दोस्तों, अभी के भाग दौड़ वाले जिंदगी में किसी भी चीज का भूल जाना आम बात है . अक्सर हम किसी न किसी चीज को भूल जाते है और उसका खामियाजा हमें उठाना पड़ता है . इसी तरह से हम कभी न कभी अपने ATM Ka PIN Bhul जाते है .
अपने ATM Ka PIN Bhul जाने के बाद जाहिर सी बात है कि हम उस ATM Card का तबतक उपयोग नहीं कर सकते है जबतक उसके लिए एक New PIN सेट न कर लें . और अगर आपके पास एक ही ATM है तो आपके लिए बहुत बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हो सकती है .
अगर आप भी इस तरह के किसी situation में है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये . इस post में हम आपको इसी टॉपिक ” ATM Ka PIN Bhul जाने पर इसे Forgot / New PIN Set कैसे करें ? How to Forgot / Reset ATM PIN in Hindi ?” पर डिटेल से जानकारी देने जा रहे है .
दोस्तों पहले के time में इस तरह के situation में केवल एक ही option रहता था लेकिन अब हमारे पास एक से ज्यादा options मौजूद है . अगर आप कभी भी अपने ATM Ka PIN Bhul जाये तो इसके लिए new PIN 2 तरीको से सेट कर सकते है.
- Bank Se New PIN Mangwakar
- ATM Green PIN Ka Use Karke.
चलिए अब बारी बारी से इनके बारे में जानते है कि इनमें हमें क्या करना पड़ता है .
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM Card Expired Ho Gaya / Expire Hone Wala Hai . New ATM Card Kaise Milega ?
- BSBD Bank Account Ke Features, Benefits, Charges Ki Detail jaankari.
ATM Ka PIN Bhul Jane Par Bank Se New PIN Mangwana
ये method बहुत पुराना है लेकिन अभी भी इससे new PIN मंगवाया जा सकता है . इसमें जब भी आप अपने ATM Ka PIN Bhul जाते है तो अपने बैंक के ब्रांच में जाना रहता है . बैंक के ब्रांच में जाकर अपना प्रॉब्लम बताने से वहाँ के employees आपको new ATM PIN का एक फॉर्म दे देते है . आपको इस फॉर्म को fill up करके जमा कर देना है .
कभी कभी यह फॉर्म नहीं रहने पर बोला जाता है की आप एक एप्लीकेशन लिखकर जमा कर दीजिये . इस कंडीशन में आप bank manager के name पर एक एप्लीकेशन लिखे जिसमे अपना प्रॉब्लम लिखकर उसे बैंक में जमा कर दें .
आप जब Form fill up करके या application लिखकर जमा कर देंगे तो वहाँ के employees आपके ATM card के लिए new PIN का request कर देंगे. इसके थोड़े दिनों के बाद आपका new PIN by Post आ जायेगा . इस New ATM PIN का use करके अब आप अपने ATM card का उपयोग कर सकते है .
इस method में आपको कितने दिन बाद new PIN मिलेगा इसकी कोई guarantee नहीं होती है . साथ ही इसके लिए आपको कई जगहों पर जाना पड़ता है जिससे परेसानी भी होती है .
इन्ही सभी प्रॉब्लम को देखकर बैंकों ने एक new process बनाया है जिसमें आपको इस तरह की कोई दीक्कत नहीं होगी . साथ ही इससे आप तुरंत अपने ATM के लिए new PIN बनाकर उसे उपयोग करना स्टार्ट कर सकते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- Galat ATM PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- SBI Registered Mobile Number Kho, Band Ho Jane Par New Number Registered Kaise Kare ?
ATM Ka PIN Bhul Jane Par Green PIN Se New PIN Banana
इस नए तरीके को अभी लगभग सभी बैंकों ने अपना लिया है . इस तरीके को ATM Green PIN generation and activation बोला जाता है . इसमें आपको कहीं भी जाने की कोई जरुरत नहीं है बस आपके पास आपके bank account से रिलेटेड कुछ इनफार्मेशन होना चाहिए .
इसमें आपको पहले अपने ATM card के लिए एक Green PIN Generate करना पड़ता है . जब आप इस green PIN को generate कर लेंगे तब इसकी सहायता से आप अपने उस ATM के लिए new PIN set कर सकते है . यह Green PIN generate करना बहुत ही आसान होता है . साथ ही चुकी यह green PIN तुरंत generate होकर हमारे registered mobile number में आ जाता है इसलिए आपको कही भी जाने की भी जरुरत नहीं पड़ती है .
ATM Green PIN Ke Benefits.
इसके बहुत सारे benefits भी है . जैसे –
- इससे आप तुरंत अपने लिए new PIN बना सकते है यानी इसके लिए अब आपको इंतिजार नहीं करना पड़ता है .
- चुकी इसे आप कही से भी generate कर सकते है, इसलिए आपको कहीं भटकने की कोई जरुरत नहीं है .
- यह Green PIN किसी के हाथो से होकर नहीं बल्कि एक आटोमेटिक पिन जनरेशन सिस्टम के द्वारा आता है इसलिए यह सेफ है .
- चुकी यह एक OTP है इसलिए इसका use केवल 1 बार ही किया जा सकता है, इससे इसके hack होने का खतरा कम हो जाता है .
अब आप सोच रहे होंगे की सभी जानकारी आपने दे दिया लेकिन इस Green PIN को Generate करने का तरीका तो आपने बताया ही नहीं .
चुकी इस सिस्टम को हरेक बैंक ने अपने तरह से बनाया है इसलिए हरेक बैंक का Green PIN Generation और Activation का तरिका अलग-अलग है . इन सभी तरीको के बारे में एक पोस्ट में बताना पॉसिबल नहीं है . हमने लगभग हरेक bank के Green PIN Generation और Activation के process के बारे में अलग-अलग डिटेल में पोस्ट लिख रखा है . इनमें से कुछ के लिंक मैं नीचे दे रहा हूँ .
- BOI ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- PNB ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- OBC ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
अगर आपका bank ऊपर के लिंक में सामिल नहीं है तो ऊपर एक search option मिलेगा उसमे search करके अपने bank से जुडी जानकारी ले सकते है . साथ ही हमने लगभग हरेक बैंकों के process के बारे में video tutorial भी बनाया है जिसको आप हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” में जाकर देख सकते है .
तो आपने देखा की अब ATM Ka PIN Bhul जाने पर इसे Forgot / New PIN Set करना कितना आसान हो गया है . मुझे उम्मीद है कि आपके लिए यह post बहुत ही मददगार साबित हुआ होगा और आपको अपने प्रॉब्लम का सलूशन मिल गया होगा .
आपको यह पोस्ट कैसा लगा इसके बारे में और अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी .
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply