है जिसके कारण आपका एटीएम कार्ड डिलीवर नहीं हुआ है।
अगर कुछ प्रॉब्लम होगा तो वह आपको बता देंगे आप उसे शॉट आउट कर लीजिए उसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जितने भी तरह के New ATM Card Apply Process अवेलेबल करवाता है उनमें से जो आपको सबसे अच्छा लगे उसके द्वारा आप अपने लिए एक एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।मै अब आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने का कुछ तरीका बता रहा हु जिससे की आपको प्रोसेस करने में आसानी हो।
इन्हें भी जाने
- SBI Net Banking First Time Login Karke Username, Login Password & Profile Password Kaise Banaye ?
- SBI Net Banking Online Ghar Baithe Activate / Registration Kaise Kare ?
SBI ATM Card Apply Process
- ब्रांच में जाकर एसबीआई डेबिट कार्ड अप्लाई प्रोसेस को फॉलो करके ।
- नेट बैंकिंग से SBI ATM Card Online Apply प्रोसेस से ।
- मोबाइल बैंकिंग से SBI Debit Card Online Apply प्रोसेस फॉलो करके ।
दोस्तों अगर आप ब्रांच विजिट करके अपना एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास 2 तरीका है या तो आप ATM Card Apply Through Form Fillup करें या एप्लीकेशन लिख कर एटीएम कार्ड अप्लाई करें। अगर आप फॉर्म फिल अप के थ्रू अपना एटीएम कार्ड अप्लाई करते है तो सिंपल ही आपको इस फॉर्म को केवल भरना रहता है और आपका एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाएगा परंतु अगर बैंक के पास यह फॉर्म ना हो तो आपको एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ेगी जिसमें बहुत सारे लोगों को परेशानी होती है परंतु आप बिल्कुल भी परेशान ना हो मैं आपको अप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं जिसके द्वारा आप अपना न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- SBI Bank Account Close Application In Hindi & English Letter Format
- SBI Address Change Application Letter In Hindi And English Format
- SBI ATM Card Unblock Application In Hindi & English Format
SBI ATM Card Apply Application कैसे लिखे [ हिंदी में ]
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम , शाखा का नाम
विषय :- एटीएम कार्ड अप्लाई हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 1234 ****1423 (आपका खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 12346578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | सर मुझे किसी भी तरह के मनी ट्रांजेक्सन और ऑनलाइन ट्रांजेक्सन के लिए बैंक में विजिट करना ही पड़ता हैं और इससे मेरे समय की भी बर्बादी होती हैं इसलिए मुझे एटीएम कार्ड की जरुरत हैं।
अतः श्री मान से अनुरोध है मुझे नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-
दोस्तों अगर आपको ब्रांच विजिट के द्वारा अपना न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस ठीक ना लगा हो तो आप ऑनलाइन भी करवा सकते हैं जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया ही है। इसके लिए बस आपको नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग लॉगइन करना पड़ेगा और अपने न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस कंडीशन में हो सकता है कि आपको 15 से 20 दिन अथवा 30 दिन का समय लगे। जैसे ही आपको वह कार्ड मिल जाए आप उसे एक्टिवेट करके उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
मै आशा करता हु की आपको कम्प्लीट इम्फोर्मेसन मिल गया होगा। थैंक यू।
Leave a Reply