हरेक बैंक की ही तरह Central Bank Of India भी अपने कस्टमर्स को कम से कम 6 महीनों में 1 बार CBI ATM PIN change करनें की सलाह देता है . जैसा की हम सभी जानते है कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया हमारे देश का एक प्रतिष्ठित बैंक है और बहुत सारे लोगों का इस बैंक में अकाउंट है.
अगर आपका भी बैंक अकाउंट CBI bank में है तो आपको भी अपने CBI Debit Card PIN Change करते रहना चाहिए. अगर आपको यह पता नहीं है कि ATM PIN Change नहीं करने से क्या-क्या नुक्सान होता है तो आपको हमारा यह पोस्ट “ATM PIN Change क्यों करें ? इसके Reason & Benefits” को जरुर पढना चाहिए .
अब ऊपर बताये पोस्ट को पढनें के बाद आपको समझ में आ गया होगा की Debit Card PIN Change करना कितना जरुरी है . अगर आप नहीं जानते है कि आखिर Central Bank Of India CBI ATM PIN Change करते कैसे है तो आप बस इस पोस्ट को आगे पढ़िए . हम इस पोस्ट में आपको इसी टॉपिक पर जानकरी देने जा रहे है .
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM Card Expired Hone Ke Baad New Card Kaise Milega ?
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Aasaan Tarike
Central Bank Of India CBI ATM PIN Change / Debit Card PIN Change Kaise Kare ?
दोस्तों CBI debit card PIN change करना बहुत ही आसान काम है . इसके लिए आप बस नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें.
- इसके लिए आप अपने Central Bank Of India debit card को लेकर किसी भी CBI ATM में चले जाएँ .
- वहाँ जाने के बाद आप अपने ATM card को वहाँ के ATM machine में “Insert” कर दीजिये .
- इसके बाद आपको language चुनने के लिए बोला जायेगा . Screen में दिखाए गए languages में से अपने पसंद का भाषा को select कर लें .
- अगले स्क्रीन में आपको 3 options दिखाए जायेंगे . इनमें से आप “ENTER PIN” को सेलेक्ट कर लें .
- अब आपको आपका ATM PIN enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आपका अभी का जो भी CBI ATM PIN है उसको enter कर दें.
- आगे आपको banking से रिलेटेड बहुत सारे options दिकाए जायेंगे . इनमें से आप “Pin Change” के आप्शन को सेलेक्ट कर लें .
- अभी अगले screen में आपको आपका New PIN enter करनें को बोला जायेगा . यहाँ आप आगे के दिनों के लिए जो भी ATM / debit card PIN बनाना चाहते है उस 4 digit के PIN को enter कर दें .
- जैसे ही आप new PIN enter करेंगे तुरंत आपको New PIN Re-Enter करने को बोला जायेगा . अब आपने पिछले स्टेप में जो New PIN डाला था उसे ही दुबारा से यहाँ enter कर दें.
- जैसे ही आप अपने New PIN को 2 बार enter कर देंगे उस screen में “You have successfully changed your PIN” लिखा हुआ आ जायेगा .
बस इतना ही process करना है और आप अपने CBI ATM PIN change / Debit card PIN change कर लेंगे . साथ ही इसके बाद आपनें जो भी new PIN अभी बनाया है उसका इस्तेमाल करके अपने CBI card का उपयोग कहीं भी कर सकते है .
देखा आपनें कितना आसान सा प्रोसेस है अब आप अपनें Central Bank Of India CBI ATM PIN change करनें के लिए पूरी तरह से तैयार है . तो अब इस जानकरी का लाभ उठाइए और अपने एटीएम पिन को समय-समय पर चेंज करते रहें .
Inhe Bhi Jaane :-
- CBI ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare ?
- Galat PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
अगर आपके नजर में और कोई भी ब्यक्ति है जो बैंकिंग में नया है उसको इस पोस्ट को जरुर से SHARE करें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में इसको Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply