नमस्कार दोस्तों , क्या आप बैंक ऑफ इंडिया का खाता धारक है और आप चेक बुक से पेमेंट करना पसंद करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि आप अपने BOI Cheque Book Apply किस तरह से कर सकते हैं और बैंक ऑफ इंडिया आपने खाता धारक को BOI Cheque Book Apply करने के लिए कौन-कौन से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके उपलब्ध करवाती है।
दोस्तों हर व्यक्ति हर समय पैसे लेकर नहीं चलता परंतु पैसों की जरूरत कभी भी और कहीं भी पड़ सकती है। ऐसे में लोग चेक बुक का इस्तेमाल करते हैं दूसरे शब्दों में कहें तो किसी व्यक्ति को अचानक पैसे देने की जरूरत पड़ जाए और आपके पॉकेट में उतना पैसा ना हो तो आप उसे चेक दे सकते हैं। उसमें बस आपको रकम जितना पैसा उसे देना है उसे लिखना रहता है और सिग्नेचर करना रहता है। वह व्यक्ति बैंक जाकर चेक से रकम प्राप्त कर सकता है।
BOI Cheque Book Apply कैसे करें ? जाने सारें Online & Offline तरीके
दोस्तों अगर आप अपना Bank Of India Cheque Book Apply करना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके उपलब्ध करवाती है जिससे कि कस्टमर अपने सुविधा अनुसार इस काम को बड़े ही आसानी से कर पाए। तो चलिए सबसे पहले हम ऑफलाइन तरीकों को जानते हैं उसके बाद हम ऑनलाइन तरीकों की ओर बढ़ेंगे साथ ही एक-एक को हम डिटेल में जानेंगे ।
इन्हें भी जाने
- BOI ATM Card Activation के 4 सबसे आसान Online & Offline तरीकें
- BOI ATM Pin Generation Online Process कैसे करें ? Through Mobile
- BOI Net Banking Form PDF Download (Bank Of India Internet Banking Form Pdf)
- BOI ATM PIN Online Ghar Baithe Forgot / Reset Kaise Kare ? Jab ATM PIN Bhul Jaye
BOI Offline Cheque Book Apply कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं या आपका बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तभी आपको इस मेथड से अपने बैंक ऑफ इंडिया के लिए चेक बुक का अप्लाई करना पड़ेगा क्योंकि अगर आप नेट बैंकिंग का यूजर है तो आप अपने घर बैठे ही इस काम को बड़े ही आसानी से कर सकते थे। दोस्तों इस मेथड के लिए आपको अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट करना पड़ता है। अतः जब आप अपने ब्रांच में विजिट कर फॉलो कीजिए , आपका काम होते चला जाएगा।
- बैंक में पहुंचकर वहां के एंप्लॉय से BOI Cheque Book Apply Form मांगे , अगर बैंक के पास यह फार्म उपलब्ध होगी तो वह आपको दे देंगे परंतु अगर यह फॉर्म वहां उपलब्ध नहीं है तो आपको एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ सकती है।
- जब आपको बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक अप्लाई फॉर्म मिल जाए तो उसे अच्छी तरह से फिल अप कर ले और उसे जांच में सबमिट करें । इस फॉर्म को फिल अप करना बहुत ही आसान है , इसमें बस अपने बैंक से रिलेटेड कुछ डिटेल भरनी रहती है।
- जब आप इस फॉर्म को ब्रांच में सबमिट कर देंगे तो 2 से 3 हफ्ते के अंदर आप का दिया हुआ एड्रेस में चेक बुक प्राप्त हो जाएगा।
BOI Cheque Book Apply Through Application
दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया अगर बैंक के पास चेक बुक अप्लाई फॉर्म उपलब्ध नहीं है तो BOI Cheque Book Apply Application लिखने की जरूरत पड़ती है जिसमें आपको यह बताना रहता है कि मुझे चेक बुक की जरूरत है परंतु अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि एप्लीकेशन कैसे लिखना है तो आप बिल्कुल भी उदास ना हो मैं अब आपको बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक अप्लाई एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं जिसे देखकर आप अपने लिए चेक बुक का अप्लाई बड़ी ही आसानी से एप्लीकेशन के द्वारा करवा पाएंगे।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा का नाम
विषय :- Cheque Book Apply करने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम …… (आपका नाम लिखे) …… है| मेरा खाता संख्या 4231****1324 (आपका बैंक ऑफ़ इंडिया खाता संख्या ), कस्टमर आई. डी. 13248765 (आपका कस्टमर आई. डी. लिखे), आपके शाखा …… में है | सर मुझे इस बचत खाते में लेनदेन करने में काफी परेशानी होती हैं इसलिए मुझे चेक बुक की जरुरत हैं |
अतः श्रीमन से अनुरोध है कि मेरे इस बैंक खाते में चेक बुक इशू करने की कृपा करें | इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
मोबाइल नंबर :-
BOI Cheque Book Apply Online कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप घर बैठे या बिना बैंक गए ऑनलाइन तरीकों से अपना बैंक ऑफ इंडिया Cheque Book Apply करना चाहते हैं तो इसके लिए जितने भी प्रोसेस बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर को उपलब्ध करवाती है उन सभी को मैं एक साथ सबसे पहले बता देता हूं , उसके बाद एक – एक को हम डिटेल में समझेंगे।
- BOI Cheque Book Apply Through SMS
- BOI Cheque Book Apply कैसे करें ? Through Customer Care
- Bank Of India Cheque Book Apply Through Net Banking कैसे करें ?
- BOI Cheque Book Apply कैसे करें ? ATM Machine से
BOI Cheque Book Apply Through SMS
दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है अथवा लिंक है तो आप बिल्कुल भी टेंशन ना लें। आप अपना चेक बुक घर बैठे ही बड़ी ही आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं और उसका उपयोग करना भी स्टार्ट कर सकते हैं , इसके लिए बस आप 09212304242 नंबर पर CHBS><ACCOUNTNUMBER>ADR एसएमएस करें और आपका चेक बुक आपके दिए हुए एड्रेस में भेज दी जाती हैं।
BOI Cheque Book Apply कैसे करें ? Through Customer Care
दोस्तों आप अपने बैंक ऑफ इंडिया का चेक बुक कस्टमर केयर में कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको 1800220229/18001031906/02240919191 नंबर पर कॉल करना पड़ेगा , परंतु इसके लिए खाते का एटीएम कार्ड/ एटीएम पिन की जरूरत पड़ेगी।
इन्हें भी जाने
- BOI Address Change Application Letter In Hindi And English
- BOI Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English
- BOI Account Transfer Application Letter In Hindi And English Writing Format
- BOI ATM PIN Online Change Kaise Kare ? BOI ATM PIN Change Online In Hindi
Bank Of India Cheque Book Apply Through Net Banking कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप अपना चेक बुक घर बैठे नेट बैंकिंग के द्वारा BOI Cheque Book Request करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उसमें लॉगिन कर ले और मेरे द्वारा नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें।
- जब आप नेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेंगे तो “रिक्वेस्ट और इंक्वायरी” ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद “चेक बुक सर्विस” आपको दिखेगा और उसमें क्लिक करें।
- जब आप इतना कर लेंगे तो “चेक बुक रिक्वेस्ट” पर क्लिक करें और अपना एड्रेस डालें जिस एड्रेस पर आप उसे कलेक्ट करना चाहते हैं।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा उसे वहां पर इंटर कर दें।
- इस कंडीशन में भी 2 हफ्ते के अंदर आपका चेक बुक यह भी एड्रेस में भेज दिया जाता है।
BOI Cheque Book Apply कैसे करें ? ATM Machine से
दोस्तों अगर आपको ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने लिए BOI Cheque Book Apply नहीं कर पाते हैं तो आप एटीएम मशीन के द्वारा भी अपने लिए चेक बुक का अप्लाई कर सकते हैं। अतः इसके लिए नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप किसी भी बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन में चले जाएं और अपना कार्ड इंसर्ट करें।
- अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करें और पिन इंटर करें उसके बाद सर्विस के ऑप्शन पर जाएं।
- जब आप इतना सब कुछ कर लेंगे तो आपके सामने चेक बुक रिक्वेस्ट का ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक करें।
- आप अपना चेक बुक कितने पेज का लेना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और अपना अकाउंट टाइप को भी सेलेक्ट करें।
- दोस्तों जब आप इतना कर लेंगे तो आपके अकाउंट से चेक बुक का चार्ज काट लिया जाएगा और 1 से 2 हफ्ते के अंदर आपके दिए हुए एड्रेस में भेज दिया जाएगा।
दोस्तों हमें आशा है कि मेरे द्वारा बताए गए बैंक ऑफ इंडिया के चेक बुक अप्लाई का प्रोसेस समझ में आया होगा और आप अपने लिए बड़ी ही आसानी से चेक बुक का अप्लाई कर भी पाएंगे।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply