दोस्तों आपका फिर से स्वागत है Explain Me Banking में जहां हम आपके “Banking & Finance” को आसान बनाते हैं। क्या आप अपना ubi net banking registration करना चाहते हैं ??? ताकि आप भी अपना बैंकिंग का सारा काम घर बैठे ऑनलाइन कर सके ???
इसके लिए बस इस पोस्ट को आप को ध्यान से पढ़ना है। अगले कुछ मिनट में ये काम करना आप सीख जाएंगे, ये हमारा गारंटी है ।
UBI Internet Banking Online Registration Process.
इसके लिए ubi ने अपने कस्टमर्स को दो तरह का प्रोसेस प्रोवाइड करती है। इन दोनों में से किसी एक तरीके को आप फॉलो कर सकते हैं।
i. UBI Net Banking Online Registration Using Debit Card
इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपके पास ubi debit card के डिटेल्स का होना जरूरी होता है। इस प्रोसेस से ubi net banking activation के लिए हमने अलग से एक पोस्ट लिख रखा है। अगर आपके पास अपना कार्ड है तो नीचे के लिंक में जाकर इस प्रोसेस के बारे में पढ़ सकते हैं।
“Union Bank Of India Net Banking Registration & Activation By Debit Card”
ii. Ubi Internet Banking Registration Without Debit Card
इस प्रोसेस के लिए आपके पास डेबिट कार्ड का होना जरूरी नहीं है। यह प्रोसेस वह लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास ubi atm card नहीं है साथ ही इस प्रोसेस को वह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास अपना कार्ड है
यानी कि इस प्रोसेस को सभी लोग फॉलो कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम इसी प्रोसेस के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं।
Union Bank Of India Net Banking Registration के लिए जरूरी इंफॉर्मेशन
पहले आप कुछ इंफॉर्मेशन को जमा कर लीजिए जिनकी जरूरत प्रोसेस के बीच में आपको पड़ेगी ताकि बीच में किसी तरह की दिक्कत ना हो।
- आपका बैंक अकाउंट नंबर
- अपना डेट ऑफ बर्थ
- रिसेंटली किया हुआ एक ट्रांजैक्शन अकाउंट एवं उसका टाइप
- आपका बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर
आशा है कि इनको आपने जमा कर लिया है और अब आप पूरी तरह से तैयार हैं।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Bank IFSC Code Kaise Pata / Check Kare? सिर्फ 1 मिनट में
UBI Net Banking Registration Online Without Debit Card.
यह प्रोसेस बहुत ही आसान है बस नीचे के स्टेप्स को आप अच्छे से फॉलो कीजिए
STEP 1
सबसे पहले आप अपने डिवाइस ( मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर) जो भी हो, उसके ब्राउज़र में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in में चले जाएं।
इसके होम पेज के राइट साइड में कुछ ऑप्शन आपको दिखाई देंगे इनमें से “Online Banking” में जाएं। अभी कुछ और ऑप्शन स्क्रीन में खुल जाएंगे इनमें से “Union Bank Net Banking” पर क्लिक करें।
STEP 2
एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा इस पेज के “Retail User Login” पर क्लिक कर देना है।
तुरंत एक नया पेज सामने आ जाएगा। इसमें कुछ इंफॉर्मेशन लिखा हुआ रहेगा। प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए “Continue to login” पर क्लिक करें।
STEP 3
अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग का लॉगइन वाला पेज खुल जाएगा। चुकी हमें अभी नेट बैंकिंग रजिस्टर करना है इसलिए “New User” पर क्लिक करना है।
STEP 4
अभी आपको पूछा जाएगा कि इस प्रोसेस को आप किस तरह से पूरा करना चाहते हैं। नीचे दो ऑप्शन रहेंगे-
i. Online self user criation – retail user having debit card
ii. Online self user criation- (View facility only) – retail user without debit card.
हम यहां बिना डेबिट कार्ड के प्रोसेस को पूरा करेंगे इसलिए दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करके इस पेज के “Continue” बटन में क्लिक कर देना है।
UBI Net Banking Registration Without Debit Card STEP 5
अभी जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमें कुछ डिटेल्स आपको भरने पड़ेंगे।
i. सबसे पहले अपना “UBI Account Number” इंटर कर दे।
ii. अपना “Date Of Birth” भर दे।
iii. अपना लास्ट 5 ट्रांजैक्शन अकाउंट में से किसी एक “Transaction Amount” को इंटर कर दे।
iv. इसके बाद वह ट्रांजैक्शन किस टाइप का था यानी “Credit या Debit ” उसको सेलेक्ट करें।
v. इनके नीचे एक सवाल रहेगा उसका जो भी जवाब होगा उसको “Verification Code” वाले बॉक्स में लिख दे।
vi. लास्ट में टर्म एवं कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए [] I Understand ….. वाले बॉक्स में टिक कर दे।
सारे डिटेल्स को एक बार चेक करके “Continue” पर क्लिक करें।
STEP 6
इतना प्रोसेस करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा इसमें एक otp लिखा हुआ रहेगा। इस otp को इसके बॉक्स में इंटर कर दे फिर “Continue” को क्लिक करें।
STEP 7
अगले पेज में आपके नेट बैंकिंग का यूजर आई.डी. लिखा हुआ मिल जाएगा। इस यूजर आई.डी. को आप लिखकर रख ले।
इसके नीचे पासवर्ड बनाने के लिए बोला जाएगा। आप अपने लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड बना लीजिए।
- अपने पासवर्ड को “Password” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
- इसी पासवर्ड को दोबारा से “Retype Password” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
अब “Continue” पर क्लिक करें।
यहां आपका union bank of india net banking registration online process कंप्लीट हो जाएगा और एक पेज खुलेगा जिसमें successfully वाला मैसेज लिखा रहेगा।
लेकिन अभी आपको एक्टिवेशन प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा तबही आप अपने इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते हैं।
UBI Net Banking Activation Process
कुछ और जानकारी
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
- Wrong PIN Se Blocked UBI ATM Card Unblock / Restart Kaise Kare ?
जिस तरह से रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आसान था उसी तरह से इसका एक्टिवेशन का प्रोसेस भी बहुत आसान है।
स्टेप 1
successfully वाले पेज में आपको एक “Go To Login” वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके लॉगइन वाले पेज में पहुंच जाएं। या फिर
खुद से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग के लॉगइन वाले पेज में चले जाएं। इसके बाद –
- अपना “User Id” इसके बॉक्स में लिख दे।
- verification के लिए जो सवाल लिखा हुआ है उसका जवाब बॉक्स में इंटर कर दे।
- अब “Login” पर क्लिक करें।
स्टेप 2
अभी आपके सामने “Tearm & Condition” वाला पेज खुल जाएगा। इनको आप पढ़ सकते हैं और जब प्रोसेस को आगे बढ़ाना हो तब इस पेज के सबसे नीचे मौजूद “Agree” बटन को क्लिक कर दें।
अगले दो स्टेप्स ” सिक्योरिटी स्टेप्स” होने वाले हैं इसलिए इनमें आप जो भी डिटेल इंटर करेंगे उनको या तो याद कर ले या कहीं पर लिख कर रख ले।
स्टेप 3
नेक्स्ट पेज में सबसे ऊपर एक “Enter Phreas” वाला बॉक्स मिलेगा इसमें कोई भी “वर्ड” या “फरेज” लिख दे जो आपको याद रह सके।
इसके नीचे में कुछ इमेज रहेंगे इनमें से किसी एक इमेज को सेलेक्ट कर ले।
लास्ट में “Set” पर क्लिक करें।
UBI Net Banking Activation Process स्टेप 4
अभी एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको “Pick a Question” में कोई एक सवाल को सेलेक्ट करना है और उस सवाल का सही जवाब जो भी हो सकता है आपके अनुसार उसको “Answer” वाले बॉक्स में लिख देना है।
इस तरह से 3 सवाल सेलेक्ट करने हैं और सभी के जवाब लिखना है।
फिर लास्ट में “Set” बटन को प्रेस कर देना है।
स्टेप 5
हुरररर रे आपने इसके एक्टिवेशन के प्रोसेस को भी सफलतापूर्वक पार कर लिया है इसलिए “Challange Question Updated Successfully” लिखा हुआ आ जाएगा। साथ ही एक पॉप अप मैसेज भी आएगा इसके “OK” पर क्लिक कर दे।
स्टेप 6
अभी आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें “Pending Action” लिखा हुआ रहेगा। इसका मतलब यह है कि अभी आपका नेट बैंकिंग पेंडिंग में रखा गया है। कोमनली यह 2 वर्किंग डेज तक पेंडिंग में रहता है इसके बाद एक्टिवेट कर दिया जाता है। आपको 2 दिन के बाद चेक करना पड़ेगा और एक्टिवेट हो जाने के बाद उपयोग करना स्टार्ट कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- UBI ATM Card Activation के 4 सबसे आसान Online & Offline तरीकें
- UBI Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English.
- Union Bank Of India Net Banking Form PDF Download ( UBI Internet Banking Form Pdf)
हमें उम्मीद है कि आपको union bank of india net banking registration & activation का प्रोसेस सीख गए होंगे और बड़ी ही आसानी से अपना नेट बैंकिंग रजिस्टर करके एक्टिवेट कर लेंगे।
अगर आपको इस पोस्ट से मदद मिली है तो इस पोस्ट को “SHARE” कर सकते हैं। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply