Bank Of India boi account transfer किसी एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच में या फिर बोल सकते है की एक जगह से दुसरे जगह में . इसकी जरुरत हमें तब पड़ती है जब अपने रहनें का जगह बदल देते है चाहे वह किसी भी कारण से हो.
अभी के समय में एक जगह से दुसरे जगह जाना एक आम बात है . लोगों को अपने नौकरी, काम, कमाई करनें के लिए और भी कई कारणों से बार-बार अपना जगह बदलना पड़ता है . इस तरह हमें अपने bank accounts को भी अपने साथ-साथ transfer करवाते रहना पड़ता है जिससे हमें banking के कामों में दिक्कत ना हो.
अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और उसको आप transfer करवाना चाहते है और इससे related जानकारी आपको नहीं है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए . इस पोस्ट में ” Bank Of India Account Transfer one branch to another branch में कैसे करवाएं ? ” इससे रिलेटेड पूरी जानकरी मिल जाएगी .
इसके बाद आप अपना Bank Of India account आराम से transfer करवा लेंगे . तो चलिए बढ़ते है और इसकी जानकरी लेते है.
BOI Account Transfer Ke Liye Jaruri Documents
जब भी आप अपना Bank Of India account transfer करवाने के लिए जायेंगे उस समय आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी है . जैसे –
- जहाँ आप अभी अपना BOI account transfer करवाना चाहते है वहाँ का Address proof (residential proof of address),
- आपका identity proof जहाँ आप रहते है वहाँ से रिलेटेड,
- अन्य KYC डाक्यूमेंट्स जो आपको नये ब्रांच द्वारा माँगा जाये .
- 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो
आप जब भी इस काम के लिए जाएँ तो ये सारे documents लेकर जाएँ .
Inhe Bhi Jaane :-
- BOI Me Apna Mobile Number Register / Change Kaise Kare ?
- BOI Net Banking Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
Bank Of India BOI Account Transfer Ke Liye Kis Branch Me Jaye ?
बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल रहता है की bank account transfer करवाने के लिए हमें किस ब्रांच में जाना पड़ेगा . यानि जहाँ अभी हमारा अकाउंट है वहाँ ? की जहाँ हम अब account transfer करवाना चाहते है वहाँ ?
इसका जवाब यह है की bank of india अपने customers को दोनों सुविधा देता है आप इसके लिए दोनों में से किसी भी branch में जाकर अपना bank account transfer application कर सकते है .
लेकिन यहाँ पर मेरा suggestion (सुझाव) यही है कि आप उस branch में जाएँ, जहाँ आप अभी अपना अकाउंट ट्रान्सफर करवाना चाहते है . इससे लाभ यह होगा की आप application किसी भी branch में करें अंत में आपको आपके new branch में जाना ही होगा . अगर direct आप अपने new branch में अप्लाई करेंगे तो आपको ज्यादा भाग दौड़ नहीं होगा.
चलिए अब आप जिससे रिलेटेड डाक्यूमेंट्स और ब्रांच के बारे में जान गए है . अब जानते है की आपको branch में जाने के बाद क्या-क्या करना पड़ेगा .
Bank Of India Account Transfer One Branch Se Dusre Branch Me Kaise Karwaye ?
दोस्तों, इसके लिए आप जिस भी ब्रांच से अपना BOI account transfer करवाना चाहते है उस ब्रांच में चले जाएँ . वहाँ आप जाकर boi employees को बोलें कि आपको bank account transfer करवाना है . इसके बाद आपको वो कुछ account transfer request फॉर्म देंगे .
- BOI account transfer application form
- Saral saving account opening form जिससे वो आपका प्रोफाइल बना सके .
- KYC form ( ये हरेक ब्रांच में नहीं दिया जाता है )
- Customer profile sheet ( ये बैंक द्वारा भरा जाता है )
आपको इन सभी फॉर्म को अच्छी तरह से भरना पड़ेगा . ये फॉर्म बहुत ही आसान से फॉर्म है जिसको आप 5 मिनट्स से भी कम time में fill up कर सकते है . चलिए हम यहाँ आपको हरेक फॉर्म को fill up करने से रिलेटेड कुछ जानकारी दे देते है.
1. Bank Of India Account Transfer Application Form Fill Up
इस फॉर्म के ऊपर “Form of Application for Number Portability” लिख रहता है . इसी फॉर्म में आपको अपना पुराना और नया दोनों BOI branch के बारे में बताना रहता है .
- सबसे पहले ऊपर में आपको जिस ब्रांच में गए है वहाँ का place एंड उस दिन का date लिख देना है .
- अब आप उस ब्रांच का name लिख दें जहाँ अभी आप अपना Bank Of India account transfer करवाना चाहते है .
- इसके बाद आप अपना पुराना branch और नया branch दोनों का name उनके जगह पर लिख दें .
- अब अपने पुराने ब्रांच का नाम लिखकर इसी कॉलम में लास्ट में अपना BOI account number लिख दें जिसका account transfer request आप करना चाहते है .
- अपने bank account transfer करवाने के कारण पर tick कर दें.
- लास्ट में अपना signature कर दें जो signature आपके बैंक अकाउंट में पहले से है.
- और signature के नीचे आप अपना पूरा name लिख दें .
बस हो गया आपका boi account transfer application form fill up पूरा .
Inhe Bhi Jaane :-
- Bank Of India New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- ATM Card Expire Hone Par New ATM Card Kaise Milega ?
2. BOI Saral Saving Account Opening Form Fill Up.
यह फॉर्म भी मात्र 2 पेज का होता है और इसको भी fill up करना बहुत आसान राहता है. इस फॉर्म में आपको अपने new address , अपना डिटेल्स, family details, declaration , nominee details fill up करना रहता है. बस इन्ही सारी इनफार्मेशन को भरते ही आपका यह फॉर्म भी भरना पूरा हो जायेगा . इसी फॉर्म में आपको अपना 1 फोटो भी चिपकाना रहता है .
अगर इनमें से किसी को भी fill up करनें में किसी तरह की दिक्कत हो तो वहाँ आप किसी भी employee से पूछ लें आपको वो पूरा मदद करेंगे. तो इस तरह से ये bank account transfer forms को आप भर लें .
Bank Of India Account Transfer Application Form Fill Up Ke Baad Kya Kare ?
जब आपका BOI employee के द्वारा दिया गया फॉर्म fill up पूरा हो जाये तो उसके साथ आप अपने सभी documents को attach कर दें . इसके बाद आपको एक BOI employee के पास भेजा जायेगा जो आपके सभी documents को verify करेंगे . साथ ही आपके डिटेल्स के हिसाब से वो आपका एक profile बनायेंगे . इस प्रोफाइल को एक फॉर्म जिसका name है “CUSTOMER PROFILE SHEET” इसमें fill up करेंगे .
ये सभी चीजें होने के बाद आपके signature को verify किया जायेगा . अगर सभी प्रोसेस सही तरह से पूरा हो जायेगा तो इसके बाद आपके BOI account transfer का request पूरा करते हुए वो आपके फॉर्म को approved कर देंगे .
बस यहाँ आपका काम पूरा हो जाता है . अब आपको इसके बाद कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा जिससे यह BOI account transfer process successfully पूरा हो सके .
BOI Account Transfer Request Me Savdhaniya
इस प्रोसेस में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है . जैसे –
- Bank Of India Account Transfer करते time आपका कोई भी payment pending में नहीं रहना चाहिए . ऐसा होने पर यह प्रोसेस complete नहीं होगा .
- आपका कोई भी boi cheque pending position में नहीं होना चाहिए.
- अगर आपने BOI account transfer के लिए अप्लाई कर दिया है तो इसके बाद 24 – 48 घंटों तक उस अकाउंट से आपको किसी भी तरह का transaction नहीं करना है . ऐसा करनें पर आपका प्रोसेस बिच में ही रुक जायेगा .
अगर आपने ऊपर बताये process को अच्छी तरह से फॉलो किया और बताये गए सावधानियों को भी अपनाया तो आपका bank account transfer application approved हो जायेगा . साथ ही अगले 24 से 48 घंटो में आपका account transfer भी हो जायेगा .
Bank Of India Account Transfer Hone Ke Baad Kya Kare ?
जब आपका bank account transfer हो जाये तो अपने passbook को लेकर अपने new branch में जाकर वहाँ का मोहर लगवा लीजिये. इसके बाद आप अपने new boi branch से आपनें सभी तरह के transaction कर सकते है .
आप अपने सभी पुरानी चीजो के साथ अपने new branch में अपना banking कर सकते है . लेकिन अगर आपको अपने new branch से new passbook , ATM card , cheque book …etc कुछ भी चाहिए उसको अब apply करके सभी चीजें नया ले सकते है .
Bank Of India BOI Account Transfer Charges
बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी तरफ से account transfer का कोई भी charge नहीं लेता है जबतक की आप अपने new branch से new passbook , ATM card , cheque book …etc की मांग नहीं करते है . अगर आप किसी भी नये चीज की मांग या अप्लाई करते है तो उसका जो भी charge रहेगा उसको आपको pay करना पड़ेगा .
अब आपको Bank Of India BOI Account Transfer करवाने से रिलेटेड हरेक तरह की जानकारी हो गई है . मुझे उम्मिद है कि इस topic पर अब आपको कोई दिक्कत नहीं होगी . तो अब इस जानकारी का लाभ उठाइए और अपना boi bank account transfer करवा लीजिये और अपने बैंकिंग को आसान बनाइये .
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ?
- BOI Se Kisi Bhi Bank Account Me Online Paise Transfer Kaise Kare ?
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे Videos को देखकर अपने Banking को आसान बनाइये . धन्यवाद
Salman says
Hame bank of badoda me transfar karna hai
Suraj Kumar says
Same Process Follow kijiye Bank Of Baroda me bhi paise transfer ho jayega.