अगर अभी के time में हमें किसी के भी बैंक अकाउंट में paise transfer करना है तो सबसे आसान तरीका कौन सा है ? आपके जवाब में एक आप्शन online fund transfer / money transfer जरुर रहेगा . इस पोस्ट में आपको Bank Of India Online Money / Fund Transfer करने से related सभी जानकारियां मिल जाएँगी .
Bank Of India Online Money Transfer / Online Fund Transfer Ke Benefits
सबसे पहले हम Bank Of India online money transfer करने के कुछ फायदों के बारे में जान लेते है . जिससे आपको इस तरह से money transfer करने में किसी तरह की संकोच न हो .
- इससे हम किसी के किसी भी बैंक अकाउंट में घर बैठे पैसे भेज सकते है .
- यह एक सुरक्षित तरीका है जिसमें हमारे पैसे गलत जगह पर नहीं जाते है .
- इसमें हमारे पास एक proof रहता है कि हमने online money transfer किया है . हमने जिनको भी paise transfer किये है वो बाद में मुकर नहीं सकता है, और ऐसा करने पर हम अपना proof उनको दिखा सकते है .
- इस तरीके से instent तुरंत पैसे चले जाते है . किसी भी तरह का इंतिजार नहीं करना पड़ता है .
तो अब आपनें online paise भेजने के लाभ जान लिया है . इसके बाद बात आती है कि अगर हमें bank of india online money transfer करना है तो हमारे पास क्या-क्या होना चाहिए .
Bank Of India Online Money / Fund Transfer Ke Liye Jaruri Information
अगर आप अपने Bank Of India account से किसी दुसरे के account में Online Money / Fund Transfer करना चाहते है तो आपके पास कुछ चीजो का होना जरुरी है . जैसे –
1. Bank Of India Net Banking / Mobile Banking :- इसके लिए आपके पास BOI net banking या mobile banking में से कोई एक सर्विस का होना जरुरी है . इसी के माध्यम से आप online paise भेज सकते है .
अगर आपने अभी तक BOI net banking activate नहीं किया है तो तुरंत घर बैठे एक्टिवेट कर सकते है . यह बहुत ही आसान है इसकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें .
2. Add Beneficiary :- इसके बाद आपको जिनको भी पैसे भेजनें है उनके बैंक अकाउंट को अपने net banking / mobile banking में beneficiary में add करना पड़ता है . beneficiary add करना one time प्रोसेस है और यह बहुत आसान है इसकी डिटेल जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें .
अगर आपने इतना तैयारी कर लिए है तो अब आप पूरी तरह से तैयार है . चलिए Bank Of India online money transfer करने का process भी जान लेते है .
Bank Of India Online Money / Fund Transfer Complete Process
इसके लिए जो प्रोसेस है वो बहुत ही आसान है बस आप नीचे बताये कुछ steps को फॉलो करें .
Step 1.
- सबसे पहले आप अपने Bank Of India net banking में login कर लें .
- इसके बाद आपको इसके मेनू बार में एक option “लेन देन / Transfers” मिल जायेगा . इस आप्शन पर क्लिक करें .
Step 2.
अभी आपके सामने लेन देन वाला पेज खुल जायेगा . इस पेज के लेफ्ट साइड में आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे .
- इन options में से “IMPS Payment – Instant Fund Transfer 24×7” के लिंक पर क्लिक करें .
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, इसके नीचे 3 option और आ जायेंगे. इनमे से आप “ Make a Payment” पर क्लिक करें .
Step 3.
अब आपके सामने इसी पेज के राईट साइड में एक फॉर्म टाइप का पेज खुल जायेगा . इसमें बहुत सारे इनफार्मेशन fill up करने का boxes आपको दिखाई देंगे . यहीं से आप किसी को भी ऑनलाइन पैसे भेज सकते है .
- सबसे पहले आप Beneficiary NicName के सामने वाले “Select” को क्लिक करके अपने beneficiary में से उनको सेलेक्ट कर लें जिनको money transfer करना चाहते है .
- सेकंड वाले बॉक्स में आप amount लिख दें जितना आपको transfer करना है . जैसे हमने 100 लिखा है .
- इसके थर्ड वाले बॉक्स में आप कुछ भी remark लिख सकते है जिससे आपको याद रहे की यह पैसे आपने क्यों भेजे है .
- लास्ट वाले बॉक्स से आप अपने उस BOI account को सेलेक्ट कर लें जिससे पैसे भेजने है . इसी BOI account से आपके पैसे काटे जायेंगे .
ये सारे details को एक बार verify करने के बाद इसी के नीचे के “Pay” बटन पर क्लिक करें .
Step 4.
अगले पेज में आपको आपके beneficiary से related सारे details खुल जायेंगे . जैसे – beneficiary name, account number, IFSC code, amount etc.
इतना process करने के बाद आपके BOI registered mobile number में एक मेसेज के द्वारा BOI एक OTP भेजेगा . अगर आपको अपने beneficiary के details सही लगे तो इस आये हुए OTP को इसी पेज के नीचे में enter कर दें . OTP enter करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें .
Step 5.
अब अगले पेज में आपको online payment confirm करने के लिए transaction password enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपने BOI transaction password को enter कर दें और इस payment को confirm करने के लिए “Pay” पर क्लिक करें .
अगर आपके पास BOI transaction password की जानकारी नहीं है तो नीचे हम इसके जानकारी से related कुछ links दे रहे है –
- BOI Transaction Password request / Apply Kaise Kare ?
- BOI Net Banking Transaction Password Ko Online Activate Kaise Karte ?
Step 6.
इसी के साथ आपके स्क्रीन में एक popup आएगा जिसमें “Hot Payment Successful. Your Payment Confirmation Number is 123456” इस तरह से लिखा हुआ होगा . इसमें एक “OK” बटन भी होगा, आप इस button पर क्लिक कर दें.
जैसे ही आप ok पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन में आपके transaction successful का details आ जायेगा . इसमें आपके transaction से रिलेटेड सभी information लिखा हुआ होगा . आप चाहे तो इस पेज को Save या Print करके रख सकते है . Save और Print का option आपको इसके नीचे ही मिल जायेगा .
साथ ही जैसे ही आपका online payment confirm होगा आपके registered mobile number और अगर आपने जिनको पैसे ट्रान्सफर किया है उनका भी registered number है तो दोनों के registered mobile number में इसका confirmation message आ जायेगा .
जब आपके पास confirmation message आ जाये तो समझ लेना की आपके पैसे उनके account में चले गए है . तो आपने देखा की Bank Of India Online Money / Fund Transfer करके किसी को भी घर बैठे कितनी आसानी से आप paise transfer कर सकते है . तो जाइये और इस information का लाभ उठाइए.
आप BOI net banking से और भी कई काम आसानी से घर बैठे कर सकते है . इनमें से कुछ के लिंक्स मैं नीचे दे रहा हूँ इनमें क्लिक करके आप अपने काम को आसान बना सकते है .
- BOI ATM PIN bhul Jane Par Online Forgot / Reset Kaise Kare ?
- BOI ATM PIN Ghar Baithe Online Change Kaise Kare ?
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply