दोस्तों SBI Green Remit Card बारे में हम पहले भी आपको 2 पोस्ट में बता चुके है . जिनके लिंक्स मैं नीचे दे दे रहा हूँ . इनमें क्लिक करके आप इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते है .
- SBI Green Channel Card Kya Hai ? Iske Benefits, Charges, Limits Ki Puri Jaankari
- SBI Green Channel Fund / Money Transfer Kaie Kare ?
लेकिन ऊपर के लिंक्स वाले जानकारी तबतक अधूरी है जबतक आप यह ना जान लें कि SBI Green Remit Card को बनवा कैसे सकते है ? यानी आप SBI green channel card apply कैसे कर सकते है.
तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में इसके बारे में स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी डिटेल में दे देते है. आपको बस इतना करना है कि शान्ति के साथ इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ जाना है . इसके बाद आपके पास green card को बनवाने के बारे में पूरी जानकरी आ जाएगी .
SBI Green Remit Card Ke Liye Jaruri Information
अगर आप इस कार्ड को बनवाना चाहते है तो आपके पास कुछ चीजें होनी जरुरी है . जैसे –
- आपका 1 proof of identity ( पहचान का प्रमाण ) .
- आप जिनके SBI account के लिए यह कार्ड बनवाना चाहते है उनके SBI bank account से रिलेटेड कुछ जानकारियाँ .
- अपना 1 passport size photo.
चलिए अब हम इसने बारे में डिटेल में जानते है .
1. SBI Green Card Ke Liye Proof Of Identity
Proof Of Identity में उस तरह के डाक्यूमेंट्स होते है जिससे आपके अपनें बारे में बैंक को पता चल सके यानी की आपके पर्सनल डिटेल्स . इससे आपके बारे में बैंक को verify करने में यानी आपकी पहचान करने में आसानी होती है . SBI valid Identity Proof के पुरे लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें .
अगर आपके पास Aadhaar card है तो केवल इससे काम बन जायेगा .
2. SBI Green Channel Card Ke Liye Account Details
इसमें आप जिस भी SBI bank account के लिए यह कार्ड बनवा रहे है उससे रिलेटेड जानकारी जैसे – account holder name, account number, branch details, mobile number और email id . ये आपके पास होने चाहिए क्योंकि इन डिटेल्स को फॉर्म में भरना पड़ता है .
अगर आप अपने bank account के लिए यह ग्रीन रेमिट कार्ड बनवा रहे है तो आपके पास ये डिटेल्स होंगे . और अगर आप किसी और के sbi account का green card बनवाना चाहते है तो उनसे ये जानकारियाँ आप मांग लें .
जब आपके पास ये सारी जानकारी आ जाये तो आप इसके लिए तैयार हो जायेंगे . अब बस आपको आगे का प्रोसेस करना पड़ेगा .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Net Banking Online Registration / Activate Kaise Kare ?
- ATM Card Ka PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ?
SBI Green Remit Card Kaise Banwaye ? How To Apply SBI Green Remit Card
अब आपको ये सारी चीजें लेकर किसी भी SBI ब्रांच जिसमें ग्रीन चैनल काउंटर (GCC) या नकदी जमा मशीन (CMD) है वहाँ चले जाएँ . ब्रांच में जाकर वहाँ के employees को बोलें कि आपको green remit card बनवाना है .
जैसे ही आप उनको बोलेंगे तो वो आपको 1 SBI green remit card application form दे देंगे और बोलेंगे की इस फॉर्म को भरके ले आइये . चलिए अब हम आपको सबसे पहले इस फॉर्म को फिल उप कैसे करते है इसके बारे में बताते है इसके बाद आगे का प्रोसेस बताएँगे .
SBI Green Remit Card Application Form Fill Up
इस फॉर्म को भरना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें ज्यादा कुछ इनफार्मेशन आपको डालना ही नहीं है . इस SBI green card form को आप देखेंगे तो आपको इसमें 2 सेक्शन दिखाई देगा .
A- Particulars of the Remitter
B- Details of the Beneficiary
इस फॉर्म को भरते टाइम सबसे पहले अपना 1 passport size photo सबसे ऊपर राईट साइड में में चिपका दें . इसके बाद इसके ऊपर लेफ्ट साइड में आपको उस state bank of india branch का नाम लिखना है जिससे आप यह कार्ड बनवा रहे है.
A- Particulars of the Remitter
इस सेक्शन में आपको अपना डिटेल्स फिल उप करना है .
- सबसे पहले आप अपना पूरा नाम लिख दें .
- इसके बाद अपना जो भी address है उसको लिख दें .
- अपना Date Of Birth लिख दें .
- इसके नीचे अपना mobile number लिख दें .
- और लास्ट में अगर आपका कोई valid email id है तो उसको लिख दें .
यहाँ आपका पहला पार्ट fill up हो जायेगा . अब चलते है इसके दुसरे पार्ट की तरफ .
B- Details of the Beneficiary
इस सेक्शन में आपको उस bank account का डिटेल लिखना है जिसके लिए आप यह SBI Green Remit Card बनवा रहे है .
- पहले box में उनका name लिख दें जिनक यह sbi account है .
- अब उस sbi bank account का number पूरा लिख दें .
- इसके बाद यह बैंक अकाउंट जिस भी SBI branch में है उसके बारे में लिखना है .
- जिनका यह बैंक अकाउंट है उनका mobile number लिख दें .
- लास्ट में जिनका यह बैंक अकाउंट है उनका email id लिख दें .
यहाँ आपका दूसरा पार्ट भी भरना पूरा हो गया है . लेकिन अभी और भी चीजें फिल उप करना बाकी है . जैसे –
- इसके बाद आपको नीचे कुछ term and conditions लिखे हुए मिल जायेंगे . इनको आप पढ़ सकते है और इसी में एक जगह मिलेगा जिसमें लिखना है कि आप कौन सा Proof Of Identity इसके साथ जमा कर रहे है .
- अब आप इस SBI green remit card application form के नीचे आ जाना है . यहाँ आपको इसके लेफ्ट साइड में place और date लिख देना है .
- इसके राईट साइड में आपको अपना full signature करना है .
जैसे आप इतना details इस फॉर्म में लिखेंगे यह फॉर्म फिल उप कम्पलीट हो जायेगा .
SBI Green Card Application Form Fill Up Ke Baad Kya Kare ?
जब आपका यह फॉर्म पूरा भरना पूरा / fill up complete हो जायेगा तो इसके साथ आप अपना Identity Proof का photo copy को attach कर दें . आप इस Identity Proof को self attested करना बिलकुल न भूलें .
इस तरह से इन दोनों को अब branch में जमा कर दें . इसके बाद वहाँ के कर्मचारी एक SBI green card के ready kit को निकालकर आपके नाम पर registered कर देंगे . इसके बाद आपसे 1 जगह पर signature करवाकर आपका SBI green card दे दिया जायेगा .
अब आप अपने इस SBI green card को उपयोग करनें के लिए तैयार है . इसका उपयोग करके आप जो भी करना चाहते है वह काम आप तुरंत कर सकते है . इसके लिए आपको इंतिजार करनें की जरुरत नहीं है .
तो आपनें देखा कितनी आसानी से आप SBI green remit card बनवा सकते है . तो देर किस बात की है आप इस जानकारी का लाभ उठाइए और अपने लिए एक SBI green card बनवा लीजिये .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Registered Number Kho / Band Ho Jane Par New Mobile Number Register Kaise Kare ?
- SBI Pehla Kadam & Pehli Udaan Below 18 Ke Liye Bank Account Puri Jaankari
आप हमसे सभी Social Media में जुड़ सकते है, हमारा सभी जगहों पर अकाउंट “Explain Me Banking” के नाम से ही है. आप किसी भी Social Media में हमें search करके जुड़ सकते है और हमारे New Post की जानकारी Free में पते रह सकते है. धन्यवाद्
Leave a Reply