दोस्तों पूरी दुनिया जितनी तेजी से डिजिटल होती जा रही है अगर हम भी अपने आप को उसके हिसाब से अपग्रेड ना करें तो पीछे छूट जाएंगे। इसी कड़ी में बैंकिंग सेक्टर भी पूरी तरह से ऑनलाइन होती जा रही है और हमें भी अब ऑनलाइन बैंकिंग को जल्दी से सीख लेना चाहिए नहीं तो पीछे छूट जाएंगे। इस पोस्ट में हम आपको UBI Net Banking Registration & Activation का पूरा प्रोसेस डिटेल में बताने जा रहे हैं।
अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर अपना ubi net banking registration कर लेंगे तो आप भी ऑनलाइन घर बैठे बैंकिंग के सारे काम करना स्टार्ट कर सकते हैं।
UBI Internet Banking Online Registration के तरीके
दोस्तों आप यह काम दो तरह से कर सकते हैं।
i. UBI Internet Banking Registration By Debit Card :- इस तरीके से प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपके पास ubi ATM Card रहना चाहिए। इसी कार्ड के डिटेल्स का इस्तेमाल करके हम प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।
ii. Union Bank Of India Net Banking Online Registration Without Debit Card :- जिनके पास अपना ubi ATM Card नहीं रहता है वो इस प्रोसेस को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। इसमें कार्ड के डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ती है।
हम इस पोस्ट में पहला वाला प्रोसेस सिखाने वाले हैं। तो क्या आप इस प्रोसेस को सीखने के लिए एक्साइटिड है ?????
Union Bank Of India Net Banking Registration के लिए जरूरी इंफॉर्मेशन
प्रोसेस को जानने से पहले हम कुछ चीजे जमा कर लेते हैं जिनकी जरूरत हमें प्रोसेस को पूरा करने में पड़ेगी, ताकि बीच में किसी तरह के दिक्कत ना हो।
i. आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर
ii. UBI ATM Card / Debit Card के डिटेल्स
iii. आपका बैंक अकाउंट नंबर
iv. आपका Date of birth या PAN Number
तो क्या आपने इनको जमा कर लिया अपने पास ????? अगर हां तो आप बिल्कुल तैयार है।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
UBI Net Banking Registration Online Process In Hindi
इसका प्रोसेस बहुत आसान है बस आप नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करते जाइए।
स्टेप 1
आपके पास जो भी डिवाइस है ( जैसे :- मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर… etc) किसी के भी ब्राउज़र में चले जाएं। यहां यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट www.UnionBankOfIndia.co.in में चले जाएं।
इसके होम पेज के राइट साइड में कुछ ऑप्शन रहेंगे इनमें से “Online Banking” में क्लिक करें। परंतु कुछ और ऑप्शन स्क्रीन में आ जाएंगे इनमें से “Union Bank Net Banking” पर क्लिक करना है।
स्टेप 2
एक नया पेज स्क्रीन में खुल जाएगा इस पेज के “Retail User Login” पर क्लिक करें।
अगले पेज में कई तरह के इंफॉर्मेशन लिखे हुए आ जाएंगे। इस पेज के “Continue to login” पर क्लिक करें।
स्टेप 3
अभी आपके सामने union bank of india internet banking login वाला पेज खुल जाएगा। चुकी हमारा नेट बैंकिंग अभी रजिस्टर्ड नहीं है इसलिए इसमें हम लॉगइन नहीं कर सकते हैं।
अपना इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए इस पेज के “New User” पर क्लिक करें।
स्टेप 4
अगले पेज में आपको 2 ऑप्शन दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके इस प्रोसेस को आप पूरा कर सकते हैं।
चुकी हमारे पास डेबिट कार्ड है और उसका इस्तेमाल करेंगे इसलिए इस पेज के पहले ऑप्शन “Online Self User Criation … Retail User having Debit Card” को सेलेक्ट करके “Continue” बटन पर क्लिक करे |
स्टेप 5
अभी आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको कुछ डिटेल्स फिल अप करने पड़ेंगे।
i. सबसे पहले अपना यू.बी.आई. अकाउंट नंबर जो भी है उसको “Account Number” वाले बॉक्स में भर दे।
ii. इसके बाद अपना “Date of Birth” या “PAN Number” दोनों में से एक डिटेल्स इंटर कर दे।
iii. इसके बाद नीचे एक सवाल लिखा हुआ रहेगा उसका जवाब “Verification Code” वाले बॉक्स में भर दे।
iv. ये सारे डिटेल्स फिल अप हो जाने के बाद “Continue” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6
अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे।
i. इस पेज में अपना 16 digit ubi atm card के नंबर को “ATM Card Number” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
ii. इसी कार्ड का जो भी 4 डिजिट का पिन है उसको “ATM PIN” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
iii. अब अपने पिछले 5 ट्रांजैक्शन में से किसी एक ट्रांजैक्शन का डिटेल फिल अप करना है। सबसे पहले आपने जितने पैसे का ट्रांजैक्शन किया है उसको “Transaction Amount” वाले बॉक्स में फिल करें।
iv. इसके बाद वह ट्रांजैक्शन किस टाइप (Debit or Credit) का था उसको “Transaction Type” में सेलेक्ट कर लीजिए।
v. अब आपको सेलेक्ट करना है कि आप ubi net banking registration के बाद किस तरह का फैसिलिटी लेना चाहते हैं। हमारे अनुसार आप “View and Transaction” को सेलेक्ट कर लीजिए।
vi. इसके बाद “I Understand and agree…..” के बॉक्स को क्लिक कर लीजिए।
साडे डिटेल्स को एक बार चेक कर लीजिए, सही रहने पर “Continue” पर क्लिक करें।
स्टेप 7
अभी तुरंत आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में एक OTP लिखा रहेगा। यही OTP इस स्टेप में आपसे मांगा जाएगा।
जब आपको OTP मिल जाए तो उसको बॉक्स में इंटर करके “Continue” में क्लिक करें।
स्टेप 8
अभी एक नया स्क्रीन खुलेगा इसमें आपका UBI net banking user id दिखाया जाएगा। इसको आप लिखकर रख लीजिए।
इसे स्क्रीन में आपको Login Password और Transaction Password बनाने को बोला जाएगा। पहले आप दो पासवर्ड जो आपको याद रह सके उसको सोच लीजिए इसके बाद –
i. “Set Internet Login Password” के बॉक्स को ठीक कर लीजिए।
ii. आपने अपने लिए जो लॉगइन पासवर्ड बनाया है उसको “Signon Password” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
iii. इसी पासवर्ड को “Retype Signon Password” वाले बॉक्स में फिर से लिख दे।
iv. अब “set transaction Password” के बॉक्स को टिक कर दीजिए।
v. आपने जो ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाया है उसको “Transaction Password” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
vi. दोबारा से इसी पासवर्ड को “Retype Transaction Password” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
अब “Continue” में क्लिक करें।
स्टेप 9
यस यस यस यस यस मजा आ गया।
आपने अपने UBI internet banking registration का प्रोसेस पूरा कर लिया है इसलिए “Successfully” वाला मैसेज आ जाएगा।
लेकिन अभी आपको इस इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना बाकी है। तभी आप इसको यूज करना स्टार्ट कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Union Bank Of India Net Banking Form PDF Download ( UBI Internet Banking Form Pdf)
- UBI Account Transfer Application Letter In English & Hindi
UBI Internet Banking Activation Process
स्टेप 1
इसको एक्टिवेट करने के लिए इसी पेज के “Go To Login” पर क्लिक करें। या फिर खुद से ubi net banking login पेज पर आ जाएं।
i. यहां आपको जो यूज़र आई.डी. मिला था उसको “User Id” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
ii. वेरिफिकेशन के लिए जो सवाल दिए हुए हैं उसका जवाब बॉक्स में इंटर कर दे।
अब “Login” पर क्लिक करें।
स्टेप 2
आपके सामने कुछ tearm & Condition लिखे हुए आ जाएंगे। इनको आप पढ़ सकते हैं और प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए इस पेज के नीचे के “Agree” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3
अभी एक सिक्योरिटी वाला पेज खुल जाएगा। यहां आप जो भी डिटेल डालेंगे उनको कहीं पर लिखकर रख लीजिए ताकि बाद में दिक्कत ना हो।
i. अब “Enter Phreas” वाले बॉक्स में अपने मन से कोई भी एक वर्ड या फरेज लिख दीजिए।
ii. इसके नीचे आपको कुछ इमेज दिखाएं जाएंगे। इनमें से अपने पसंद का कोई एक इमेज सेलेक्ट कर लीजिए।
iii. अब “Update” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4
अभी स्क्रीन में कुछ “Rule & Regulation Of Internet Banking” लिखा हुआ आ जाएगा। इनको भी आप पढ़ सकते हैं और आगे बढ़ने के लिए “Agree” बटन पर क्लिक करें।
हुरररररर रे ……..
आपने union bank of india net banking registration & activation का पूरा प्रोसेस सक्सेसफुली पूरा कर लिया है। अभी आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं। चलिए लॉगिन करके देखते हैं कि क्या होता है।
UBI Net Banking Login Process.
अगर आप प्रोसेस को फॉलो कर रहे हैं तो खुद इसके इंटरनेट बैंकिंग वाले पेज में आ जाएंगे यहां से प्रोसेस को फॉलो करते हुए login पेज में चले आए।
या फिर खुद से आप इसके लॉगइन वाले पेज में आ जाए। इसके बाद –
i. अपना “User Id” इंटर करें।
ii. verification वाले question का answer को इसके बॉक्स में इंटर करें।
iii. अब “Login” पर क्लिक करें।
अभी आपके सामने dashdoard खुल जाएगा लेकिन लिखा रहेगा “Registration is under process kindly login after 2 working days” इसका मतलब है कि अभी 2 दिनों तक आप नेट बैंकिंग पेंडिंग में रखा गया है इसके बाद इसको एक्टिवेट कर दिया जाएगा। आपको दो दिन के बाद लॉगइन करके देखना है और एक्टिवेट होने पर आप अपने इंटरनेट बैंकिंग का मजा लेना स्टार्ट कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- UBI ATM Card Activation के 4 सबसे आसान Online & Offline तरीकें
- UBI ATM PIN Forgot / Reset Kaise Kare? UBI ATM PIN Generation Process
दोस्तों हमको पूरा विश्वास है की इस पोस्ट से आपको मदद मिला होगा और आप union bank of india net banking registration & activation का online प्रोसेस सीख गए होंगे। इसलिए अगर हो सके तो इस पोस्ट को “SHARE” जरूर करें।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply