हेलो दोस्तों , आप सभी को पता ही होगा कि पहले के समय में बैंक से रिलेटेड कोई भी काम के लिए हमें उस बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट करना ही पड़ता था लेकिन अब धीरे-धीरे सारा काम ऑनलाइन हो रहा है इसलिए कोई भी कस्टमर किसी भी समस्या के लिए सबसे पहले ऑनलाइन तरीकों को जानना चाहते हैं ताकि वह घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने काम को कंप्लीट कर सके। अतः हम इस पोस्ट में जानेंगे की UCO Bank ATM Pin Online Generate & Activate के कौन-कौन से ऑनलाइन तरीके अपने कस्टमर को प्रोवाइड करवाते हैं।
दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर कुछ ऐसे समस्या का समाधान भी पा सकते हैं जो मैं नीचे बता रहा हूं।
- अगर आपका यूको बैंक मैं खाता है और अभी अभी एटीएम कार्ड आया है तो आप यूको एटीएम पिन एक्टिवेशन एंड जनरेशन का प्रोसेस सीखेंगे।
- अगर आप यूको बैंक एटीएम पिन रिसेट करना चाहते हैं क्योंकि आप पिन भूल गए हैं तो आप यह भी इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर UCO Bank Generate Process जान सकते हैं।
- अगर आपका कार्ड रॉन्ग पासवर्ड डालने की वजह से 24 आवर के लिए ब्लॉक हो गया है तो आप 24 आवर के बाद नया पिन बनाकर उस कार्ड का यूज कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- UCO Bank ATM PIN Forgot / Reset Kaise Kare? UCO Bank Debit Card PIN Recovery Process
- UCO Bank Balance Check / Enquiry Sirf 1 Missed Call Ya SMS Se Kaise Kare ?
UCO Bank ATM Pin Generate & Activate Process कैसे करें ?
जिस तरह कुछ बैंक एटीएम पिन जेनरेशन एंड एक्टिवेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की प्रोसेस अपने कस्टमर को प्रोवाइड करवाते हैं उसी तरह यूको बैंक भी एटीएम पिन जनरेशन के लिए दो प्रोसेस अवेलेबल करवाती है।
- UCO Bank ATM Pin Generate offline through ATM Machin
- UCO Bank ATM Pin Generate Online
परंतु इस पोस्ट में हम केवल ऑनलाइन तरीकों को जानेंगे। अगर आप एटीएम पिन जेनरेशन थ्रू एटीएम मशीन का ऑफलाइन तरीका जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UCO Bank ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ? Puri Jaankari
UCO Bank ATM Pin Online Generate & Activate करने का कम्प्लीट प्रोसेस
अगर आपके पास यूको बैंक अकाउंट है और आप घर बैठे ऑनलाइन अपना एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं तो यह तभी संभव है जब यूको मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का यूज करते हो क्योंकि बैंक अपने कस्टमर को ग्रीन पिन जेनरेशन का एकमात्र तरीका उपलब्ध करवाती है तो आइए अब हम स्टेप बाय स्टेप एटीएम पिन एक्टिवेशन प्रोसेस को जानते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल बैंकिंग एप में लॉगिन करें लॉगिन हो जाने के बाद ग्रीन पिन जेनरेशन पर क्लिक करें एवं अपने खाता संख्या को डालें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर सक्रिय डेबिट कार्ड को दिखाएगा उस कार्ड से संबंधित डिटेल्स को भरें जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट इत्यादि।
- जैसे ही आप डेबिट कार्ड से रिलेटेड डीटेल्स भर देंगे आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा।
- वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप उस 4 डिजिट के पिन को चुने जिससे आपको उपयोग करना हो और कंफर्म पर क्लिक करें इसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर सक्सेसफुली ग्रीन पिन जेनरेशन का मेसेज भेज दिया जाएगा।बस हो गया आपका यूको बैंक पिन जेनरेशन।
अब आइए हम उन प्रश्नों और उसके उत्तर को जानते हैं जो हमें अक्सर कमेंट में पूछे जाते हैं क्योंकि हो सकता है आपके मन में भी यह प्रश्न उत्पन्न हो रहे हो अतः इसे पढ़कर आप यूको एटीएम पिन जनरेशन के लिए अवेलेबल प्रोसेस को जान सकते हैं और अपने समय को बेवजह बर्बाद होने से बचा सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- UCO Bank ATM Card Apply Online / Debit Card Online Apply Complete Process
- UCO Bank Mobile Number Change Form PDF Download (Registration Form Download)
- UCO Bank ATM Card Application Form Pdf Download
- UCO Bank Address Change Application Letter In Hindi & English Format
UCO Bank ATM Pin Generate By SMS कैसे करें ?
कुछ बैंक एटीएम पिन जेनरेशन एंड एक्टिवेशन के लिए एसएमएस का प्रोसेस अवेलेबल करवाती है परंतु अगर आपका खाता यूको बैंक में है और आप भी एसएमएस के थ्रू अपना एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं तो यह केवल समय की बर्बादी होगी क्योंकि यूको बैंक अभी तक इस तरह की कोई भी प्रोसेस नहीं लेकर आई है अगर भविष्य में यह सुविधा यूको बैंक उपलब्ध करवाती है तो हम इसके बारे में आपको डिटेल्स में जरूर बताएंगे इसके लिए आप हमें हमारे यूटूब चैनल Explain Me Banking को फॉलो कर सकते हैं।
UCO Bank ATM Pin Online Generate By NET Banking कैसे करें ?
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम पिन जनरेशन एंड एक्टिवेशन करना चाहते हैं तो काफी सेंड होते हुए यह बताना पड़ रहा है कि इस काम के लिए यूको बैंक कि कोई प्रोसेस अवेलेबल अभी नहीं करवा रही है।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
अतः इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद यह निष्कर्ष निकलता है कि आप अगर अपना ग्रीन पिन जेनरेशन करना चाहते हैं तो आपके पास केवल दो ही तरीका है पहला ऑनलाइन थ्रू एटीएम मशीन और दूसरा ऑफलाइन थ्रू मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन।
Leave a Reply