हेलो फ्रेंड्स , आपका स्वागत है ” एक्सप्लेन मी बैंकिंग ” में जहां पर हम आपके बैंकिंग को आसान बनाते हैं। दोस्तों अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर है और आपका न्यू एटीएम कार्ड आने वाला है या फिर आपने न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है अथवा आपका वह डेबिट कार्ड आ चुका है। इन सभी कंडीशन में आपको सबसे पहले इस UBI New ATM Card Activate करना पड़ेगा तभी आप उस एटीएम कार्ड का उपयोग करना स्टार्ट कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको UBI ATM Card Activate करने का 4 सबसे आसान तरीका आपको बताने वाले हैं , तो सबसे पहले आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और उन चारों प्रोसेस को जाने उसके बाद जो मेथड आपको सबसे आसान लगे उसका उपयोग करके आप अपने लिए न्यू कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
- Expired ATM Card Renew कैसे करें ? New Card कैसे मिलेगा ?
- Bank IFSC Code Kaise Pata / Check Kare? सिर्फ 1 मिनट में
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
UBI New ATM Card Activate कैसे करें ? 4 बेहतरीन तरीके
दोस्तों यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड को एक्टिवेट करने के प्रोसेस को हम सबसे पहले दो कैटेगरी में बाटेंगे। जिसके पहले कैटेगरी में वह लोग आएंगे जिसको अपने एटीएम कार्ड के साथ पिन भी मिला है और दूसरे कैटेगरी में वह लोग आएंगे जिसको केवल एटीएम कार्ड मिला है तो आइए इन दोनों ही कैटेगरी को हम डिटेल में जानते हैं।
दोस्तों अगर आपको डेबिट कार्ड के साथ उसका पिन भी मिला है तो आप उस एटीएम कार्ड और उसके साथ पिन को लेकर किसी भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन में चले जाएं और किसी भी तरह का एक ट्रांजैक्शन करें।
यह ट्रांजैक्शन किसी भी तरह का हो सकता है जैसे मनी विथ्द्रोव , पिन चेंज इत्यादि। जब आप यह ट्रांजैक्शन कर लेंगे तो आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा और आप उसे यूज़ करना शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों अब आते हैं दूसरे कैटेगरी के लोगों की ओर , जिसको एटीएम कार्ड तो मिला है पर उसके साथ उसका पिन नहीं मिला। परंतु आप बिल्कुल भी टेंशन ना लें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार्ड एक्टिवेशन के लिए एक दूसरा प्रोसेस भी बना कर रखा है जिसके द्वारा भी कस्टमर अपने एटीएम कार्ड को बड़ी आसानी से एक्टिवेट कर पाते हैं । दोस्तों इस प्रोसेस का नाम है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्रीन पिन जेनरेशन एंड एक्टिवेशन। इस प्रोसेस से आप बिना बैंक गए भी अपने लिए UBI New ATM Card Activate Online कर सकते हैं। दोस्तों आप अपने ग्रीन पिन को जनरेट 3 तरह से कर सकते हैं तो चलिए उन तीनों तरीकों को हम डिटेल में जानते हैं।
- UBI Green Pin Generation Through ATM Machine
- UBI Green Pin Generation Through IVRS
- Union Bank Of India Green Pin Generation Through Net Banking
UBI Green Pin Generation Through ATM Machine
दोस्तों अगर आप एटीएम मशीन के द्वारा ग्रीन पिन को जनरेट करके एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यूनियन बैंक के किसी भी एटीएम मशीन में चले जाएं और मेरे बताएं नीचे के स्टेप्स को फॉलो कीजिए , आपका काम बड़ी आसानी से कंप्लीट हो जाएगा।
- अपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में इंसर्ट करें ,जैसे ही आप उस कार्ड को स्वाइप करेंगे आपको चूज योर लैंग्वेज का स्क्रीन दिखाई देगा। आपको उसे सेलेक्ट नहीं करना है उसी के नीचे लिखें सेट एटीएम पिन ग्रीन पिन को क्लिक करें।
- इतना कर लेंगे तो आपके सामने एक नया स्क्रीन खुलकर आएगा जिसमें आपको ओटीपी जनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप ओटीपी जनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नया स्क्रीन में ओटीपी जनरेट सक्सेसफुली क्या मैसेज लिखा हुआ आएगा।
- अब कुछ ही देर में आपको यूबीआई की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 डिजिट का ओटीपी आएगा। यही ओटीपी वह पीन है जिसे आपने अभी-अभी जनरेट किया है। अब आपको इस 4 डिजिट ओटीपी को वैलिडेट करना पड़ेगा , जिसके बाद ही आप अपने लिए परमानेंट पीन बना पाएंगे।
- ओटीपी को वैलिडेट करने के लिए फिर से कार्ड स्वाइप करें और सेठ एटीएम पिन ग्रीन पिन को क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया स्क्रीन आएगा जिसमें आपको ओटीपी वैलिडेट को क्लिक करना है उसके पश्चात आपको उस चार अंको का ओटीपी को इंटर करना पड़ेगा।
- जैसे ही आप उस ओटीपी को इंटर करेंगे आपको नया पिन जिसे आप परमानेंट रखना चाहते हैं उसे इंटर करने के लिए कहा जाएगा।
- जैसे ही आप अपने उस परमानेंट पिन को दोबारा से इंटर करेंगे आपके सामने पिन चेंज कंप्लीट का मैसेज आएगा और हो गया आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट।
UBI Green Pin Generation Through IVRS
दोस्तों अगर आप आईवीआरएस के मदद से अपना एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 1800222244 अथवा 18002082244 पर कॉल करना पड़ेगा। परंतु ध्यान रहे आप वह कॉल यूनियन बैंक मैं रजिस्टर्ड नंबर से ही करें।
- अपना भाषा का चुनाव करें और आगे “इंफॉर्मेशन ऑन डेबिट कार्ड्स” उसके बाद “रजिस्टर फॉर एटीएम पिन” को चुने और आगे के प्रोसेस को फॉलो कीजिए।
- उसके बाद आपको खाता संख्या डालने के लिए बोला जाएगा उसे डालें और अपना जन्म तारीख को भी अंकित करें।
- अब आपको का डेबिट कार्ड नंबर और उसका एक्सपायरी डेट को भी मांगा जाएगा उससे इंटर करें।
- अतः जैसे ही आप इन प्रोसेस को फॉलो कीजिएगा आपका ग्रीन पिन ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाएगा और आप उस ग्रीन पिन ओटीपी का उपयोग करके अपना उस एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं उसके बाद आप किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- ग्रीन पिन ओटीपी को वैलिडेट करने के लिए आप फिर से कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करें और जेनरेटिंग ऑफ एटीएम पिन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब आपको उस ग्रीन पिन ओटीपी को मांगा जाएगा उसे इंटर करें और जैसे ही आप आगे के कुछ प्रोसेस को फॉलो कीजिएगा आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
Union Bank Of India Green Pin Generation Through Net Banking
दोस्तों नेट बैंकिंग से अपना एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप उसमें लॉगिन करें और सर्विस टैब पर क्लिक करें।
- अब आप रिसेट डेबिट कार्ड पिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जब आप इतना कर लेंगे तो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका यूज़ करके आप अपने लिए परमानेंट पिन बना सकते हैं और अपने उस डेबिट कार्ड का उपयोग कहीं भी और किसी भी जगह कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- UBI Net Banking registration , Activation Online Process Without Debit Card
- UBI ATM Card Activation के 4 सबसे आसान Online & Offline तरीकें
- UBI Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English
- ATM Card Expired Ho Gaya Ya Expire Hone Wala Hai New ATM Card Kaise Milega ?
दोस्तों हमें आशा है कि आपने इस पोस्ट को अंत तक बड़ी ही बारीकी से पढ़ा हैं और आप अपने लिए बड़े ही आसानी से इन चारों तरीकों में से किसी एक का उपयोग करके अपना एटीएम कार्ड को बड़ी ही सफलतापूर्वक एक्टिवेट करवा पाएंगे।
अतः इसी तरह के बैंकिंग से रिलेटेड इंफॉर्मेशन के लिए आप हमारे वेबसाइट एक्सप्लेन मी बैंकिंग को फॉलो कर सकते हैं ताकि आप अपने बैंकिंग को सरल और आसान बना सकें।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply